News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

विभिन्न व्यवस्थाओं के बीच टी.ई.टी. परीक्षा हुई सम्पन्न

Newsमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई विभिन्न व्यवस्थाओ के बीच उ.प्र.शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 के मददेनजर जनपद के समस्त 09 परीक्षा केन्द्रों पर टी.ई.टी. परीक्षा आयोजित हुई। टी.ई.टी.परीक्षा-2021 को शुचितापूर्ण,नकल विहीन एवं पारदर्शिता पूर्वक कराये जाने को लेकर प्रशासन द्वारा उक्त सभी व्यवस्थाओ को समय से दुरूस्त करा दिया गया था। जनपद मे निर्धारित 21 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित टी.ई.टी. 2021 की प्राथमिक स्तर-प्रथम पाली के लिए आयोजित कुल 16 परीक्षा केन्द्रो पर टी.ई.टी. प्राईमरी के लिए कुल 21 परीक्षा केन्द्रो पर प्रथम पारी मे सुबह साढे 10 बजे से दोपहर साढे बारह बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। टी.ई.टी. परीक्षा के दौरान एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर , नगर मजिस्टै्रट अनूप कुमार एवं डी.आई.ओ.एस.गजेन्द्र कुमार,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं सीओ सिटी कुलदीप कुमार,सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी संदर्भ मे परीक्षा केन्द्र एस.डी.इंटर कॉलेज मे कुल 840 परीक्षार्थियो मे से 763 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। डीएवी इंटर कॉलेज मे कुल 504 मे से 419 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। डीएवी इंटर कॉलेज के बी परीक्षा केन्द्र पर भी कुल 504 मे से 449 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। एसडी इं.कॉलेज के ए परीक्षा केन्द्र पर 442 मे से 403 परीक्षार्थी शामिल रहे। एस.डी.इंटर कॉलेज के बी परीक्षा केन्द्र पर 552 मे से 494 परीक्षा उपस्थित हुए। चौ.छोटूराम इं.कालेज परीक्षा केन्द्र पर कुल 400 परीक्षार्थियो मे से 338 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। मेरठ रोड स्थित जैन इं.का.मे कुल 500 मे से 449 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। नई मन्डी पटेलनगर स्थित दीपचन्द्र ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर 504 परीक्षार्थियो मे से 448 परीक्षा उपस्थित पाये गए। आर्य समाज रोड स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज मे प्रथम पाली की परीक्षा मे कुल 500 परीक्षार्थियो मे से 430 परीक्षार्थी शामिल रहे। इसी संदर्भ मे गांधी कालोनी स्थित एस.डी.इंटर कॉलेज गर्ल्स परीक्षा केन्द्र पर कुल 500 परीक्षार्थियो मे से 446 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। रूडकी रोड स्थित नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज मे 480 मे से 416 परीक्षार्थी परीक्षा काल मे सम्मलित रहे। नई मन्डी स्थित वैदिक पुत्री पाठशाला इं.कॉलेज मे आयोजित टी.ई.टी.परीक्षा के दौरान 480 परीक्षार्थियो मे से 430 परीक्षाथियो ने अपनी उपस्थिती दर्ज करायी। नई मन्डी पटेल नगर स्थित जैन गर्ल्स इण्टर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर 480 परीक्षार्थियो मे से 442 परीक्षार्थी सम्मलित हुए। नई मन्डी स्थित भागवन्ती स्कूल मे 700 परीक्षार्थियो मे से 594 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। आर्य समाज रोड स्थित नवाज अजमत अली खान गर्ल्स इण्टर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर 540 मे से 482 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद इन्टर कॉलेज मे 504 मे से 406 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। ला.जगदीश प्रसाद इण्टर कॉलेज के परीक्षा केन्द्र पर 504 मे से 406 परीक्षार्थियो ने अपनी उपस्थिती दर्ज करायी। ला.जगदीश प्रसाद इं.कालेज के बी परीक्षा केन्द्र पर कुल 504 परीक्षार्थियो मे से 412 परीक्षार्थी सम्मलित हुए। पटेलनगर स्थित एस.डी.पब्लिक स्कूल मे 500 परीक्षार्थियो मे से 430 परीक्षार्थी शामिल हुए। रूडकी रोड स्थित गुरू रामराय पब्लिक स्कूल मे प्रथम पाली के लिए 500 परीक्षार्थियो मे से 436 परीक्षार्थी सम्मलित रहे। बताया जाता है कि प्रथम पाली की परीक्षा मे 87.47 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल रहे। तथा 12.53 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा टी.ई.टी.परीक्षा जूनियर के लिए नगर मे 16 स्कूल/कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। द्वितिय पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से प्रारम्भ होनी है। जिसके लिए सभी व्यवस्थाए पूर्ण जा चुकी है।

 

चार तस्करों को किया गिरफ्तार
अंग्रेजी शराब कार व बाइक बरामद, एक तस्कर हुआ फरार

Newsमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)शहर कोतवाली पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त अभियान में चार शराब तस्करों को भारी मात्रा में शराब व दो वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद शराब को विधानसभा चुनावों में बिक्री के लिए लाया गया था। बरामद शराब के नकली होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनावों में शराब तस्करी रोकने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के दौरान आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार िंसह को सूचना मिली कि उक्त शराब तस्कर तस्करी की शराब लेकर शहर में प्रवेश करने वाले है। उन्होंने शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा से सम्पर्क किया और एक संयुक्त अभियान में जटनंगला रोड पर चकरोड पर घेराबंदी कर एक कार व बाइक को रोका तो उसमे सवार लोग वाहन छोडकर मौके से भागने लगे आबकारी टीम व पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से पांच लोगों को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमे 25 पेटी अंग्रेजी शराब रायल स्टेक ब्रांड बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि पकडे गये आरोपी सचिन पुत्र कृष्णपाल निवासी गोपालपुर थाना रमाला जिला बागपत, दीपक पुत्र ब्रजपाल निवासी मौहल्ला कानूनगोयान थाना चरथावल, नरेंद्र पुत्र अभयराम निवासी ग्राम काटका थाना जानसठ, कल्लू पुत्र कूडा निवासी ग्राम लालूपूरा थाना करौदा जिला करनाल है जबकि पांचवा आरोपी प्रदीप पुत्र राजपाल निवासी वाजिदपुर पानीपत हरियाणा मौके से फरार हो गया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक महेंद्र ब्राजो कार, एक बाइक और 25 पेटी रायल स्टेक शराब बरामद हुई है। शराब तस्करों को पकडने वाली टीम में शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा, आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार, एसएसआई सुदेश कुमार, एसआई अखिल चौधरी, हैड कांस्टेबल अशोक खारी, जितेंद्र त्यागी, कांस्टेबल मौ. अलीम, सचिन तेवतिया, आबकारी विभाग के हैड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, डोडू व कांस्टेबल पवन कुमार शामिल है। एसएसपी ने शराब तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 

पालिकाध्यक्ष ने किया नेताजी को नमन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)देश की आजादी के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती पर विभिन्न संगठनो/संस्थाओ द्वारा नेताजी के चित्र पर मार्ल्यापण किया गया। नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल ने पालिका प्रांगण मे स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंति पर उनकी मुर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उनके साथ स्टाफकर्मी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

समाचार (Muzaffarnagar News)

चुनाव को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से किया फ्लैगमार्च
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)विधानसभा निर्वाचन- २०२२ को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार द्वारा केन्द्रीय पुलिस बल-बीएसएफ के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के भीड-भाड व संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से निडर होकर शांतिपूर्ण मतदान करने, कोविड गाइडलाइंस व आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की जा रही है साथ ही अराजकता/माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी। जनपदीय पुलिस द्वारा भी अपने-अपने थानाक्षेत्रों में केन्द्रीय पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

 

