Muzaffarnagar News: शीघ्र होगा मेरठ रोड व रुड़की रोड का चौड़ीकरण कार्य
Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। शहर के बीच से गुजर रहे पुराने हाईवे मेरठ रोड व रुड़की रोड के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र शुरू होगा। १५.७७ करोड़ की लागत से बनने वाले मार्ग का निर्माण गुप्ता रिसोर्ट से रामपुर तिराहे तक कराया जाएगा। अतिक्रमण हटवाकर चौड़ीकरण होगा। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
मुख्य मार्ग पर रामपुर तिराहे तक के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, आरसीसी, नाला एवं बॉक्स कल्वर्ट निर्माण कार्य होगा। शहर के विकास को गति मिलेगी। इस मार्ग को शहर के बीच से गुजरने वाला यह मार्ग व्यापारिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।
दिल्ली से देहरादून को जोड़ने वाला यह मार्ग शहर की सूजडू चुंगी, मीनाक्षी चौक, शिवचौक, अहिल्याबाई चौक, रुड़की रोड होते हुए रामपुर तिराहे पर जाता है।
नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने मार्ग की मांग रखी थी। १५ करोड़ ७७ लाख की कीमत से बनने वाले इस मार्ग में खास बात यह रहेगी कि अधिकतम जगह पर रोड़ी की सड़क बनेगी, लेकिन जलभराव वाली जगह सीमेंट की सड़क बनाई जाएग मार्ग से अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
चौड़ीकरण होने से भी आम जनता को लाभ मिलेगा। शहर के जाम से छुटकारा मिलेगा। डिवाइडर पर भी सुंदरीकरण कराया जाएगा।