News
खबरें अब तक...

समाचार

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत ’एक कदम पर्यावरण संरक्षण की और मुहिम द्वारा मुज़फ्फरनगर जिले को प्रदूषण मुक्त तथा हरा भरा करने के उद्देशय से विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के द्वारा संयुक्त रूप से व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया! इसके मुहिम के अंतर्गत आज सर्वप्रथम महावीर चौक पर सभी के द्वारा पीपल,बड़,नीम तथा अन्य फलदार वृक्ष लगाए गए! कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से एस. एस. दास चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन श्री संदीप दास,श्रीमती सीमा दास, इनरव्हींल क्लब से जिला चेयरमेन श्रीमती संतोष शर्मा, डा. रिंकू गोयल, डॉ दीप्ति अग्रवाल,आचार्य कुल अध्यक्ष श्री होतीलाल शर्मा, राखी गोयल, समन्वय स्तम्भ से विकास गोयल, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि से जिला सामाजिक संस्थान प्रमुख अंकुर गुप्ता,जिला प्रचार प्रमुख रविकांत अग्रवाल, महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी के अध्यक्ष श्री राजीव गोयल तथा स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह का मुख्य योगदान रहा ! इसके अतिरिक्त साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट से बहिन शालू सैनी, शाह सतनाम ग्रीन एस.वेलफेयर फॉर्स से बलराम ,श्री किशोरीलाल, गुरुद्वारा सिंह सभा गांधी कॉलोनी के प्रधान सरदार गुरचरण सिंह बराड़,सेवादार सुंदर सिंह, रोटरी क्लब से सुनील अग्रवाल, बृजेश कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज भी उपस्थित रहे ! जिला संयोजक अमित गुप्ता द्वारा समस्त संस्थाओं को इस मुहीम से जुड़ने हेतु अभिवादन किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु तीन मुख्य कार्य – पेड़ लगाओ, पॉलिथीन हटाओ तथा जल बचाओ पर कार्य करने हेतु विचार विमर्श भी किया गया ! कार्यक्रम के दौरान संदीप दास तथा बलजीत सिंह दवारा उपस्थित सभी समाज सेवियों को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित भी किया गया ! वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्ष का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है सभी संस्थाओं एवं नागरिकों से इस मुहिम में जुड़ने का अनुरोध किया गया है ताकि मुजफ्फरनगर को सबसे ग्रीन सिटी बनाने में सफलता प्राप्त की जा सके समस्त संस्थाओं के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य निरंतर जारी रहेगा ।

राहुल गांधी के जन्मदिन पर पौधारोपण किया
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 51 वें जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेसियो ने मेरठ रोड स्थित कमला नेहरू वाटिका मे पौधारोपण किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रउफ, वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा,युवा नेता धीरज भारद्वाज,राहुल भारद्वाज,गीता काकरान, पूर्व सभासद नीलम गौतम आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

 

