Muzaffarnagar News: लुटेरी दुल्हन सहित सात गिरफ्तार, भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण नगदी बरामद
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकडा जिसमें एक युवती की शादी करा अगले दिन ससुराल से सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी पर यह गैंग हाथ साफ कर दिया करता था । इस गैंग में लुटेरी दुल्हन सहित कुल ७ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गैंग के सदस्य कभी युवती की मां-बाप, बहन-भाई बन जाया करते थे तो कभी अन्य रिश्तेदार बन लोगों को ठगने का काम करते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण नगदी बरामद की गई है। एसपी देहात की माने तो लुटेरी दुल्हन सहित उसके साथियों के खिलाफ यूपी उत्तराखंड में कई मामले दर्ज बताये जा रहे हैं अन्य जनपदों में भी इनके बारे में जांच पड़ताल कराई जा रही है।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के थाना तितावी क्षेत्र के एक गांव का है जहां गत माह पूर्व एक व्यक्ति की शादी उत्तराखंड के किच्छा शहर निवासी एक युवती के साथ हुई थी शादी के अगले दिन ही युवती घर में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी को लेकर मौके से फरार हो गई थी जिसके बाद व्यक्ति द्वारा थाने पर पहुंच पूरे मामले में तहरीर देकर पुलिस अधिकारियों से कार्यवाही की गुहार लगाई थी। मामले में पुलिस अधिकारियों ने पूरी तरह तहकीकात और जांच पड़ताल की
जिसके बाद एक बड़े गैंग के शामिल होने का पुलिस को पता चला जिसके बाद पुलिस ने भाग दौड़ कर आज इस पूरे गैंग को गिरफ्तार कर इस केस का खुलासा कर दिया है। मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन में स्थित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात आदित्य बंसल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक ०६.०५.२०२४ को थाना तितावी पुलिस द्वारा एक लुटेरी दुल्हन सहित कुल ७ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया की पकड़े गए आरोपियों ने ०१.०३.२०२४ को बादल ह्यध्श कविन्द्र ग्राम खेडी दूदाधारी थाना तितावी जिला मु०नगर के साथ निक्की पुत्री कुल्दीप सिंह निवासी हाथी खाना किच्छा थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड से कूटरचित करते हुए शादी कराकर दिनांक ०२ मार्चकी रात्रि को निक्की व उसके भाई कृष्णा द्वारा घर में रखे रुपये-पैसे व जेवरात आदि चोरी कर लिये गये थे। एस पी देहात ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का अपराध करने का तरीका लोगों को विश्वास में लेकर फर्जी शादी करना व एक रात के लिये दुल्हन बनकर लोगों के घर में जाना तथा मौका पाकर घर में से रुपये पैसे जेवरात आदि लेकर फरार हो जाना था आज इस पूरे गैंग का पर्दाफाश कर दिया गया है और लुटेरी दुल्हन सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम पते निक्की पुत्री कुल्दीप सिंह निवासी हाथी खाना किच्छा थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड ( जोकि एक रात की दुल्हन बनती थी), आशा पत्नि कुल्दीप सिंह नि० कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड, ओमवती पत्नि नेत्रपाल नि० लालपुर थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड, कृष्णा उर्फ भूरे पुत्र नन्हे नि० कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहेड़ी जनपद बरेली, नन्हे पुत्र नत्थू हाल निवासी कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहेड़ी जनपद बरेली, इरसाद पुत्र इंतजार नि० कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड, कविता उर्फ संगीता पुत्री जुम्मा नि० बुड़ीना कलां थाना तितावी मु०नगर शामिल है।
एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी ,मोबाईल फोन फर्जी आधार कार्ड बरामद किये गए है। लुटेरी दुल्हन व उसके गैंग को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० विक्रान्त कुमार, रि०उ०नि० शशि कपूर, रि०उ०नि० अमनदीप चन्द्रा हैड कांस्टेबिल राहुल सिरोही (सर्विलान्स सैल) कांस्टेबिल विनोद कुमार, विकास कुमार,अजीत सिंह महिला कांस्टेबिल मन्तेश कुमारी, रेनू कुमारी सहित थाना प्रभारी जोगिन्दर सिंह शामिल रहे।।।
#Muzaffarnagar तितावी थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित उसका पूरा गैंग पकड़ा है.. लड़की को एक रात के लिए दुल्हन बनाकर भेजकर यह गैंग नकदी- जेवरात लूट लेता था। पुलिस ने केस दर्ज करके #Uttarakhand मे तफ्तीश की तो पता चला की यह एक गैंग है जो ऐसे लोगो को फंसाता है.. pic.twitter.com/4F7YtFzV4z
— News & Features Network (@newsnetmzn) May 6, 2024