Muzaffarnagar News: विशाल भटनागर द्वारा बनायी गयी प्रतिमा का किया अनावरण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सभासद विपुल भटनागर के छोटे भाई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सुप्रसिद्ध मूर्तिकार डॉक्टर विशाल भटनागर द्वारा बनायी गयी नेताजी सुभाष चंद बोस की प्रतिमा का एम०एल०ए० होस्टल चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर ने अनावरण किया ।
परिवार के लिए बहुत ही गर्व का विषय है व खघ्ुशी है। डॉक्टर विशाल भटनागर ने मुजफ्फरनगर से शिक्षा ग्रहण कर मूर्तिकला में कला महाविद्यालय चंडीगढ़ से ग्रैजूएशन की शिक्षा प्राप्त की व इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय से पोस्ट ग्रैजूएशन कर के मूर्ति कला में पीएचडी कर के गवर्न्मेंट आर्ट गैलरी व म्यूजीयम में कार्यरत है व मुजफ्फरनगर का नाम रौशन कर रहे है
विपुल भटनागर ने बताया कि हमारे परिवार में शुरू से ही संगीत व कला से विशेष प्रेम रहा है मेरी माताजी विनय लक्ष्मी भटनागर संगीत व कला विषयों में डबल एम०ए० थी व माता पिता का महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु उपवन के नाम से विद्यालय था उन्ही के संस्कार परिवार में है।
पुनः कराई मूर्ति स्थापित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) असमाजिक तत्वों ने शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर में स्थित शिव मंदिर में तीन प्रतिमाओं को खंडित कर दिया। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए शाहपुर भौराकलां मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व गणमान्य लोगो ने गुस्साये ग्रामीणो को शान्त कराया
पुलिस प्रशासन द्वारा पुनः मूर्तियां स्थापित करा दी गई। पंडितो द्वारा विधि विद्यान के साथ मूर्ति स्थापित करायी। बताया जाता है कि शाहपुर क्षेत्र के गांव आदमपुर मे गांव के बाहर शिव मंदिर बना हुआ है।
चर्चा रही कि सम्भवतः किसी नशेडी व्यक्ति ने नशे के दौरान मंदिर की मुर्ति को खंडित कर दिया था। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली तथा ग्रामीणो को आश्वस्त किया कि मंदिर मे पुनः मुर्तियो की प्राण-प्रतिष्ठा करायी जा रही है। जिसके पश्चात सब कुछ शान्त हो गया।

