Muzaffarnagar News: महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)महिला दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में कोरोना की सुरक्षा के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से लेडीज का मनोरंजन करना रहा।इस कार्यक्रम की थीम ब्लू और ग्रीन रही
सभी महिलाएं ने ब्लू और ग्रीन ड्रेस पहनी। विद्यालय की कोर्डिनेटर चारु भरद्वाज ने सरस्वती पूजा करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, सभी महिलाओ का स्वागत किया। विद्यालय की सेंटर हेड श्रीमती शालिनी जैन ने सभी को संदेश देते हुए बताया कि सबसे पहले १९०९ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया था।
इसे संयुक्त राष्ट्र संघ ने १९७५ से मनाना शुरू किया। विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।
शिक्षिका सलोनी तथा श्वेता ने कार्य का संचालन किया एवं शिक्षिका अरुणा, वर्षा, दीक्षा तथा तान्या के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल पूर्वक पूर्ण करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
महिला दिवस के अवसर पर लता मंगेशकर जी को भी याद किया गया सभी महिलाओं तथा शिक्षिकाओं की द्वारा उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके गीतों को भी याद किया गया सभी महिलाओं ने गेम्स खेलें और कार्यक्रम का आनंद लिया ।अंत में सभी महिलाओ को उपहार दिए गए।
कार्यशाला का आयोजन
मीरापुर। (Muzaffarnagar News) क्षेत्र के भगवंत ग्रुप आफ इंस्टीटयूट में रिसर्च एंड स्किल डवलेपमेंट सेल के संयोजन से मैनेजमेंट, फार्मेसी, इंजीनियरिग के छात्रों के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ संस्था के चौयरमेन डा. अनिल सिंह व निदेशक डा. विराज त्यागी, सहायक निदेशक डा. राघव मेहरा आदि ने मां सरस्वती की मूर्ति के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया।
रीसेंट टरैंड्स एंड फ्यूचर रिक्वाइरमेंटस आफ प्रोफेशनल एजुकेशन पर अपना शोध प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय कार्यशाला के प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता विभागाध्यक्ष अनुज मोहन शेरे ने कहा कि आज के युग में बैकों के कार्य का सरलीकरण किया जा रहा है, तकनीक की सहायता से आप एक देश से दूसरे देश में आसानी से लेनदेन कर सकते हैं।
आपको अधिक टैक्स भार से मुक्त किया जा रहा है। लेनदेन की नई तकनीकों और आनलाइन भुगतान के संबध में जानकारी दी। वक्ता मोहित नंदा, डा अंकित गुप्ता आदि ने भी अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। कार्यशाला में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस दौरान दुष्यन्त कुमार, डा. मयूर प्रताप सिंह, डा. आलोक सिंह वर्मा, डा. विकास शर्मा, नेहा वर्मा आदि मौजूद रहे।