ठंड अभी नहीं होगी कम, जारी रहेगा सितमNews
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)शनिवार से बिगडे मौसम का असर रविवार के भी बदस्तूर जारी रहा। पूरी रात हुई बारिश सुबह लगभग ग्यारह बजे के करीब रूकी और दिन में भी कई बार रूक-रूककर होती रही। दिनभर शीतलहर चलने से अधिकतम तापमान में गिरावट हुई। ठंड की वजह से बाजारों में ग्राहक कम दिखाई दिये और सड़कों पर चहल-पहल कम दिखाई दी। सुबह से चली शीतलहर लगातार चलती रही। बारिश होने से किसान खासे परेशान हैं। किसानों का कहना है कि बारिश से उनकी गेहूं की फसल बर्बाद हो जाएगी। शनिवार को बारिश जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। शहर की गलियों और मुख्य मार्गों पर कीचड़ व जलभराव हो गया है। चिकित्सकों का भी कहना है कि बार बार मौसम बदलने तथा बारिश होने से सर्दी बढ़ रही है। बारिश में भीगने से बचें। बारिश में भीगने से सर्दी, जुखाम, बुखार, खांसी होने की संभावना रहती है, जबकि छोटे बच्चें बिटर डायरेया की चपेट में आ सकते है। आवश्यकता पड़ने पर योग्य चिकित्सक से जरूर सलाह लें। ठंड से बचाव को गर्म कपड़ों का सहारा लें।जनवरी धीरे धीरे समाप्ति की ओर चलने लगा है मौसम का मिजाज दिनो दिन बढ रहा है ठंड भी लगातार बढ रही है वहीं धूप पिछले एक सप्ताह से नहीं निकली केवल एक दिन हल्की धूप निकली थी। चिकित्सकों का कहना है कि बरसात होने से सर्दी बढ़ जाती है। बारिश में भीगने से सर्दी, जुखाम, बुखार, खांसी होने की संभावना रहती है। जबकि छोटे बच्चे विंटर डायरेया की चपेट में आ सकते है। आवश्यकता पड़ने से योग्य चिकित्सक से सलाह लें। गर्म कपड़ों का सहारा लें। बच्चों और बुजुर्गो को खासकर घर से बाहर जाने से रोके।ठंड से राहत मिलने के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। देर रात्रि से रही बारिश ने एक बार फिर ठंड को और बढ़ा दिया है। गरीब लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है। हाल यह हो गया है कि आदमी ही नहीं पशु भी आग तापने को मजबूर हो गए हैं। बारिश के काराण सर्दी का मौसम अपने यौवन है। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहने के बावजूद आग तापने पर मजबूर रहे। मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। बाजारों में कुछ दुकानें तो देर से खुली और कुछ दुकानदार बारिश का मौसम देखकर दुकान पर नहीं आये। बारिश से लोग भी बहुत कम सडकों पर निकले जाम की स्थिति से भी निजात रही। मौसम को लेकर किसानों के माथे पर चिता की लकीरें खींची हुई हैं। किसानों को डर है कि खराब मौसम में बारिश के साथ ओलावृष्टि न हो जाए। बारिश के बीच शीतलहर चलने से ठंड में भी बढ़ोतरी हो गई।

 

नेताजी की व बाला साहेब ठाकरे की क्रांति सेना ने जयंती मनाईNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)क्रांति सेना कार्यालय पर आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
क्रांति सेना कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं माननीय बालासाहेब ठाकरे जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित की। क्रांति सेना नेताओं ने कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजादी के ऐसे महानायक थे जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजों से लोहा लिया था और देश के नौजवानों में क्रांति की अलख जगाई थी उन्होंने नवयुवकों को राष्ट्रीय प्रेरणा देते हुए कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा एवं माननीय बालासाहेब ठाकरे ने कहां था कि जिस रंग की गोली मुझे छूकर निकलेगी उस रंग का हिंदुस्तान से नामो निशान मिटा दूंगा क्रांति सेना नेताओं ने कहा ऐसे हिंदू नेता रोज-रोज पैदा नहीं होते हमें ऐसे महान पुरुषों को अपना आदर्श मानते हुए उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इस दौरान शरद कपूर, राजेश कश्यप, संजय चौधरी, लोकेश सैनी ,बसंत कश्यप ,शैलेंद्र शर्मा ,बॉबी कुमार, संजय कुमार, प्रदीप जैन ,गोपी वर्मा, उज्जवल पंडित,जॉनी कश्यप, अर्जुन गोस्वामी, प्रदीप जैन, अमित कश्यप आदि मौजूद रहे।

 

 

शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)खतौली पुलिस ने बुढ़ाना रोड बाईपास के नीचे अवैध शस्त्र बना रहे शातिर को शस्त्रों, कारतूसों, उपकरणों व कच्चे माल के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए विधानसभा सामान्य निर्वाचन -२०२२ के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना खतौली पुलिस द्वारा बुढाना रोड बाई पास पुल के नीचे से अवैध शस्त्र बनाते हुए ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में मौहम्मद शानू पुत्र स्वः यासीन निवासी काँच का पुल, अहमद नगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ। जिसके कब्जे से ०३ तमन्चा १२ बोर, ०७ तमन्चा ३१५ बोर, ०६ तमन्चा अधबने, ११ नाल, ०२ जिन्दा व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०२ जिन्दा व ०१ खोखा कारतूस १२ बोर, तमंचा बनाने के उपकरण ०१ बाँक, ०१ शिकन्जा, ०४ रेती, ०१ ड्रिल मशीन, ०१ ग्राईन्डर मय ब्लेड, वैल्डिंग मशीन, ०१ लोहे की आरी मय ब्लेड, ०१ सुम्बी, ०४ छेनी छोटी बडी, ०१ पँखा भट्टी मे चलाने का, ०२ पेँचकस छोटे बडे, ०१ पिलास, ०२ सिन्डास, ०१ हथौडा, ०१ हथौडी, ०२ तिकोरे, १६ स्प्रिँग छोटे बडे, १२ लकडी की चाप, ५० लोहे की रिपिट, २४ वार्सल, २४ पेँच, ०५ बर्मे छोटे बडे, १२ ठिये छोटे, ०१ ठिया बडा, ०६ रेगमाल, १२ लोहे की पत्ती, ०१ छूरी, ०१ वैल्डिँग की राड का पैकेट, ०४ ग्राईन्डर के ब्लेड, ०१ बट बनाने का लोहे का फर्मा आदि बरामद किये।

 

अवैध शस्त्र सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 लौकेन्द्रपाल सिंह द्वारा अभियुक्त जावेद पुत्र सराफत निवासी हरिनगर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को कम्हेडा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमन्चा मय 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इसके अलावा थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 महेन्द्र सिंह गौतम द्वारा अभियुक्त सुमित पुत्र सुधीर जाट निवासी दौलतपुर थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर को मन्सूरपुर-दौलतपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

कई को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अलग-अलग स्थानों से कई को गिरफ्तार किया। थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र िंसह द्वारा वारण्टी अभियुक्त जसवीर सिंह पुत्र जयप्रकाश निवासी कैलापुर जसमौर थाना मीरापुर को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 ललित कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त कदीम पुत्र जिलेदीन निवासी इदरिशपुर थाना बडौत जनपद बागपत को चौकी लालूखेडी से गिरफ्तार किया गया।

 

प्रत्याशियों की ठंड ने बढाई मुश्किले
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ एक और जहां जिले मे राजनैतिक सरगर्मियां बढ रही हैं। वहीं दूसरी और मौसम के बदलते मिजाज ने प्रत्याशियों की चिन्ता बढा दी है। सर्दी के कारण एक और जहां हर कोई सर्दी से बचने के प्रयास मे है तथा ठण्ड के कारण लोग अपने घरो मे कैद होने को मजबूर है। सर्दी का असर चुनाव पर भी नजर आ रहा है। मतदाताओं की खामोशी ने प्रत्याशियो मे बेचैनी बढा दी है। एक और जहां प्रत्याशी सर्दी के बावजूद जनसम्पर्क मे लगे हुए हैं वहीं आमजन मे चुनाव को लेकर बेरूखी से राजनैतिक लोग परेशान हॅैं। जन सम्पर्क के कोई आपसी सम्बन्धो की दुहाई दे रहा है तो कोई जातिय अांकडो से पैतरा फिट करने के प्रयास मे है। कोई जनसेवा तो कोई विकास कार्यो के नाम पर वोटरो को लुभाने के प्रयास मे है। सामान्य निर्वाचन-2022 को लेकर भाजपा,सपा-रालोद गठबंधन एवं बसपा आदि विभिन्न राजनैतिक दलो द्वारा चुनाव को लेकर पिछले कई दिनो से सक्रियता बना रखी है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनावी कार्यक्रम के तहत आगामी 10 फरवरी 2022 को मतदान होना है। चुनाव की तिथि नजदीक है। राजनीति के जानकार चुनावी परिचर्चा मे मश्गूल हैं। तथा जातिगत व क्षेत्रवार व जनहित के मुददो से जुडे मामलो के आधार पर राजनीति के अखाडे मे जीत के लिए पैतरे फिट करने की जुगत मे हैं।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =