Muzaffarnagar News: चेकिंग के दौरान ५८.३२ लाख रुपये का संदिग्ध कैश बरामद
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । आगामी लोकसभा चुनाव-२०२४ के दृष्टिगत जनपद में अवैध नकदी प्रवाह रोकने व मतदाताओं को प्रलोभन देने लिए की जाने वाली गतिविधियों की रोकथाम के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षकध्क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन श्री उमेश रौरिया के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर से ०३ व्यक्तियों के कब्जे से ५८.३२ लाख रुपये संदिग्ध कैश बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान ०३ व्यक्तियों १.हिमांशु पुत्र काशीराम ओझा निवासी पटटावास थाना नफासर जिला बिकानेर राजस्थान हाल निवासी किराये का मकान गली न० ०९ गांधी कालोनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर,
२.वेरूदान पुत्र अशोक निवासी गली न० ०५ शेरूणा जिला बिकानेर राजस्थान हाल निवासी किराये का मकान गली न० ०९ गांधी कालोनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर, ३. कुलदीप पुत्र पवन निवासी गली न० ०५ शेरूणा जिला बिकानेर राजस्थान हाल निवासी किराये का मकान गली न० ०९ गांधी कालोनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर
उनके सामान की चेकिंग के दौरान ०२ बैग से करीब ५८.३२ लाख रुपये संदिग्ध कैश बरामद किया गया । कैश की बरामदगी के सम्बन्ध में सूचना से तत्काल आयकर विभाग, बैंक, व उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया । आयकर विभाग की टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

