Muzaffarnagar News:सब्जी विक्रेता युवक साबिर का ब्रेन हैम्ब्रेज के कारण निधन
Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। गली-गली फेरी लगाकर सब्जी बेच रहे सब्जी विक्रेता की अचानक तबियत बिगड गई तथा ब्रेन हैम्ब्रेज के कारण सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। दोपहर के वक्त हुए इस दुखद हादसे से मौहल्लावासी भी सकते में आ गए। नागरिकों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार निवासी युवक साबिर पुत्र फिदाहुसैन ठेले पर सब्जी बेचने का काम करता है। बताया जाता है कि रोजाना की भांति आज दोपहर के वक्त जब सब्जी विक्रेता साबिर थाना सिविल लाईन क्षेत्र के मौहल्ला मल्हुपूरा पहुंचा कि इसी बीच फेरी लगाते वक्त अचानक उसकी तबियत बिगड गई और ब्रेन हैम्ब्रेज के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे पर मौहल्ले के दर्जनो लोग एकत्रित हो गए। नागरिको ने इस हादसे की जानकारी थाना सिविल लाईन पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराकर उसके परिजनो को इसकी जानकारी दी।
युवक साबिर की मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया तथा रोआराट मच गई। परिजन व पडौसी तुरंत मल्हुपूरा पहुंचे। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
हादसो मे घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीशू पुत्र संजीव अपने भाई मुकेश के साथ बाईक द्वारा चरथावल रोड पर किसी काम से जाते वक्त डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी डीसीएम चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे राहगीरो ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाने के साथ घायल के परिजनो को हादसे से अवगत कराया।
शाहपुर के गांव कसेरवा निवासी साजिद भी गांव निरमाना जाते वक्त अचानक बाईक फिसल जाने से पुलिया के नजदीक घायल हो गया। जिसे उधर से जा रहे ग्रामीणो ने घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी भिजवा दिया। एक अन्य सडक हादसे के तहत चरथावल के गांव कुटेसरा निवासी मीरहसन आज सुबह के वक्त अपने पशुओ के लिए खेतो से चारा लाते वक्त अचानक ट्राली से गिरकर घायल हो गया।
जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। नगर के मौहल्ला गउशाला नदी रोड निवासी कृष्णा शर्मा पुत्र स्व.राजीव शर्मा स्कूटी द्वारा रामपुर तिराहे से लौटते वक्त गुरूरामराय पब्लिक स्कूल के समीप सडक हादसे में घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कृष्णा को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया तथा उसके परिवारजनो को इसकी सूचना दी।
कई को शराब सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 पवनदीप शर्मा द्वारा अभियुक्त शाकिब पुत्र शाहिद निवासी काजीवाला थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर को जानसठ पुल के नीचे रोलवे रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 22 पव्वे देशी शराब बरामद की गयी। इसके अलावा थाना भौराकलां पर नियुक्त उ0नि0 मुकेश कुमार द्वारा अभियुक्त संजय पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम सिसौली थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर को मूनलाइट पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 पव्वे देशी शराब बरामद की।