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा, तीन सदस्य गिरफ्तार3 News 10 |
मुजफ्फरनगर। शहर के तीनो थानों की पुलिस ने एक के बाद एक गुडवर्क किए हैं। पुलिस ने अलग अलग मामलो मे शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की।
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने कचहरी स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी कर उनके स्पेयर पार्टस बेचने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 कटे हुए स्पेयर पार्टस बरामद किए है। एसपी सिटी ने बताया कि नई मन्डी कोतवाली पुलिस द्वारा अर्न्तजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। नई मन्डी पुलिस ने लम्बे समय से लग्जरी गाडियो को निशाना बना रहे 3 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दर्जनो गाडियों के कटे हुए पार्टस भी बरामद किए है। जिसमे कई गाडियां दिल्ली सहित अन्य जिलो से भी कनेक्ट हुई हैं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे पकडे गए अभियुक्तो ने अपना नाम फूल मियां उर्फ पप्पी पुत्र अब्दुल निवासी नई आबादी,खालापार, सलीम पुत्र नफीस निवासी आजाद चौक कोतवाली शामली, असलम पुत्र अब्दुल रहमान निवासी बाल्मिकी मंदिर खालापार बताया।एसपी सिटी ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड के दौरान कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक लूटी हुई कार,2 तमंचे व 4 कारतूस बरामद किए है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि गांव खामपुर के जंगल मे हुई मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाश टैक्सी बुक करने के बाद हाईवे पर लूट करते थे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे पकडे गए अभियुक्तो ने अपना नाम सुफीयान पुत्र लियाकत निवासी अकबरपुर थाना देवबन्द, नसीम पुत्र यामीन निवासी महमूदिया मदरसे वाली गली,थाना सिविल लाइन, सलमान पुत्र इस्लाम निवासी सरवट जसवंतपुरी थाना सिविल लाइन बताया। एसपी सिटी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर संधावली अंडरपास से पहले मेरठ रोड पर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गए आरोपियों से एक तमंचा,एक जिंदा कारतूस व एक चाकू,मोबाइल आदि बरामद किए हैं।
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे पकडे गए अभियुक्तों ने अपना नाम समीर पुत्र रहीस निवासी खालसा पटटी,गांव सूजडू, रूस्तम पुत्र वसीम निवासी खालसा पटटी सूजडू, शाहनजर पुत्र शाहनवाज निवास अमीना मस्जिद कब्रिस्तान 30 फुटा रोड,खालापार बताया। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे सिविल लाइन थाना प्रभारी उम्मेद कुमार,सब इंस्पैक्टर कौशल गुप्ता,है.का.नीरज, है.का.सुनील, का.देवप्रताप भाटी,का.गौरव कुमार शामिल रहे।

 

वर्चुअल बैठक में पोर्टल एप्प का शुभारंभ किया5 News 13 |
मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कौशल विकास मंत्रालय के मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक में पोर्टल एप्प का शुभारंभ किया।
इसमें राज्यमंत्री व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास कपिलदेव अग्रवाल ने भीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्यमिता विकास मंत्रालय के साथ मिलकर एक वर्चुअल बैठक में शिरकत की। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर में वैक्सीनेशन ऑक्सीजन वेंटिलेटर आदि समस्याओं को लेकर १ लाख पंजीकृत युवाओं को व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास के अंतर्गत युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए एक ऐप का शुभारंभ किया। इस वर्चुअल बैठक में शिक्षा कौशल विकास के मंत्री महेंद्र नाथ पांडे व मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित कई कैबिनेट के मंत्री वह राज्य मंत्री मौजूद रहे। जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल बैठक के दौरान दिशा निर्देश दिए और उन्हें इस पोर्टल एप के लॉन्च करने पर शुभकामनाएं दी। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि इस पोर्टल के शुरू होने से युवाओं को नौकरियां मिलेंगी आत्मनिर्भरता बनेगी और आतम स्वावलंबी बनेंगे। देश के विकास में अपना पूरा योगदान देंगे जिससे इस कोरोना वायरस से लोगों का जीवन बचाया जा सके।

 

मुजफ्फरनगर शहर – सिटी न्यूज

कांग्रेसियों ने मनाया राहुल गांधी का 51वां जन्मदिन6 News 8 |
मुजफ्फरनगर। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिन के अवसर पर शामली रोड बस स्टैड पर सेवा सत्याग्रह के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर जरूरतमंदो को मास्क,मेडिकल किट वितरण किया गया। कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व विधायक पंकज मलिक, शहर अध्यक्ष जुनैद रउफ,वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा,कांग्र्रेस नेता धीरज भारद्वाज,पंडित उमादत्त शर्मा,बिलकिस चौधरी,पूर्व सभासद नीलग गौतम,गीता काकरान, अरमान मूनसन, राहुल भारद्वाज, कमलेश, गुफरान काजमी,शहर अध्यक्ष जुनैद रउफ, शारदा,हाकिम अली एड.,गोपाल शर्मा,रजनीश शर्मा आदि अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

समाचार

राज्यमंत्री ने वैक्सीनेशन कैम्प का उद्घाटन किया7 News 8 |
मुजफ्फरनगर। वकीलों के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैम्प का उद्घाटन प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज सुबह किया।
कचहरी स्थित फैंथम हाल में जिला बार संघ के तत्वाधान में आयोजितवकीलों के लिए एक स्पेशल कैंप स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इसमें स्पेशल वकीलों को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस स्पेशल वैक्सीनेशन का उद्घाटन स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने फीता काटकर किया और मुज़फ्फरनगर के वकीलों से अपील की कि सभी लोग वैक्सीनेशन कराएं। कोरोना से जंग जीते मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित कर रहा है। इसमें सबसे बड़ी भूमिका सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार व सीएमओ डॉ एसके अग्रवाल और उनकी पूरी टीम की है जो दिन रात मेहनत कर रहे हैं। वकीलों के स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप में दर्जनों वकीलों ने वैक्सीन लगवाई। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने वैक्सीन लगवाने पर उन्हें शुभकामनाएं दी और दूसरों को भी जागरूक करने के लिए अपील की।
इस अवसर पर कलीराम अध्यक्ष जिलाबार संघ मुजफ्फरनगर ,अरुण शर्मा महासचिव जिलाबार संघ मुजफ्फरनगर ,सुगंध जैन अध्यक्ष सिविल बार ऐसोसिएशन मुजफ्फरनगर ,मौहम्मद इस्लाम, सुरेंद्र मैनवाल, ललित भारद्वाज अमित भारद्वाज अर्पित मित्तल ,धीरेन्द्र मलिक, सन्नी काजी,गोपाल मोहन गौड, संदीप कटारिया, प्रदीप मलिक पूर्व महासचिव, औंकार तोमर,राजबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

अवैध शराब सहित गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत पुरकाजी थाना प्रभारी ह््रदय नारायण सिंह ने अवैध रूप से चला रहे शराब की भट्टी के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से ४० लीटर कच्ची शराब, २० लीटर अपमिश्रित शराब, २ किलो यूरिया व शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

 

मुजफ्फरनगर शहर – सिटी न्यूज

कोविड- वैक्सीन का शुभारंभ किया9 News 9 |
पुरकाजी। किसान पैट्रोल पंप ग्राम भूरा हेड़ी में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कोविड- वैक्सीन का शुभारंभ किया और कहां कोविड- वैक्सीन सभी नागरिकों के लिए आवश्यक है वैक्सिंन लगवा कर हम आने वाले खतरे से बच सकते हैं परिवार के सभी सदस्यों को वैक्सीन अवश्य लगवाएं । शीघ्र ही बच्चों के लिए भी वैक्सीन की व्यवस्था हो रही है मास्क का प्रयोग अवश्य करें २ गज दूरी बनाकर रखें हैंड सैनिटाइजर साबुन का प्रयोग करें सरकार द्वारा कोविड- गाइडलाइन का प्रयोग करें स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम के आयोजक किसान पैट्रोल पंप के स्वामी गिरिराज महेश्वरी भाजपा नेता विकास अग्रवाल भारत भूषण खुल्लर जिला मंत्री अनुसूचित मोर्चा डॉक्टर ओपी गौतम सदस्य जिला कार्यकारिणी हरिराम सक्सेना सभासद अतुल विक्रम वरिष्ठ भाजपा नेता केपी सिंह मणिकांत गोयल आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

 

वैक्सीन लगाने की अपील की
रोहाना। भाजपा नेता जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार शर्मा के शर्मा मेडिकल स्टोर रोहाना मैं भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवम त्यागी व जिला मंत्री सुधीर खटीक के नेतृत्व में कोरोनावायरस इन को लेकर जागरूक अभियान चलाया सभी को वैक्सीन लगाने की अपील की इसमें मौजूद रहे बेगमपुर ग्राम प्रधान पति सुभाष त्यागी भाजपारोहाना पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिओम जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण शर्मा युवा मोर्चा की टीम मौजूद रहे।

 

 

डीएम से की उचित कार्यवाही की मांग11 News 9 |
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामपुरी में लगातार एक महीने से नाली विवाद फिर गर्म हो गया है। शहाबुदीनपुर रोड क्षेत्रवासियों व प्रशासन उस क्षेत्र का नाले का पानी रामपुरी से सीवर नाले से निकालना चाह रहे हैं और रामपुरी निवासी उस नाले के निर्माण का विरोध कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी इसी विवाद में उलझा हुआ है। लेकिन विगत दिवस रामपुरी के ही एक समाजसेवी ने नाले विवाद का पटाक्षेप करते हुए दोबारा से रामपुरी में रुके हुए नाले निर्माण का पूजन करके शुरुआत कर दी थी। इसका रामपुरी के उसी क्षेत्र वासियों ने आज विरोध करना शुरू कर दिया और आरोप प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए। रामपुरी क्षेत्रवासियों ने प्रशासनिक अधिकारी को डीएम कार्यालय पर ज्ञापन दिया और बताया कि हम किसी का नाम नहीं लेना चाहते लेकिन जो भी हुआ गलत हुआ है। नाले का उद्घाटन नहीं होना चाहिए था। बारिश में रामपुरी में कई फीट तक पानी भर जाता है और लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। नाले में जो सीवर लाइन है उसमें पानी सही से निकासी नहीं हो पाती और रामपुरी वासी परेशान रहते हैं। हम चाहते हैं कि यह नाला निर्माण बंद हो और उसका पानी या तो नदी में जाए या रुड़की रोड से जाएं लेकिन रामपुरी के अंदर से हम लोग नाले के पानी की निकासी नहीं होने देंगे और ना ही निर्माण होने देंगे अगर हम लोगों की सुनवाई नहीं हुई तो हम लोग ऊपर तक इस नाली विवाद को लेकर जाएंगे और नाले का निर्माण रुकवा कर ही मानेंगे ज्ञापन देने में रामपुरी क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।

 

एसपी देहात ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। एसएसपी कार्यालय पर आज एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने सुनी जनसमस्याएं वही पीड़ितों की समस्याएं सुनकर किया निवारण क़ई थानों के इंचार्जों को दिए पीड़ितों की समस्याएं हल करने के कड़े दिशा निर्देश।

 

एम0सी0ए0 पंचम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया13 News 7 |
मुजफ्फरनगर। एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टड्ीज के एम0सी0ए0 पंचम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया। जिसमें एम0सी0ए0 पंचम सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं मे प्रथम स्थान पर आने वाले विक्की ने 80ण्00 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। द्वितीय स्थान पर आयुषी ने 79ण्86 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर विशाल ने 79.43 प्रतिशत, चर्तुथ स्थान पर स्वाति ने 78.86 प्रतिशत व पंचम स्थान पर अलीसा नाज ने 78.43 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
प्रथम स्थान पर आने वाले विक्की ने अपनी सफलता का श्रेय स्वयं की मेहनत व माता-पिता एवं गुरूजनों को देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच, कठिन प्रयास, माता-पिता एवं गुरूजनों द्वारा दिये गये मार्गदर्शन एवं उच्चतम ज्ञान ही सफलता का मूल मंत्र रहा है। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली आयुषी ने बताया कि महाविद्यालय का शैक्षिक वातावरण अध्यापको द्वारा विषय पर गहन ज्ञान देने के लिये समय-समय पर आयोजित कराये गये सेमिनार व गेस्ट लैक्चर के फलस्वरूप ही यह कामयाबी हासिल हुई है। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विशाल ने कहा कि पुस्ताकलय में सभी विषयों पर अनेक उच्चस्तरीय लेखको की पुस्तकें उपलब्ध होने के साथ-साथ पुस्तकालय का डिजिटललाइजेशन ने भी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी क्रम मे स्वाति व पंचम स्थान अलीसा नाज ने अपनी सफलता का श्रेय एम0सी0ए0 विभाग के सभी शिक्षकगणां को दिया और ऑनलाईन के माध्यम से बताया कि हमारे कॉलेज में उच्च शिक्षित शिक्षक है, जो समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते है। कॉलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने ऑनलाईन के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय को अपने विद्यार्थियो पर गर्व है, जो न केवल शैक्षिक स्तर पर बल्कि अन्य क्षेत्रो मे लगातार अच्छा प्रर्दशन कर अपना, माता-पिता, गुरूजनों व जिले का नाम रोशन कर रहे है। उन्होने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुये कहा कि समय का महत्व, सकारात्मक सोच एवं लग्न के साथ ही सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ कामयाबी हासिल कर सकते है। इसी के साथ आनलाईन के माध्यम से पॉचो छात्राओं की विशेष कामयाबी पर बधाई दी और भविष्य में निरन्तर आगे बढने का आर्शीवाद दिया व इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी की गाइडलाईन का अनुसरण करते हुए सभी छात्र/छात्राओं ने ऑनलाईन कक्षाओं द्वारा घर पर रहकर ही अपने विषयों का अध्ययन किया और ऑनलाईन के माध्यम से आंतरिक परीक्षायें भी करायी गयी।

