Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: दीपावली मिलन कार्यक्रम मनाकर सामाजिक सदभाव का दिया संदेश

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर। सेक्युलर फ्रंट के द्वारा आयोजित परंपरागत (दीपावली मिलन) इस वर्ष भी बहुत धूमधाम से मनाया गया और कार्यक्रम को देश की एकता व अखण्डता को समर्पित करते हुए अपने वतन में अमन व शान्ति के लिये प्रार्थना की गई। एक रेस्टोरेंट में एक शाम सदभाव के दीयों के नामष् कार्यक्रम में सर्वसमाज के प्रतिष्ठित प्रबुद्ध नागरिक जनों का उमड़ा हुजूम।

सब ही ने मुक्त कंठ से की शानदार आयोजन की प्रशंसा और अतिथियों ने कार्यक्रम को आशीर्वाद देते हए सेक्युलर फ्रंट के पदाधिकारीयो को वकार्यक्रम को समय की आवश्यकता बताया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरु माहराज गोपाल दास जी,मौलाना अब्दुल कादिर, पण्डित सुशील शर्मा, काजी मोहम्मद अल्वी, शहर काजी तनवीर आलम,मौलाना बासित,सुखदर्शन बेदी गुरु सिंह सभा के अमरजीत सिडाना व बार संघ अध्यक्ष कली राम एड० सचिव अरुण शर्मा एड० व पूर्व बार अध्यक्ष प्रमोद त्यागी व नसीर काजमी,रेवती नन्दन व सुनील सिंघल, संजय मित्तल,देवराज पवार ,पंकज अग्रवाल,कृष्ण गोपाल मित्तल, डॉ नजमुल हसन जैदी, अमीर आजम एड. रहे संचालन कार्यक्रम संयोजक गौहर सिद्दीकी ने किया

कार्यक्रम मे तरूण गोयल एड., डॉ अशोक सिंघल,वसी अंसारी एड०, माजिद सिद्दिकी, शाहिद आलम,शैंकी खान व सलीम मलिक, मुनव्वर एड. प्रो डॉ आर के सिंह,पण्डित सतीश शर्मा , व राकेश त्यागी,अरविंद गर्ग आसिफ खान, कुल्लन देवी, डॉ विवेक, अमित पटपटिया,बोहरन लाल, नन्दकिशोर शर्मा, डॉ मुकेश अरोरा,राहुल वर्मा,राजीव वर्मा,मौलाना आबाद व भूरा कुरैशी.महबूब आलम ऐड, .रोहित जैन, इंजीनियर नफीस राना, मास्टर नजर, शाहनवाज आफताब, फैसल काजमी,राजीव शर्मा मंनोज वर्मा,उमर एड,राहत,आबिद नदीम खान,सलीम अंसारी सभासद. मास्टर अल्ताफ मशअल,राशिद मंत्री. असद फारूकी ,शफीक अहमद थानवी सहित काफी समाजसेवी भी मौजूद रहे

कार्यक्रम को सफल बनाने मे बदर खान,इकराम कस्सार,शमीम कस्सार,मुर्शिद खान,शाहवेज राव मास्टर इसरार,नफीस अहमद का सहयोग रहा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − two =