News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

सड़क हादसे में मौत
छपार। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सडक हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार छपार थाना क्षेत्र के हाईवे पर आज सुबह मुजफ्फरनगर की और से तेजगति से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सडक दुर्घटना पर कई राहगीरों सहित अनेक ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिको ने जब इसकी सूचना छपार पुलिस को दी तो सडक हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया तो मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव ताजपुर निवासी महीपाल पुत्र कुन्दन के रूप मे हुई। पुलिस ने जब परिजनो को इससे अवगत कराया तो ग्रामीण महीपाल की मौत की खबर से परिवारजनो मे कोहराम मच गया। परिजन तथा ग्रामीण कुछ ही देर मे घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।

 

आगामी बारिश के मौसम के दृष्टिगत सम्भावित बाढ की कार्ययोजना हेतु बैठक आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला पंचायत सभागार में बाढ राहत कार्य हेतु अधिकारियो के साथ अपर जिलाधिकारी वि०ध्रा० गजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होने कहा कि गर्मी के मौसम व वर्षा ऋतु में हर वर्ष बहुत से क्षेत्र बाढ एवं जलप्लावन से प्रभावित होते है जिससे फसलो के साथ साथ सम्पत्ति की भी गम्भीर क्षति होती है। उन्हेने कहा कि यह आवश्यक है कि पिछले वर्षो के अनुभव के आधार पर सूखा, आंधी, तूफान व बाढ जैसी देवी आपदा तथा उससे उत्पन्न स्थिति का सामना करने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली जाये। उन्होने कहा कि आपदा आने की स्थिति में जन एवं धन की हानि कम से कम हो और पीडित व्यक्तियों को अविलम्ब राहत पहुंचायी जा सके। उन्हेने कहा कि किसी क्षेत्र को औपचारिक रूप से बाढ ग्रस्त घोषित नही किया जाता है परन्तु अपेक्षा यह होती है कि आपदा आने पर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल बचाव एवं राहत कार्य आरम्भ कर दिया जाये। उन्होने डेऊनेज खण्डध्सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि बांधो एवं स्लूज गेटो की मरम्मत नदियो के पुलो के आस-पास की सफाई कराये एवं जलकुम्भियो को हटाया जाये। तट बंधो एवं कटान वाले स्थानो पर रोकथाम के लिये बालू एवं बोरियो की समूचित व्यवस्था कर ले। उन्होने नगरपालिका, नगर पंचायत एवं जिला पंचायत राज विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि सीवर एवं नालो की सफाई करा ली जाये जिसके र्स्टीफिकेट भी आप लोगो से लिया जायेगा। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि बाढ ग्रस्त क्षेत्रो में ढीले एवं जरजर तारो तथा क्षतिग्रस्त खम्बो को समय से ठीक करा लिया जाये। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि बाढ ग्रस्त क्षेत्रो में आवागमन साधनोध् आपातकालीन सेवाओ के लिये पेट्रोल पम्पो पर डीजल, पेट्रोल आदि की मात्रा आरक्षित कराना एवं उचित दर विक्रेताओ से राशन वितरण कराना तथा अनुमन्य दरो पर गैस सेलेण्डर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे । उन्होने अधिशासी अभियन्ता पी०डब्लू०डी० को बाढ प्रभावित क्षेत्रो में सडक एवं पुलियो की मरम्मत तथा आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि बाढ के समय बाढ से उत्पन्न होने वाली बीमारियो से बचाव हेतु दवाओध्उपकरणो की सम्पूर्ण व्यवस्था ब्लीचिंग, फोगिंग, कीटनाशक एवं एन्टीलारवा का छिडकाव, शुद्ध पेय जल हेतु क्लोरीन टेबलेट, अस्पतालो में चिकित्सा व्यवस्था, बैड, दवाए, एम्बूलेंस, जीवन रक्षक दवाए, एन्टीवेनम आदि की व्यवस्था पूर्ण कर ली जाये। उन्होने कहा कि पशुपालन विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रुप से पशुओ की दवाइयोध्चारे की व्यवस्था पशु टीकाकरण तथा पेय जल की व्यवस्था को पूर्ण कर ले। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था हेतु बाढ प्रभावित क्षेत्रो तथा बाढ चौकियोध्शरणालयो में पुलिस पेट्रोलिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि जल निगमध्नगरपालिका, नगर पंचायत, नलकूप विभाग, डीपीआरओ को हैण्ड पम्प, नलकूपो की मरम्मत एवं रख-रखाव की व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को यह भी निर्देश दिये कि बाढ प्रभावित व्यक्तियो के ठहरने की उचित व्यवस्था हेतु स्कूलध्उचित स्थानो पर ठहरने हेतु स्वास्थ्य, भोजन, बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय एवं सुरक्षा आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि सभी अधिकारीगण पूरी जिम्मेदारियो के साथ अपनी-अपनी कार्य योजना को पूर्ण कराये। बैठक में सभी एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव, एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार, तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला, बीडीओ प्रमोद वर्मा, पी०ए०सी० से अंजू तेवतिया, अनुज शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र कुमार ,डी०पी०आर०ओ अनिल कुमार, तहसीलदार बुढान सतीश बघेल, आपदा पटल सहायक नासिर हुसैन एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

समर कैंप का एसडी इंटर कालेज में हुआ शुभारंभ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सनातन धर्म इंटर कॉलेज, निकट रोडवेज बस स्टैंड मुजफ्फरनगर में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का शुभारंभ मान्य प्रधानाचार्य श्री सोहन पाल जी के दिशा निर्देशन में प्रारंभ हुआ। जिसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसी के साथ-साथ विद्यालय में डॉक्टर राजबल सैनी के संयोजन में एक रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग ८० प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। सहसंयोजक के रूप में वरुण कुमार व्यवस्थापक श्री जयप्रकाश सिंह। रंगोली प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में उजमा, मोहसिन, व नरगिस प्रथम, अभिषेक सैनी, रोहन सिंह व लकी द्वितीय स्थान पर है
जूनियर वर्ग में पूजा सैनी, खुशी, चंचल व अवनीका प्रथम स्थान पर, ओलिविया, सना सिद्दीकी व जिया द्वितीय स्थान पर, खुशी, अक्षिका जैन, गुरनाज रही, गौरी शर्मा, व मैं वीजा तृतीय स्थान पर रही। रिया, राधिका, अंशी, धनी, अंजलि सैनी, वंशिका, नजमा, व्यापार सैनी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। वही मेहंदी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में अंजुम व नंदिनी कश्यप प्रथम वंशिका व रिद्धिमा यादव तृतीय शिखा रानी व दिव्या सैनी तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में तनिका प्रथम अश्वा द्वितीय स्थान पर मानसी तृतीय स्थान पर रही। गुंजन, अभिषेक सैनी, रोजी, अंशिका, खुशी व राधिका को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सर्वश्री संजय सिंह, अनिल त्यागी, संजय प्रजापति, कुमारी ज्योति, विनीत राय, अंजली सिंह, शालू शर्मा, प्रीती त्यागी, डॉ राहुल कुशवाहा, विश्व वीर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार सिंह, मनोज कुमार, राजकुमार, अनिल कुमार व पंकज कुमार का विशेष सहयोग रहा।

 

नहर मे डूबने से बच्चे की मौत
चरथावल। नहर मे डूबकर करीब 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया तथा ग्रामीणो मे शोक छा गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव कुटेसरा निवासी आजाद का 12 वर्षीय बेटा आयान बीते दिन नहर मे डूब गया था। इस हादसे से ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। नहर मे डूबे बच्चे की तलाश मे जुट गए। बीती देर रात नहर मे डूबे बच्चे आयान का शव बरामद हो गया। बालक की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया।

 

पुलिस पाठशाला का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर द्वारा एस.एफ.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के साथ आयोजित की गयी पुलिस की पाठशाला । जनपद में अमर उजाला फाउन्डेशन के सहयोग से मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न स्कूलों में पुलिस की पाठशाला आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा सर्कुलर रोड स्थित एस.एफ.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला आयोजित की गयी। कार्यक्रम के दौरान महोदय द्वारा विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यशैली, अपराधों की रोकथाम में पुलिस की भूमिका सहित अन्य जानकारी देते हुए बच्चों को प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराना, शिकायत लिखवाना, आनलाइन रिपोर्ट, डायल -११२, यातायात नियमों आदि की जानकारियां दी गयी । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकगण सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के दौरान महोदय द्वारा बच्चों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया और उनके अंदर के डर को निकालने की कोशिश की गयी तथा बच्चों की सुरक्षा के लिए पॉक्सो एक्ट के महत्व के बारे में जानकारी दी। गुड और बैड टच के बारे में बताते हुए कहा कि हमें कोई कैसे छू रहा है, इसे हम महसूस कर सकते हैं। अगर लगता है कि कोई गलत तरीके से छू रहा है तो तुरंत विरोध करें। घर के सदस्यों को बताएं, पुलिस से संपर्क करें। अगर विरोध नहीं किया तो बड़ा अपराध हो सकता है। महोदय द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि पुलिस आपकी मित्र है, पुलिस से आपको डरने की जरूरत नहीं है। आप निर्भिक होकर अपनी शिकायत पुलिस थाना आकर कर सकते है या आपातकालीन ११२ नम्बर डायल कर अपनी शिकायत बता सकते है। कभी भी कोई परेशानी होने पर बिना संकोच के पुलिस को सूचित करें, पुलिस २४ घंटे मदद करने के लिए तैयार है। साथ ही बच्चे अपनी जेब में विद्यालय का पहचान कार्ड, अभिभावक का मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप की जानकारी अवश्य रखें ताकि आपात स्थिति में तत्काल सहायता की जा सके। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने व अपने परिजन व आस-पास के लोगों को भी यातायात नियमों का पालन कराने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में सभी स्कूली बच्चों को विभिन्न हेल्पलाईन नम्बर जैसे महिला हेल्प लाईन १०९०, चाइल्ड हेल्प लाईन १०९८ आदि के साथ- साथ साइबर फ्रॉड से बचने, किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करने व सोशल मीडिया का सही व सुरक्षित इस्तेमाल करने हेतु विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया गया।

 

गीता सत्संग का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के सौजन्य से मयूर महल में आयोजित तीन दिवसीय सत्संग के तृतीय दिवस के समापन अवसर पर दिव्य गीता सत्संग में महा मंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज का स्वागत एड अमर कांत गुप्ता , कमल गोयल, अतुल कुमार गर्ग, सुभाष गर्ग, गिरीश अग्रवाल, रमेश मिश्रा, श्री अरुण कुमार,ने किया आज शुक्र तीर्थ से महा मंडलेश्वर केशवा नन्द जी महाराज व गीता नन्द जी महाराज जी का भी स्वागत किया गया उसके पश्चात परम पूज्य महा मंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज जी ने बताया कि मनुष्य योनि में कोई जाति कोई वर्ण नहीं है जिसमें दोनों आते है महिला भी पुरुष भी समाज को सही दंग से चलाने के लिए वर्ण की जरूरत महसूस की गई तथा जब सीता जी का अपहरण हुआ तो राम जी को दुखी होना पड़ा क्योंकि मानव रूप लेकर श्रष्टि में आए थे जब भगवान दुखी हो सकते है तो मनुष्य क्या है गीता में हनुमान या हनुमान में गीता जब राम जो शबरी से श्री मद भगवत गीता खुद ही भगवान का ग्रंथ हैं भगवत व श्री मद भागवत गीता दोनों के अंतर को समझाया कि भक्त माल में भागवत बनने की प्रेरणा श्री मद भगवत गीता व ग्रंथ है जी भगवान के द्वारा कही गई है जो बात गीता जी में सार में है वही भागवत गीता में पूरा समझाया गया है भगवान के श्री मुख से प्रगट महर्षि वेद व्यास जी ने इसका बड़ा ही अच्छा वर्णन लिख कर किया है समस्त वेद पुराण माह ऋषि वेद व्यास उन्होंने साक्षात अनुभव करके भागवत गीता में लिखा है आज के युग में बच्चों के लिए गीता जी के कुछ अंश पाठ्यक्रम में लिए भी गए हैं जगह जगह महिलाओं द्वारा बाल संस्कार केन्द्र खोले जाए जिससे बच्चों को विशेष सूत्रों के द्वारा अच्छी सोच दी जा सके कार्यक्रम को सफल बनाने में एड अमर कांत गुप्ता सुरेन्द्र गुप्ता सुरेन्द्र अग्रवाल कुंज बिहारी अग्रवाल श्याम लाल बंसल महेंद्र गोयल गिरीश अग्रवाल कमल गोयल अतुल कुमार गर्ग सुभाष गर्ग रामवीर सिंह आर के मलिक प्रेम प्रकाश अरोरा, दिवाकर विक्रम सिंह सोलंकी, सुनील शर्मा,अमित गर्ग , अनुज शर्मा कल्पना अजय गर्ग , लोकेश चंद्रा का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन अमर कांत गुप्ता व अतुल कुमार गर्ग ने किया

 

पत्रिका का अनावरण व लोकार्पण हुआMuzaffarnagar News
सिसौलीमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) डीएवी इंटर कॉलेज आलमपुर सिसौली में ग्रीष्म कालीन अवकाश से पूर्व आज विद्यालय की पत्रिका नई किरण के प्रथम संस्करण का अनावरण व लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौधरी गौरव सिंह टिकैत व विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष प्रबंध समिति श्री स्नान सिंह एवं किसान चिंतक कमल मित्तल द्वारा पत्रिका का अनावरण किया गया। विद्यालय पत्रिका के मुख्य संपादक श्री मुकेश कुमार प्रवक्ता जीव विज्ञान द्वारा पत्रिका के विषय में परिचय कराया गया ,जिसमें उन्होंने नई किरण के विभिन्न चरणों से गुजरने से लेकर प्रबंधक ,प्रधानाचार्य व शिक्षकों के सहयोग के बारे में बताया। कार्यक्रम के मध्य में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा २०२४ में छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान व जिला स्तर पर वासु कश्यप द्वारा आठवां स्थान प्राप्त करने पर, राष्ट्रीय स्तरीय पर एथलीट प्रतियोगिता हाई जंप में छात्र जितेंद्र द्वारा प्रतिभाग किए जाने पर छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रबंधक राकेश कुमार द्वारा नई किरण के अनावरण व लोकार्पण पर सभी का आभार प्रकट किया गया । प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री स्नान सिंह द्वारा विद्यालय स्थापना दिवस १४ मई १९५४ से लेकर श्नई किरण के प्रकाशन तक के समय का स्मरण कराया। प्रधानाचार्य यतेंद्र कुमार धीर के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रधानाध्यापक अतिथि गणों का हार्दिक अभिनंदन किया गया। भाकियू नेता चौधरी गौरव टिकैत ने इस अवसर पर कहा कि सिसौली का डीएवी इंटर कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा है।
किसान चिंतक कमल मित्तल ने कहा कि डी ए वी इंटर कॉलेज सिसौली ने पूरे प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। सरकारी विद्यालयों की स्थिति को देखते हुए डी ए वी इंटर कॉलेज सिसौली को प्रदेश में प्रथम स्थान पर रक्खा जाना चाहिए ।सिसौली के डी ए वी इंटर कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में जनपद ही नहीं प्रदेश के अच्छे-अच्छे प्राइवेट विद्यालयों का मुकाबला कर रहा है।

 

मासूम को कुत्ते ने काटा
ककरौली। घर के बाहर गली मे खेल रहे करीब 3 वर्षीय मासूम बालक को गली के आवारा कुत्ते ने काट लिया। इस हादसे से परिजनो मे कडकम्प मच गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नजदीकी गांव टन्ढेडा मे आज सुबह अपने घर के बाहर खेल रहे करीब 3 वर्षीय बालक को कुत्ते ने काट लिया। बच्चे द्वारा चीखने चिल्लाने पर परिजन तथा पडौसी मौके पर पहुंचे । बच्चे को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।

 

22 से जिला विद्यालय निरीक्षक ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिये आदेश
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भीषण गर्मी के चलते जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशों के चलते सीबीएसईध्आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में २२ मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। साथ आदेश दिये दिये गये कि जिन विद्यालय में परीक्षाएं संचालित है वहां पर प्रातः ८ बजे से ११ बजे के मध्य परीक्षाएं आयोजित की जायें। उक्त आदेश का पालन न करने वाले के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

 

दो शातिरों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ०२ अभियुक्त गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। जनपद में शातिर चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गआदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव एवं थाना प्रभारी मीरापुर दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ०२ अभियुक्तों को सिकन्दरपुर गेट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की ०१ मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त मौ० आकिल पुत्र मौ० आसिफ निवासी नई बस्ती निकट मक्की मस्जिद जामिया नगर नई दिल्ली, अमित पुत्र जयभगवान निवासी मन्दिर वाली गली, नई बस्ती , जामिया नगर नई दिल्ली। जिसके कब्जे से ०१ चोरी की मोटरसाइकिल सीडी डीलेक्स बरामद की। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० संदीप सिह, उ०नि० पंकज कुमार, का० दिनेश थाना मीरापुर शामिल रहे।

 

एम्बूलैन्स-ई रिक्शा मे हुई भिडन्त
खतौली। एम्बुलेंस तथा ई-रिक्शा के बीच हुई भिडन्त मे ई-रिक्शा चालक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात क्षेत्र के गांव मोहीउददीनपुर मे 108 एम्बुलैंस और ई-रिक्शा के बीच भिडन्त हो गई। इस हादसे मे ई-रिक्शा चालक अरशद निवासी हुसैनपुर घायल हो गया।

 

स्ट्रीट लाईट से रोशन हुई गली
खतौली। स्थानीय निवासियो के कहने पर सभासद सौरभ जैन के प्रयास से कस्बे के भागीरथी जैन मंदिर मौहल्ला कानूनगोयान मे स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था की गई। वार्डवासियो ने सभासद सौरभ जैन के प्रति आभार प्रकट किया।

 

ओवरटेक करते समय टकराई
मुजफ्फरनगर। बस व ट्रक के बीच हुई भिडन्त मे बस चालक चोटिल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार नई मन्डी थाना क्षेत्र के पचैण्डा रोड बाईपास के समीप ट्रक व बस एक दूसरे को पास करने के लिए आपस में टकरा गयी। बताया जाता है कि इस हादसे में बस चालक घायल हो गया। जिसे ग्रामीणो ने समीप ही एक निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।

 

जांच शिविर लगाया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ईवान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व मुस्तफाबाद के ग्राम प्रधान जियाउद्दीन के सहयोग से गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें २५० मरीजों का उपचार हुआ कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों से ग्रस्त २५० रोगियों की जांच की गई शिविर का शुभारंभ सुबह करीब १० बजे हुआ शिविर में अपनी सेवा देने वाले डॉक्टर फरमान गौर ने बताया कि कैंप में सभी तरह के रोगियों को देखा गया उन्होंने बताया कि आज कल उल्टे सीधे खानपिन की वजह से लोगों में पेट की समस्या होने के करण तरह तरह की बीमारियां जन्म ले रही हैं उन्होंने बताया कि आज के कैंप पेट की बीमारी व हड्डियों के दर्द से ग्रसित व शुगर से जुड़े मरीजों की अधिक संख्या रही मरीजों को देखकर उनको आगे के इलाज के लिए बताया और निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। इस दौरान ५० मरीजों की ब्लड शुगर की जांच की गई कैंप में अपनी सेवाएं दे रही डॉक्टर जैनब ने बताया कि कैंप में महिलाओं की काफी भीड़ रही अधिक संख्या में महिलाएं पेट की बीमारी से ग्रसित मिली आज कल महिलाओं में हेल्थ को लेकर जागरूकता की कमी के कारण कुछ महिलाएं को बीमारी के सिम्टम्स तो होते हैं लेकिन जानकारी न होने के कारण व अनदेखा कर देती हैं जिसके कारण छोटी बीमारी बड़ी बन जाती है ग्राम प्रधान जियाउद्दीन ने बताया कि आज का ये कैंप ग्राम वासियों के लिए बहुत ही लाभदायक रहा आज के समय में देखा जाए तो बड़े हॉस्पिटल में दिखाने के लिए लोगो के पास फीस के पैसे नहीं होते तो वह लोग अच्छे डॉक्टर को नहीं दिखा पाते लेकिन वहीं देखा जाए तो आज गांव में शहर के सबसे बड़े ईवान हॉस्पिटल द्वारा गांव में मेडिकल कैंप आयोजित हुआ जिसमें गांव के करीब २५० लोगों ने क्वालीफाइड अच्छे डॉक्टर्स को दिखाकर शिविर का लाभ लिया शिविर में दिखाने वाले मरीजों को निरूशुल्क दवाइयां वितरित की गई कैंप में मौजूद ईवान हॉस्पिटल के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर एम एस गौर ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल के ऑनर विजय जैन का मकसद मुजफ्फरनगर की जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देना हैं इसलिए आज ग्राम मुस्तफाबाद में ग्राम प्रधान के सहयोग से फ्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया उन्होंने बताया कि आने वाली २३ मई में भी ईवान हॉस्पिटल की तरफ से ग्राम बझेड़ी में भी निरूशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया जाएगा और मरीजों को निरूशुल्क दवाईयां दी जाएंगी हमारा मकसद लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देना है कैंप में सादिया,मंजीत, महकार व ग्राम वासियों का सहयोग रहा.।

 

समर कैंप का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। उच्च प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर विकास क्षेत्र सदर में एजुलीडर टीम (उत्तर प्रदेश) द्वारा चलाए जा रहे समर कैंप हुनर का मुजफ्फरनगर से टीम की एडमिन मीरा शर्मा(स. अ )द्वारा पांच दिवसीय कैंप लगाया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा क्राफ्ट वर्क,योग, विभिन्न खेल गतिविधियां, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य आदि का आयोजन किया गया। आखिरी दिन अच्छा कार्य करने करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। सभी बच्चों ने इस कैंप में बहुत आनंद लिया। अंत में उन्हें एजुलीडर टीम द्वारा निर्मित हॉलिडे होमवर्क देकर भेजा गया।

 

समर कैंप हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री दीवान सिंह इंटर कॉलेज तितावी मुजफ्फरनगर में समर कैम्प का शुभारंभ विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा किया गया। जिलाधिकारी महोदय के दिशा निर्देशन में श्री दीवान सिंह इण्टर कॉलेज तितावीग् मु०नगर में समर कैम्प का शुभारंभ विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. विपिन कुमार सिंह द्वारा किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया गया। विद्यालय के पी. टी. आई. अंकित कुमार ने छात्रों को विभिन्न खेलों रस्सा कसी,व योग में सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, कपाल भाती, भ्रामरी, शीर्षाशन आदि कराए गए व छात्रों को योग व योग के लाभ की जानकारी दी गई। समर कैम्प का उत्साह पूर्वक सफल आयोजन किया गया, साथ ही विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री तरसपाल सिंह पुंडीर ने विद्यार्थियों को भीषण गर्मी में हीट वेव से बचाव हेतु विद्यार्थियों को जागरूक किया।इस दौरान विद्यालय के शिक्षक श्री सुनील कुमार तिवारी, प्रमोद शर्मा सुदेशपाल, प्रवीण कुमार पुंडीर, जितेन्द्र,दिनेश कुमार शर्मा ,सचिन पंवार , व श्रीमती पिंकी , श्रीमती प्रियंका शर्मा व इब्राहिम खान का सहयोग रहा। इसके अतिरिक्त चौ० चरण सिंह इण्टर कॉलेज गोयला मुजफ्फरनगर में भी प्रधानाचार्य श्री नितिश अहलावत जी के निर्देशन में समर कैंप का शुभारम्भ किया गया।

 

प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जानसठ रोड स्थित एस० डी० कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी, मुजफ्फरनगर में डिक्सन प्रा० लि०, नोएडा द्वारा प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेन्ट ड्राइव में कम्प्यूटर साइंस, इनफारमेशन टैक्नोलोजी, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन, मैकेनिकल इंजी०, इलेक्ट्रिक्ल इंजी०, सिविल इंजी० ब्रांच के ७२ छात्रध्छात्राओं ने प्लेसमेन्ट ड्राइव में पंजीकरण कराया। प्लेसमेन्ट ड्राइव में टैक्निकल लिखित परीक्षा, गु्रप डिसकशन एवं साक्षात्कार के बाद चयन प्रक्रिया पूरी की गई। चयनित छात्रों में मयंक, तरूण कुमार, निखिल, निशांत, गोविन्द, अंकित कुमार, हर्ष भार्गव, प्रणव मित्तल व रोहित को कम्पनी की एच०आर० मैनेजर खुशबू प्रजापति ने ऑफर लैटर प्रदान किये। डिक्सन प्रा० लि०, नोएडा आउटसोर्सिंग के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखती है। छात्र प्लेसमेन्ट के बाद अति उत्साहित नजर आये। सचिव अनुभव कुमार ने कम्पनी की एच०आर० मैनेजर खुशबू प्रजापति को आश्वस्त किया कि एस० डी० कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी के छात्र तकनीकी ज्ञान की दृष्टि से समृद्ध है, अनुशासित है एवं छात्रों में अपने कार्य के प्रति समर्पण के संस्कार है। उन्होने उन्हे पुनः आने का आमंत्रण भी दिया और कहा कि एस० डी० कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी गुणवक्त्ता युक्त शिक्षा देने हेतू कटिबद्ध है तथा संस्थान अधिक से अधिक छात्रध्छात्राओं को प्लेसमेन्ट दिलाने के लिये प्रयासरत है। गत वर्षों में कई कम्पनीयाँ कालेज में प्लेसमेन्ट कर चुकी है तथा आगामी दिनों में अन्य कम्पनीयाँ प्लेसमेन्ट हेतू नियत है। संस्थान बाजार व इन्डस्ट्री की माँग के अनुरूप छात्रध्छात्राओं को तैयार कर रहा है जिसका लाभ छात्रध्छात्राओं को मिल रहा है। निदेशक डा० सिद्वार्थ शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि संस्थान के लिये यह प्रसन्नता का विषय है कि प्रतिवर्ष संस्थान में प्रतिष्ठित कम्पनीयां आती हैं और कालेज के प्रतिभावान छात्रध्छात्राओं का चयन करती है। संस्थान हमेशा ही अपने अंतिम वर्ष के छात्रध्छात्राओं के कैम्पस प्लेसमेन्ट के लिये प्रयासरत रहता है साथ ही कालेज के पुरातन छात्र/छात्राऐं एडोब, माइक्रोसाफ्ट, एचसीएल, इन्फोसिस व अन्य विभिन्न मल्टीनेशनल कम्पनीयों में कार्यरत है तथा अपने संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर डा० नितिन गुप्ता, इं० विवेक शर्मा, इं० पारूल गुप्ता, इं० मनोज झा, इं० अंशिका, इं० गौरव कुमार, इं० शिखा शर्मा, इं० नितिशा त्यागी, इं० विकुल त्यागी, डा० विधि सिंह, इं० पुनीत गोयल, इं० सचिन संगल, इं० रिचा तिवारी, इं० सौरभ मित्तल, इं० मुकुल अग्रवाल, इं० गिरधारी लाल, इं० शुभम कश्यप, इं० आकांशा वत्स, श्री मनोज कुमार, इं० आशीष, इं० कनन जैन, इं० अलीशा, इं० शिवानी आदि उपस्थित रहे।

 

नवीन उत्पाद एवं विपणन विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज की ब्रेनऑक्स क्लब द्वारा आई०क्यू०ए०सी० सेल के तहत बी० बी०ए० विभाग के छात्र/छात्राओं के लिये नवीन उत्पाद विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत ष्नवीन उत्पाद एवं विपणन विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के १३ छात्र/छात्राओं के समूह ने अपने हाथ से बने उत्पादों के साथ उत्सुकतापूर्वक बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। छात्र/छात्राओं ने अपने द्वारा बनाये गये उत्पादों के विपणन की रणनीति के बारे में बताया।
सर्वप्रथम प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने अपने विचार प्रकट करते हुये समझाया कि विपणन एक सतत प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत मार्केटिंग मिक्स (उत्पाद, मूल्य, स्थान व प्रोत्साहन जिन्हें ग्रुप में ४ पीएस कहा जाता है) की योजना बनाई जाती है एवं कार्यान्वयन किया जाता है। कार्यस्थल में रचनात्मकता और नवीनता कई रूप लें सकती है। नये उत्पादों या सेवाओं का विकास करना एक कंपनी ग्राहकों को पेश करने के लिए नए उत्पादों या सेवाओं के लिए रचनात्मक विचारों के साथ आने के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित कर सकती है। रचनात्मकता मे सोच, व्यक्तित्व और प्रेरणा और भावनाओं के पहलू भी शामिल होते हैं। रचनात्मक पहलू विद्यार्थियों में एक नयी ऊर्जा व सोच का निर्माण करती है, जिससे उन्हें मैनेजमेंट विषय की भविष्य में उपयोगिता का व्यवहारिक आधार मिलता है।
तत्पश्चात् बी०बी०ए० विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने छात्र एवं छात्राओं को बताया कि रचनात्मकता कुछ नया बनाने या अन्यथा अस्तित्व में लाने की क्षमता, चाहे वह किसी समस्या का नया समाधान हो, कोई नई विधि या उपकरण हो, या कोई नई कलात्मक वस्तु या रूप हो । नवाचार मूल्य बनाने के लिए उन विचारों को लागू करने के बारे में है। इन अंतरों को समझना उन संगठनों और व्यक्तियों के लिए आवश्यक है जो अपने संबंधित क्षेत्रों में प्रतिस्पर्थी बने रहना चाहते हैं। रचनात्मकता में मूल और अद्वितीय विचारों को उत्पन्न करना शामिल है, रचनात्मक होने का मतलब है कि आप किसी कार्य या समस्या के बारे में नये या अलग तरीके से सोच सकते है। आप समस्या या कार्य को हल करने के लिए नये विचार लाने के लिए अपनी कल्पना का उपयोग करेंगे। यह सब कुछ है कल्पना, विचार उत्पन्न करना, कल्पना करना, डिजाइन करना नवोन्वेषी, साधन संपन्न इत्यादि । विपणन द्वारा अपने विपणन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिये उपयोग किए जाने वाले संयुक्त उपकरण और पद्धतियों को एक उदाहरण है।
कोर्डिनेटर प्रवक्ता प्राची गर्ग संगल ने कार्यक्रम की स्पष्ट रूप से जानकारी देते हुये बताया कि है विपणन प्रक्रिया उन चरणों की श्रृंखला है जिनका पालन व्यवसाय संभावित ग्राहकों के लिए अपने उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए करते है। इसमें लक्षित दर्शकों की पहचान करना, मार्केटिंग रणनीति बनाना, योजना को लागू करना और ग्राहक मूल्य पर कब्जा करना शामिल है। रचनात्मकता और नवीनता में नवप्रर्वतन ही सफल शोषण है, नये विचारों का, सभी नवाचार रचनात्मक विचारों से शुरू होते है। सी रचनात्मक नवप्रवर्तन का प्रारंभिक बिंदु है। हालांकि रचनात्मकता आवश्यक है लेकिन नवप्रवर्तन के लिए पर्याप्त शर्त नहीं है। कार्यस्थल में रचनात्मकता और नवीनता कई रूप ले सकते है। यहां कुछ उदाहरण दिए गए है जिसमें नए उत्पादों या सेवाओं का विकास करना, एक कंपनी ग्राहकों को पेश करने के लिए नए उत्पादों या सेवाओं के लिए रचनात्मक विचारों के साथ आने के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित कर सकती है। रचनात्मकता व नवाचार मतलब रचनात्मकता नए विचारों, कल्पनाओं और संभावनाओं को बनाने का एक कार्य है। नवप्रवर्तन का तात्पर्य बाजार में किसी नई और प्रभावी चीज को प्रस्तुत करना
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डा० अक्षय जैन व डा० संगीता गुप्ता रहें। उन्होनें बताया कि नवीन उत्पाद एवं विपणन विषय पर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रुप – ११ की छात्रायें सुखप्रीत, सलोनी, सानिया, प्रियांशी, तनु और रानी के प्राप्त किया। द्वितीय स्थान ग्रुप – ३ की छात्र/छात्रायें मानवी, गौरी, अनुष्का, अदिति, राज और नमों ने प्राप्त किया । तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ग्रुप – १० जिसमें छात्र भारत, आदित्य, अनमोल, भुवन, हर्ष और अर्पित रहें ।
इस अवसर पर बी०बी०ए० विभाग से दीपक गर्ग, मौ० अन्जर, पूर्वी संगल, सोनिका, अभिषेक बागला, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, श्वेता, शंशाक, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, सतीश एवं उमेश मलिक आदि शिक्षकगणों व स्टॉफ ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं की सराहना की।

