Muzaffarnagar News: एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स में शिक्षकों का हुआ सम्मान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ प्राचार्य डा0 सचिन गोयल व सभी संकाय के विभागाध्यक्षों जिनमें डा0 सौरभ जैन, श्रीमति एकता मित्तल, डा0 रवि अग्रवाल, श्री मति नीतु गुप्ता, डा0 अमित कुमार द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।सर्वप्रथम प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने अपने सम्बोधन में बताया कि भारत में शिक्षक दिवस डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी के सम्मान में मनाया जाता है उन्होने शिक्षक की महिमा का वर्णन निम्न शब्दों के माध्यम से किया ‘‘शिक्षक पारस मानिये, खुद को लोहा मान, उसको छूते ही बने सारे कनक समान’’ उन्होंने कहा कि शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करें।
वाणिज्य संकाय, मानविकी संकाय, विज्ञान संकाय एवं गृहविज्ञान संकाय के विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने सम्बोधन में शिक्षक दिवस की महत्ता को बताते हुए कहा कि जिस तरह से एक शिल्पकार पत्थर को तराशकर उसे मूर्ति का आकार देता है और कुम्हार कच्ची मिट्टी को तपाकर उसके विकारों को दूर करता है। ठीक उसी प्रकार एक शिक्षक भी छात्रों के अवगुणों को दूर कर काबिल बनाता है।
शिक्षक ज्ञान का वह अविरल बहने वाला स्रोत बताया गया है, जो लाखों छात्रों के भाग्य का निर्माण करता है। वह ज्ञान का एक एैसा भंडार है, जो दूसरों को बनाने में खुद को भी भुला देता है। कहा जाता है कि एक बच्चे के जन्म के बाद उसकी मां पहली गुरू होती है, जो अक्षरों का बोध कराती हैं। वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षक होते हैं, जो हमें काबिल बनाते हैं और सांसारिक ज्ञान का बोध कराते हैं।
कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन डा0 अमित कुमार, कमर रजा व संकेत जैन ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का सहयोग रहा।

