Muzaffarnagar News: सपा में हर वर्ग का हित सुरक्षितः प्रमोद त्यागी, संगठन को मजबूत करने पर बल
Muzaffarnagar News: मोरना। समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित मनोनयन कार्यक्रम में पहुंचे नेताओं ने नरेन्द्र यादव को जिला सचिव नियुक्त किया तथा सपा की नीतियों के प्रचार प्रसार व संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया तथा दिन प्रतिदिन बढती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये।
मोरना क्षेत्र के ग्राम भेडाहेडी में नरेन्द्र यादव के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि आगामी सरकार समाजवादी पार्टी की होगी। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार व महंगाई के सभी रिकॉर्ड टूट चुके हैं। धर्म, जाति के नाम पर बांटने वाली सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है।
हाजी लियाकत कुरैशी ने कहा कि प्रत्येक वर्ग का विश्वास समाजवादी पार्टी में बढ रहा है। सपा में सभी वर्गों का सम्मान हुआ है। सपा की सरकार बनने पर ३०० यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। भाजपा के एजेन्ट कुछ लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, जिनसे सावधान रहने की जरूरत है।
जिला महासचिव अंसार आडती व नीरज बालियान ने कहा कि भाजपा सरकार देश व प्रदेश को लूटने में लगी हुई है। जिससे महंगाई दिन प्रतिदिन बढ रही है। लोहिवाहिनी के जिलाध्यक्ष संदीप पाल ने कहा कि आम आदमी किस प्रकार दीपावली मनाएगा जब उसके पास पैसे ही नहीं है। सपा सरकार बनने पर भ्रष्टाचारियों पर कडी कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिशम्बर यादव व संचालन रजनीश यादव ने की।
इस अवसर पर अनूप यादव, गजेसिंह, सूबेदार यादव, गुड्डू प्रधान, राजीव प्रधान, कृष्णपाल कश्यप, संजीव यादव, कशमीरा सैनी, भोपाल, कुलदीप वर्मा आदि उपस्थित रहे।