 

वाहन चोर गिरोह पकडा
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का बड़ा खुलासा। एसएचओ कोतवाली महावीर सिंह चौहान की पुलिस टीम ने वाहन चोरो पर शिकंजा। ये शातिर वाहन चोर नगर के भीड़ भाड़ वाले इलाके जैसे बैंक अस्पताल अन्य जगहों पर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम। चोरी के वाहनों को चोरी करना और बेचना आदि सभी गिरोह के सदस्य थे सक्रिय। चोरी की आधा दर्जन बाइक बरामद जिसमे एक वाहन कटा हुआ बरामद। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा।

 

दो रोडवेज बसों का संचालन हुआ शुरू
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) परिवहन निगम मुजफ्फरनगर डिपो ने हरियाणा प्रदेश की सीमा जगाधरी से सटे जनपद सहारनपुर के सरसावा तक यात्रियों की सुविधा के लिए दो रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया है। इस मार्ग पर पहली बार दो बसों का आवागमन शुरू हुआ है। मुजफ्फरनगर डिपो ने उन मार्गों पर बसों का संचालन करना शुरू किया है, जिन मार्गों पर अभी तक बसों का आवागमन नहीं होता था। हाल ही में जनपद के कस्बा पुरकाजी से मेरठ व वापस में रुड़की तक दो रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया था। इसके बाद अब मुजफ्फरनगर डिपो ने जिले से हरियाणा प्रदेश की सीमा वाले जनपद सहारनपुर के सरसावा कस्बे तक दो रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया है। दोनों बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इन दो बसों के चलने से मुजफ्फरनगर से सहारनपुर मार्ग पर पड़ने वाले कस्बों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। इन दोनों बसों का मुजफ्फरनगर से सरसावा आने जाने वाले लोगों को सीधे फायदा होगा, क्योंकि पहले सहारनपुर से बस बदलनी होती थी या फिर चंडीगढ़ जाने वाली बस पर निर्भर रहना पड़ता था। अब इन बसों में मुजफ्फरनगर से सहारनपुर होते हुए सरसावा सीधे पहुंचा जा सकता है। मुजफ्फरनगर से सरसावा तक ९५ किलोमीटर यात्रा का किराया १४५ रुपये है

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 16314 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =