Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: चिल्ड्रन डे के अवसर पर कार्यक्रम, पालिकाध्क्ष अंजू अग्रवाल का हुआ स्वागत

Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। चिल्ड्रन डे के अवसर पर तस्मिया जूनियर हाई स्कूल पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल का मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों एवं प्रिंसीपल द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य एवं प्रदर्शनी से दिल जीत लिया गया।
आज चिल्ड्रन डे के अवसर पर तस्मिया स्कूल में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने यहां पर बच्चों द्वारा अपने हाथों से बनाई गई कलाकृतियों, मॉडलस की प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।

प्रदर्शनी में स्कूल के बच्चों ने बहुत ही शानदार कला का प्रदर्शन कर रखा था। पालिका अध्यक्ष द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूरे साल स्कूल में अलग-अलग गतिविधियों में एवं पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पालिका अध्यक्ष के द्वारा पुरस्कृत कराया गया।

गेस्ट आफ आनर सैयद मुजम्मिल हुसैन द्वारा पालिका अध्यक्ष द्वारा शहर में कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की करते हुए कहा गया कि यह हमारा सौभाग्य है कि इस तरह की चेयरमैन हमारे शहर वासियों को मिली है। इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा बच्चों से कहा गया कि आप देश का भविष्य हैं, मन लगाकर पढ़ाई करें क्योंकि कामयाब होने के लिए पढ़ाई ही एकमात्र रास्ता है।

पढ़ाने के साथ साथ अच्छा इंसान भी बने। बड़े होकर आप में से ही कोई आईएएस और कोई आईपीएस बनेगा। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।

पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, सैयद अजीज अहमद, जावेद मजहर, सय्यद मुजम्मिल हुसैन, एसके बिट्टू के साथ ही स्कूल का स्टाफ, बच्चे एवं बच्चों के पेरेंट्स उपस्थित रहे।

बाल दिवस पर हुए कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर। विद्यालय में कोरोना की सुरक्षा के साथ बाल दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती चारू शर्मा ने बाल दिवस पर बच्चों को बताया भारत में १४ नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू की याद में बाल दिवस मनाया जाता है उनका जन्म १८८९ को हुआ था उनको बच्चों से बहुत लगाव था।

विद्यालय की कॉर्डिनेटर श्रीमती शालिनी जैन ने कहां बच्चे मन के सच्चे होते हैं प्रत्येक माता के लिए ईश्वर का वरदान होते हैं इस दिवस को हम भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के प्रति लगाव के रूप में मनाते हैं। विद्यालय में पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की मूर्ति पर फूल चढ़ाए गए तथा बच्चों के लिए कॉस्टयूम पार्टी का आयोजन किया गया

जिसमें बच्चे सुंदर-सुंदर तरह तरह का रूप करके आए, कुछ बच्चे चाचा नेहरू बनकर आए कुछ परी की पोशाक में, कुछ कार्टून कैरेक्टर्स में आए बच्चों को हमने बहुत सारे गेम्स के लिए उपहार भी बांटे बच्चों ने बहुत मज़ा किया। विद्यलय की डायरेक्टर तथा कोऑर्डिनेटर तथा समस्त शिक्षिकाओं द्वारा सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की बधाई दी गई।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19762 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 10 =