 

फादर्स डे का पर्व मनाया14 News 4 |
मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में आज फादर्स डे का पर्व मनाया गया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने सभी को फादर्स डे की शुभकामनायें दी। कोरोना काल के चलते इस साल भी फादर्स डे का त्यौहार सभी बच्चों ने अपने घर पर रहकर ही मनाया । स्कूल की शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों को फादर्स डे के पर्व के बारे में बताया कि हर वर्ष जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है फादर्स डे यानी पितृ दिवस। सोनोरा स्मार्ट डॉड ने रखी थी फादर्स डे मनाने के लिए नींव, अपने पिता के त्याग और प्यार से थीं प्रेरित। इस दिन लोग पिता को सम्मान, आदर और प्रेम प्रकट करते हैं, गिफ्ट्स देते हैं और इस दिन को फादर के लिए खास बनाते हैं। सभी बच्चों ने अपने अपने पिता को स्पेशल महसूस कराया किसी ने डांस किया तो किसी बच्चे ने अपने पापा के साथ केक काटकर फादर्स डे मनाया। वही कुछ बच्चों ने अपने पापा के लिये अति सुंदर दिल को छू लेने वाले चित्र कला, कार्ड आदि बनाया। इस पर्व को सफल बनाने में स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग दिया।

 

जबरन ठेका बन्द कराने का आरोप
भोपा। जबरन ठेका बन्द कराने का आरोप लगाते हुए पीडित ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोग जबरन शराब के ठेके का बन्द करवाना चाहते हैं। क्षेत्र के गांव मोरना निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सौपी गई तहरीर मे बताया कि कुछ लोग उसके शराब के ठेके पर पहुंचे तथा जबरन ताला लगा दिया। पुलिस ने इस मामले मे मिली तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन मे जुट गई।

 

बारिश के कारण गंगा के जल स्तर मे बढोतरी
जानसठ। समीपवर्ती राज्य उत्तराखण्ड के पहाडी इलाको मे हो रही जबरदस्त बारिश के कारण गंगा के जल स्तर में वृद्धि होने की संभावना के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा खादर क्षेत्र के ग्रामीणो को सचेत किया है कि स्थानीय निवासी अपने जानवर चराने आदि कामो के लिए गंगा किनारे ना जायें। एसडीएम जानसठ जयेन्द्र कुमार ने भी इस सम्बन्ध मे अवगत कराया है। विदित हो कि प्रतिवर्ष बरसात के मौसम मे गंगा बैराज,पौराणिक तीर्थ स्थली शुकतीर्थ, पुरकाजी के खादर क्षेत्र मे नदी व नहरों मे जल स्तर बढ जाता है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =