Muzaffarnagar News:महिला को पुलिस ने ससुरालियों के चंगुल आजाद करा उसके परिजनों को बुलवाकर उनके सुपुर्द किया
Muzaffarnagar News:मुज़फ्फरनगर। जिले में संचालित साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष शालू सैनी की ततपरता से आज एक महिला को पुलिस ने ससुरालियों के चंगुल आजाद करा उसके परिजनों को बुलवाकर उनके सुपुर्द किया
वहीं परिजनो ने एक तरफ जहां शालू सैनी का धन्यवाद किया तो वहीं आरोपियों के खिलाफ अपने जिले से पुलिस कार्यवाही कराये जाने की बात कह अपनी पुत्री को लेकर चले गए। दरअसल आपको बता दें पूरा वाकया थाना शहर कोतवाली अंतर्गत एक मौहल्ले का है जहां एक पीड़ित महिला को उसके पति,सहित ससुरालियों द्वारा मकान में कई दिनों से मार पीट करते हुए बंधक बनाया हुआ था
किसी तरह महिला द्वारा मदद के लिए पुलिस के नाम एक पत्र लिखा और उसमे अपने परिजनों का भी नम्बर और पता लिखकर घर के जंगले से बाहर फेंक दिया।
जेसे ही उक्त पीड़ित महिला द्वारा यह पत्र फेंका गया तभी अचानक यह पत्र सड़क से गुजर रही किसी महिला को जा लगा महिला द्वारा पत्र पढ़कर सारा मामला शाक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की रास्ट्रीय अध्यक्ष शालू सैनी को जा बताया। जिसके चलते शालू सैनी द्वारा उक्त पुरे मामले से थाना शहर कोतवाली पुलिस को अवगत कराते हुए महिला की मदद करने की बात कही।
जिसपर थाना शहर कोतवाली पुलिस ने पहले पीड़ित महिला के परिजनों को फोन कर मोके पर बुलवा लिया जिसके बाद उनके साथ पीड़ित महिला की ससुराल गई जहां से पुलिस ने बंधक बनी महिला को मुक्त करा शहर कोतवाली ले आई। और पीड़ित परिवार को तहरीर देने की बात कही ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके
लेकिन पीड़ित महिला के परिजनों ने यहाँ की पुलिस से कार्यवाही न कराने की बात कह अपने जिले से पुलिस कार्यवाही कराने की बात कही । वहीं साथ ही साथ साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की रास्ट्रीय अध्यक्ष को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया की आज शालू सैनी की वजह से हमारी बेटी की जान बच गई वरना किसी अनहोनी से भी इंकार नही किया जा सकता था।
बताया जा रहा है की जिस महिला को आज शालू सैनी की मदद और ततपरता से आजाद कराया गया उसके तीन छोटे छोटे बच्चे भी हैं तथा उक्त पीड़ित महिला पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की रहने वाली है। पुलिस ने भी आज साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की रास्ट्रीय अध्यक्ष शालू सैनी के इस साहसिक कार्य की भूरी भूरी प्रशन्सा की है।।

