News
खबरें अब तक...

समाचार

धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया

मुजफ्फरनगर। आवेदक अनिल कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम काकड़ा थाना शाहपुर जनपद मु०नगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर उनके खाते से ५,५००/- रुपये कटा लिए है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए वादी के कटी हुई ५,५०० रूपये की धनराशि जो पायकुन इंडिया वालेट पर गयी थी को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
इसी तरह आवेदक गौरव कुमार पुत्र उदयवीर सिंह निवासी नई आबादी सिसौली थाना भौराकंला जनपद मु०नगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा खाद्य अधिकारी बनकर उनके खाते से ३१,८५०/- रुपये की धोखाधड़ी कर ली है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बैंक से सम्पर्क कर बेनिफिसयरी डिटेल्स से इंडियन पोस्ट पेमेंट बैक में धनराशि को होल्ड कराकर २०,००० रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछित/वारंटियों के गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 संजय सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तगण सागर पुत्र रविन्द्र, .पवन पुत्र हरेन्द्र नि0गण ग्राम बझेडी थाना नई मण्डी मु0नगर को सहारनपुर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 ब्रहमजीत सिंह द्वारा वांरटी अभियुक्त शिवा पुत्र बिजेन्द्र नि0 कम्बल वाली गली थाना कोतवाली नगर मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 रणवीर सिंह द्वारा वांछित बाल अपचारी अभियुक्त दिल नवाज पुत्र याकूब नि0 जियो टावर वाली गली कस्बा व थाना छपार मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 के प्रसाद द्वारा वांछित अभियुक्त मौहम्मद शहजाद पुत्र मौहम्मद जब्बार नि0 सिकरौडा थाना जानसठ मु0नगर को भलेरी गेट से गिरफ्तार किया गया।

 

जहरीले पदार्थ का सेवन

बुढाना। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनो ने पडौसियो की मदद से युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सूत्रो के अनुसार क्षेत्र के गांव विज्ञाना निवासी सुमित ने आज सुबह घर मे हुई कहासुनी पर घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इस हादसे से परिजनो मे हडकम्प मच गया। परिजनो ने पडौसियो की मदद से उक्त युवक को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।

मंसूरपुर। कार की चपेट मे आकर एक युवक घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने इस हादसे की जानकारी होने से इन्कार किया है।

मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पर नियुक्त प्र0नि0 ज्ञानेश्वर बौद्ध हमराहीगण द्वारा वांरटी अभियुक्त मौहम्मद शाहनवाज पुत्र मुस्तकीम अंसारी नि0 मुजैडा थाना मीरापुर मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त भोलू पुत्र मुकेश नि0 थाना जानसठ मु0नगर को पंजाबी शुद्ध बैष्णो ढाबे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 1 इन्वर्टर बैटरी चौरी का बरामद किया गया।

मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 अमरेश कुमार द्वारा अभियुक्त रितेश पुत्र ताराचन्द नि0 मौहल्ला हुसैनपुर कवाल थाना जानसठ मु0नगर को राठौर चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तंमचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।इसके अलावा थाना भौराकंला पर नियुक्त उ0नि0 राहुल कुमार द्वारा अभियुक्त अंकित पुत्र सुनील नि0 नई आबादी कस्बा सिसौली थाना भौराकंला मु0नगर को शमशान घाट के पास कस्बा सिसौली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।

 

अवैध शराब सहित पकडा
मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 अमरपाल शर्मा द्वारा अभियुक्त परवेज पुत्र मौहम्मद जनाब नि0 ग्राम तिसंग थाना जानसठ मु0नगर को तिसंग रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 22 पव्वे देशी शराब तोहफा मार्का बरामद की गयी। इसके अलावा थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 रमेश चन्द द्वारा अभियुक्तगण शहजाद पुत्र महबूब नि0 माडी मुकुन्दपुर झाल थाना तितावी मु0नगर, शौकीन पुत्र हनीफ नि0 उपरोक्त को मुकन्दपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 12-12 पव्वे देशी शराब मिस रंगीली मार्का बरामद की गयी।

 

मां शाकुम्भरी के मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय अग्रजन महासभा कृष्णापुरी द्वारा मां शाकुम्भरी के मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाराजा अग्रसैन की 5145वीं जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर हवन पूजन, यज्ञ पंडित हवलदार मिश्रा व पं. सूबेदार मिश्रा ने सम्पन्न कराया। कार्यक्रम में व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल, जर्नाधन स्वरूप, सेवाराम गर्ग, मोहनलाल गर्ग, शिवकुमार सिंघल, मास्टर ब्रहमस्वरूप सिंघल, अंकित सिंघल, अभिषेक अग्रवाल, प्रदीप गोयल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
अबुपूरा स्थित अग्रवाल धर्मशाला में श्री कदीम अग्रवाल महासभा द्वारा अग्रसैन जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में आयोजित किया गया। जिसमें हवन, पूजन और यज्ञ के साथ महाराज अग्रसैन को पुष्पाजंलि दी गयी। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, जर्नाधन स्वरूप हमदर्द वाले, मास्टर ब्रहम स्वरूप, सेवाराम गर्ग सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी द्वारा  भव्य कार्यक्रम आयोजित
1 Min 4 |मुजफ्फरनगर। वैश्य समाज की शान महाराजा अग्रसेन जी की ५२०४ वी जयंती पर अर्पण वेंकट हॉल मैं महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल रही।
कार्यक्रम में बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा हमारे लिए यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि हमने वैश्य समाज में जन्म लिया है जिस समाज में महाराजा अग्रसेन जैसे राजा ने जन्म लिया था यह एक ऐसा समाज है जो खुद कुआं खोदता और दूसरों को पानी पिलाता है हमारे समाज में ज्यादातर लोग व्यापार से जुड़े हुए हैं समाज सेवा इस समाज के रग-रग में भरी है महाराजा अग्रसेन जी ने अपने जीवन में जो कुछ किया है अगर हम लोग उसका एक प्रतिशत भी करें तो हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेंगे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा हमने बोर्ड से प्रस्ताव पास करा लिया है बहुत जल्द नगर पालिका परागण में महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति लगाई जाएगी। इस अवसर पर इंजीनियर अशोक अग्रवाल ने भी अपने विचार रखें और कहां समाज को एकजुट रहना चाहिए जिस तरह एक उंगली में कोई ताकत नहीं होती है और पांचों उंगली मिलकर पंजा बन जाता है और वह ताकतवर हो जाता है इसी तरह हम लोगों को भी एक रहना चाहिए इस अवसर पर वैश्य समाज के जिम्मेदार लोग शामिल रहे। इस दौरान संजय अग्रवाल, कृष्णगोपाल मित्तल, डा. संजय अग्रवाल, नयनसी गर्ग, वरिष्ठ अधिवक्ता आंचल अग्रवाल, शलभ गुप्ता एडवोकेट, सुभाष चंद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

 

महाराजा अग्रसेन जी की जयंती का आयोजन
5 Min 1 |मुजफ्फरनगर। प्रथम नवरात्रि के दिन अग्रकुल शिरोमणी महाराजा अग्रसेन जी की जयंती का आयोजन एसडी कॉलेज मार्केट में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष किया गया। जिसमें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व अन्य अग्र बंधुओं नेमहाराजा अग्रसेन जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको स्मरण किया। हवन एवं आरती कर महाराजा अग्रसेन का पूजन किया गया। तत्पश्चात् महाराजा अग्रसैन जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया महाराजा अग्रसेन ने अग्रवंश की स्थापना की थी। आयोजन में वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल, महामंत्री सतीश गर्ग, उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, सुरेंद्र अग्रवाल, जनार्दन स्वरूप गर्ग, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार गोयल, नवीन गुप्ता ,सेवा राम गर्ग, गिरवर सिंह गुप्त , योगेश भगत जी, नरेश संगल, दिनेश बंसल आदि बडी संख्या में वैश्य समाज के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे। सबने महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर बधाई देकर एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम संपन्न किया।

 

जुआ खेल रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा ताश के पत्तों से बाजी लगाकर जुआ खेल रहे तीन अभियुक्तगणों को रविदास मंदिर के पास कोल्हू ग्राम पुरबालियान से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से कुल २३७० रुपए एवं ५२ ताश के पत्ते बरामद हुए हैं । जिस संबंध में अभियुक्त गण के विरुद्ध मुकदमे पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तां ने पूछताछ में मतलूब पुत्र स्वर्गीय अली हसन निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर, जयासुद्दीन पुत्र बोनी निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर, सुभाष पुत्र हरबीर निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर बताया जिनके कब्जे से कुल २३७० रुपए बरामद व ५२ ताश के पत्ते बरामद हुए। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० अनित यादव, मुख्य आरक्षी विकास कुमार, कां० शाह आलम शामिल रहे।

 

क्रांति सेना संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से बैठकों का आयोजन
7 Min |मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक गांव- गांव, वार्ड -वार्ड में क्रांति सेना संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से बैठकों का आयोजन कर रही है इसी क्रम में आज ग्राम ग्राम शहाबुद्दीन पुर में ग्राम प्रमुख सुनील प्रजापति व कुलदीप सूर्यवंशी जी के सौजन्य से एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कपूर में संचालन सुनील प्रजापति ने किया। सभा को संबोधित करते हुए सहारनपुर मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल व पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा क्रांति सेना हिंदुत्व के साथ-साथ बहन बेटियों के मान सम्मान की लड़ाई लडती़ आई है हमारी बहन बेटियों को अपनी ताकत अपनी शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है आजकल महिलाएं हर कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है महिलाएं एवं नव युवकों को राजनीतिक पार्टियों का वोट बैंक बनकर न रह कर अपने हक की लड़ाई लड़ने व आवाज उठाने का पूर्ण अधिकार है क्रांति सेना की विचारधारा से प्रभावित होकर २ दर्जन से अधिक महिलाओं एवं नव युवकों ने क्रांति सेना परिवार की सदस्यता ग्रहण की। जिन्हें क्रांति सेना सहारनपुर मंडल अध्यक्ष पूनम पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अवनीश चौहान ने पार्टी का भगवा पटका पहनाकर स्वागत किया इस दौरान मुख्य रूप से राखी प्रजापति. बॉर्बी कश्यप, सुमन, दुलारी, अनीता, मीनाक्षी सैनी, कविता, उर्मिला, कश्यप पारुल ,निशा ,पूजा ,रूपा, कमलेश ,प्रदीप कुमार,प्रदीप कोरी ,परमेश वर्मा, विपिन, कुलदीप, उधम सिंह, प्रेम सिंह, मनीष, रमेश चंद्र, रघुनंदन वर्मा, शिवम, पप्पू ,शुभम ,पंकज सैनी, दीपक सैनी, राजकुमार सैनी, केदारनाथ, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

 

अखिल भारतीय अग्रवाल युंवा सम्मेलन द्वारा विशाल भण्डारा आयोजित
8 Min 3 |मुजफ्फरनगर। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय अग्रवाल युंवा सम्मेलन द्वारा तुलसी पार्क (शिव चौंक) पर एक विशाल भण्डारा आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप गोयल’बिटटू’ ने महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर सुबह सवेरे अग्रजनों के साथ महाराजा अग्रसेन को नमन् कर, यज्ञहवन कर, उन्हें पुष्पार्चन किया और आरती कर, भोग प्रसाद वितरित कराया। अपने सम्बोधन में विश्वदीप गोयल ’बिटटू’ ने कहा कि आज के दौर में महाराजा अग्रसेन का सिद्धान्त ’एक रूपया, एक ईंट’ प्रासंगिक है। हमें उनके सिद्धान्तों को अपनाना चाहिए। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक कंसल ने महाराजा अग्रसेन को नमन् कर, माल्यार्पण किया और कहा कि उन्हीं की प्रेरणा व आर्शीवाद से वैश्य समाज उन्नति की राह पर अग्रसर है। कार्यक्रम में टी0 एस0 आई0 वीर अभिमन्यु, प्रमोद मित्तल, सुशील कुमार ’सिल्लो’, सुरेन्द्र अग्रवाल, रामकुमार तायल, संजय मिततल, नवनीत, डा0 नितिन, अजय गर्ग, अचिन कंसल आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में इंजीनियर अशोक अग्रवाल, उद्योग पति अभिषेक अग्रवाल, सुभाष चन्द अग्रवाल (शिक्षा विभाग) डा0 संजय अग्रवाल, कु0 नैनसी, कु0 आचंल अग्रवाल एडवोकेट, हर्षित गर्ग एडवोकेट, अखिल सिघंल, सचिन सिघंल, राजीव गर्ग, रूपांतर गर्ग, प्रवीन गोयल, बबलू सिघंल, मनोज गुप्ता आदि की उपस्थिति व सहभागिता रही।

 

०२ गौ-तस्कर अभियुक्तगण  गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही ग्राम सुजडू के जंगल से ०२ गौ-तस्कर अभियुक्तगण को से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता साजिद पुत्र इलियास निवासी जहागीर पट्टी सुजडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, शाहआलम पुत्र सिराजू निवासी खालासा पट्टी सुजडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर। जिनके कब्जे से ०१ गाय (जिन्दा), गोकशी के उपकरण (०१ कुल्हाडी, ०२ छुरा, ०१ लोहे की राड, ०१ लकड़ी का गुटका, प्लास्टिक की रस्सी के ०२ टुकडे, ०५ प्लास्टिक के कट्टे आदि), ०१ तंमचा मय ०१ जिन्दा व ०१ खोखा कारतूस १२ बोर।

 

महिला को पुलिस ने ससुरालियों के चंगुल आजाद करा उसके परिजनों को बुलवाकर उनके सुपुर्द किया
10 Min 2 |मुज़फ्फरनगर। जिले में संचालित साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की रास्ट्रीय अध्यक्ष शालू सैनी की ततपरता से आज एक महिला को पुलिस ने ससुरालियों के चंगुल आजाद करा उसके परिजनों को बुलवाकर उनके सुपुर्द किया, वहीं परिजनो ने एक तरफ जहां शालू सैनी का धन्यवाद किया तो वहीं आरोपियों के खिलाफ अपने जिले से पुलिस कार्यवाही कराये जाने की बात कह अपनी पुत्री को लेकर चले गए। दरअसल आपको बता दें पूरा वाकया थाना शहर कोतवाली अंतर्गत एक मौहल्ले का है जहां एक पीड़ित महिला को उसके पति,सहित ससुरालियों द्वारा मकान में कई दिनों से मार पीट करते हुए बंधक बनाया हुआ था किसी तरह महिला द्वारा मदद के लिए पुलिस के नाम एक पत्र लिखा और उसमे अपने परिजनों का भी नम्बर और पता लिखकर घर के जंगले से बाहर फेंक दिया।
जेसे ही उक्त पीड़ित महिला द्वारा यह पत्र फेंका गया तभी अचानक यह पत्र सड़क से गुजर रही किसी महिला को जा लगा महिला द्वारा पत्र पढ़कर सारा मामला शाक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की रास्ट्रीय अध्यक्ष शालू सैनी को जा बताया। जिसके चलते शालू सैनी द्वारा उक्त पुरे मामले से थाना शहर कोतवाली पुलिस को अवगत कराते हुए महिला की मदद करने की बात कही। जिसपर थाना शहर कोतवाली पुलिस ने पहले पीड़ित महिला के परिजनों को फोन कर मोके पर बुलवा लिया जिसके बाद उनके साथ पीड़ित महिला की ससुराल गई जहां से पुलिस ने बंधक बनी महिला को मुक्त करा शहर कोतवाली ले आई। और पीड़ित परिवार को तहरीर देने की बात कही ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके लेकिन पीड़ित महिला के परिजनों ने यहाँ की पुलिस से कार्यवाही न कराने की बात कह अपने जिले से पुलिस कार्यवाही कराने की बात कही । वहीं साथ ही साथ साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की रास्ट्रीय अध्यक्ष को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया की आज शालू सैनी की वजह से हमारी बेटी की जान बच गई वरना किसी अनहोनी से भी इंकार नही किया जा सकता था। बताया जा रहा है की जिस महिला को आज शालू सैनी की मदद और ततपरता से आजाद कराया गया उसके तीन छोटे छोटे बच्चे भी हैं तथा उक्त पीड़ित महिला पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की रहने वाली है। पुलिस ने भी आज साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की रास्ट्रीय अध्यक्ष शालू सैनी के इस साहसिक कार्य की भूरी भूरी प्रशन्सा की है।।

 

श्रीरामलीला में देर रात तक परशुराम संवाद चला
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी के खाईखेड़ी मार्ग पर चल रही श्रीरामलीला में देर रात तक परशुराम संवाद चला। कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति दी। कमेटी पदाधिकारी व्यवस्था बनाने के लिए देर रात तक जुटे रहे। कस्बे से अलग देहात से भी काफी श्रद्धालु लीला देखने आए।
समाज सुधार समिति (रजि.) के तत्वावधान नें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामलीला कमेटी महोत्सव में वृंदावन की श्रीराधाकृष्ण लीला के कलाकारों ने चौथे दिन धनुष यज्ञ व परशुराम संवाद की प्रस्तुति दी। दिखाया कि परशुराम के क्रोध करने पर श्रीराम शांत रहे। कलाकारों ने प्रभु श्रीराम के सरल, शांत व गंभीर रूप के अलावा लक्ष्मण के उग्र स्वभाव का मंचन किया। श्रीराम ने अपनी मधुर वाणी से छोटे भ्राता को चुप रहने को कहा। गायकों ने सुंदर भजन सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों में ब्रज बिहारी ने श्रीराम, आकाश ने लक्ष्मण, अशोक ने सुनैना तथा दुलीचंद ने परशुराम के पात्र को जीवंत किया। संचालन तूहीराम ने किया। कमेटी अध्यक्ष अनिल गर्ग, संरक्षक पंडित श्रवण शर्मा, मणिकांत गोयल, वीरेंद्र सिंह, संजीव गोयल, विपिन सिघल, रोबिन गोयल, राकेश कुमार, शकुंतला देवी, निशा व रामेश्वरी आदि मौजूद रहे। विधायक ने श्रीरामलीला का उद्घाटन किया

 

आइपीएल शुगर मिल रोहाना ने गोष्ठी एवं मेले का आयोजन किया12 Min 3 |
मुजफ्फरनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आइपीएल शुगर मिल रोहाना ने गोष्ठी एवं मेले का आयोजन किया। वैज्ञानिकों ने किसानों को कम लागत में अधिक उपज लेने के तकनीकी टिप्स दिए। जैविक खाद के ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आइपीएल शुगर मिल की ओर से अमृत इंटर कालेज रोहाना में दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला गन्ना अधिकारी डा. आरडी द्विवेदी, आइपीएल के अधिशासी निदेशक सुधीर एलेन ने बुधवार को किया। मेले में आइपीएल के विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक डा. वीरेश कुमार, डा. अवधेश कुमार डागर, अनिल कटियार डा. श्रीपाल राणा, डा. शैलेंद्र सिंह, रवि अग्रवाल आदि ने किसानों को कम लागत में अधिक उपज लेने के तकनीकी टिप्स दिए। सुधीर रेलर्न एवं डा. यूएसके बतिया ने सीबीजी प्लांट में खुश फर्मेटेड जैविक खाद के ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गोष्ठी में सैकड़ों किसान शामिल रहे। महाप्रबंधक ने सभी का आभार जताया कृषकों को निशुल्क पौधे प्रदान किए। गोष्ठी में गायक मंडली ने देशभक्ति एवं स्वतंत्रता सेनानियों पर रागिनियां प्रस्तुत कर किसानों का मन मोह लिया।

 

भगवान श्रीराम की भव्य बरात निकाली गई
14 Min 1 |मुजफ्फरनगर। मीरापुर कस्बे में श्रीरामलीला समिति के तत्वाधान में भगवान श्रीराम की भव्य बरात निकाली गई। बैंडबाजों से सुसज्जित झांकियों ने मनमोह लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भक्तिरस का आनंद लिया।
भगवान श्रीराम की बरात की शोभायात्रा थाने के निकट से प्रारंभ हुई। शोभायात्रा का शुभारंभ ईओ कमलाकांत राजवंशी, इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर बौद्ध, समाजसेवी वीशु तायल व अंकुर दुआ ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान वीशु गोयल ने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं उनकी भक्ति से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है। शोभायात्रा में श्रीगणेश, खाटूश्याम जी, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, काली तांडव, राम, लक्षमण, भरत, शत्रुघन, विश्वामित्र, दशरथ समेत दो दर्जन झांकियां शामिल रही। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने बैंड बाजों की धुन पर नृत्य कर भक्तिरस का आनंद लिया। शोभायात्रा थाने से शुरू होकर सरायगेट, मैन बाजार, वैश्य धर्मशाला, बस स्टेंड, कमलियान से होती हुई पड़ाव चौक पर सम्पन्न हुई। इस दौरान दीपक गोयल, रोहित माहेश्वरी, अनिरुद्ध गोयल, प्रदीप गोयल, गौरव भटनागर, सुभाष आदि मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर। चरथावल में श्रीरामलीला में कलाकारों ने रावण-वेदवती संवाद का सुंदर मंचन किया। माता सीता के जन्म का मनमोहक चित्रण प्रस्तुत किया, जिसकी श्रद्धालुओं ने खूब प्रशंसा की। कस्बे में १४ वर्ष के अंतराल के बाद श्रीरामलीला कमेटी के तत्वावधान में शुरू हुई श्रीरामलीला में सीता जन्म दृष्टांत का कलाकारों ने बड़ा ही सुंदर व मनमोहक मंचन किया। रावण-वेदवती संवाद में भगवान विष्णु को पाने के लिए तप कर रही वेदवती, रावण को शाप देती है कि तुमने मुझे बुरी दृष्टि से देखा है, इसलिए मैं भगवान के लायक नहीं रही हूं। मैं अपने शरीर को त्याग कर राजा जनक के यहां जन्म लूंगी और तेरा काल बनूंगी। कलाकारों के रूप में प्रणव कुमार, अंकुर शर्मा, अजय वर्मा, वंश शर्मा, शशांक जैन, संजय शर्मा, रवींद्र त्यागी आदि उपस्थित थे। संचालन नवीन गर्ग व मनोज कंसल ने संयुक्त रूप से किया।

 

100 से अधिक टीचर्स को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया
15 Min 1 |मुज़फ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर शिखर द्वारा इंटरनेशनल टीचर्स डे के अवसर पर 100 से अधिक टीचर्स को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अथिति रोटेरियन अशोक गुप्ता मंडलाध्यक्ष २०२३ , २०२४ और श्रीमती रेखा सुमन प्रिंसिपल डाइट/डेप्युटी डायरेक्टर रहे । गेस्ट आफ ऑनर माया राम बेसिक शिक्षा अधिकामुजफ्फरनगर और रोटेरियन सुनील अग्रवाल चीफ असिस्टेंट गवर्नर रहे । इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन आकाश बंसल जी द्वारा विशेष सहयोग दिया गया । रोटक्लब शिखर के अध्यक्ष रोहित कुमार ने अपने संबोधन में समाज के निर्माण में टीचर्स की भूमिका को सराहा और बताया की रोटलिट्रेसी मिशन के माध्यम से किस प्रकार समाज में अग्रणी भूमिका निभा रहा है । अशोक गुप्ता जी (मंडलाध्यक्ष) द्वारा बताया गया की रोटका इस वर्ष का नारा है सेवा स्वयं से ऊपर । उन्होंने बताया की रोटआशा किरण योजना के माध्यम से समाज के गरीब बच्चो की फीस स्पॉन्सर कर रहा है । उन्होंने सभी से एक बच्चे की जिम्मेदालेने का अनुरोध किया । उन्होंने बताया कि रोटहैप्पी स्कूल स्मार्ट क्लासेज ईलरनिंग लैब्स और ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से बहुत से कार्य कर रहा है । इस अवसर पर श्रीमती रेखा सुमन (डाइट प्राचार्य) ने रोटक्लब को धन्यवाद देते हुए कहा की रोटक्लब मुजफ्फरनगर शिखर द्वारा टीचर्स को जो डिजिटल लिट्रेसी और साइबर सिक्योरिटी की ऑनलाइन ट्रेनिंग जो टेक महिंद्रा की फैकल्टी द्वारा दी जा रही है उसका उपयोग वे स्वयं के लिए और अपने छात्रों के ज्ञान वर्धन के लिए अवश्य करेंगे । कार्यक्रम का संचालन पंकज त्यागी द्वारा किया गया । इस अवसर पर रोटरी क्लब के गुंजन गुप्ता , अपूर्व अग्रवाल ,आशीष त्यागी, अरविंद बंसल, अतुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।डायट प्रवक्ता जितेंद्र जी डायट प्रवक्ता राजीव कुमार डायट प्रवक्ता पंकज जी डायट प्रवक्ता शिवप्रसाद जी एसआरजी मुजफ्फरनगर श्रीमती उषा रानी श्रीमती रश्मि मिश्रा एवं विनीत पवार तथा श्रीमती अंजू त्यागी श्रीमती रितु त्यागी प्रमोद कुमार एवं जसराज सिंह का अभूतपूर्व योगदान रहा।

 

पटाखे के निर्माण वाले स्थल का निरीक्षण
बुढ़ाना। एसडीएम बुढाना अजय कुमार अम्बष्ठ के द्वारा तहसील बुढाना में पटाखे के निर्माण वाले स्थल का निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के समय थाना क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया, साथ ही सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

 

काजियान चौक में कोविड-१९ वेक्सिनेशन कैंप
18 Min 1 |खतौली। नगर के मोहल्ला काजियान चौक में एक कोविड-१९ वेक्सिनेशन कैंप सरकारी अस्पताल में कार्यरत रईस अहमद व समाजसेवी अभिषेक गोयल एडवोकेट के प्रयास से लगाया गया जिसका उद्घाटन डाक्टर भानू प्रताप, लाला सुदीश गोयल, अनवर कुरैशी सभासद , इरशाद जाट और नफीस अहमद ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किया सुबह १० कैंप शुरू होते ही मोहल्लावासियो वेक्सीन लगवाने पहुंचने लगे लोगो मे टीकाकरण करवाने में भारी उत्साह दिखा शाम ४ बजे तक चले कैंप में ३०० कोविडशिल्ड वेक्सिन डोज लगाई गई अभिषेक गोयल ने बताया की वार्ड २५ काजियानवासियों की मांग पर ये कैंप लगाया गया हे जिसमे १८ वर्ष से अधिक महिलाओं और पुरषों ने वेक्सीन लगवाई जिसमे अस्पताल स्टॉफ सुमंत सैनी नर्स लता गौतम, मोनिका, सुमन आशा शगुफ्ता, सरस्वती, मंजू ने पूर्ण सहयोग किया रईस अहमद ने कहां की लोगो को वेक्सीन लगवाने के लिए घंटो लाइनों में लगना पड़ता था इस कारण कालोनीवासी टीका लगवाने नही जाते थे आज उनको सुविधा और सेवा के लिए मोहल्ले में ही टीकाकरण कैंप लगवाकर वेक्सीन लगवाई गई। कैंप में अनवर कुरैशी, अरशद मुल्तानी , इसरार अहमद , मुबशीर हाशमी, अरबाज काज़ी, अर्पित गुप्ता , रईस अहमद , अभिषेक गोयल , नदीम काज़ी , बिलाल अख्तर , अमान क़ाज़ी, शकील कुरैशी, उसामा क़ाज़ी, शाज़ेब मिर्जा आदि उपस्थित रहे।

 

पहले नवरात्रे पर सुबह से ही मंदिरो मे महामाई का गुणगान शुरू

मुजफ्फरनगर। नवरात्रि पर्व को लेकर श्रृद्धालूओं मे अच्छा-खासा उत्साह बना हुआ है। शारदीय नवरात्रो के कारण जनपद सहित नगर क्षेत्र के सभी मन्दिर फूल मालाओ व झालर तथा रंगील टयूब लाईटो,बन्दवार आदि से दुल्हन की तरह सजे हुए हैं। आज पहले नवरात्रे पर सुबह से ही मंदिरो मे महामाई का गुणगान शुरू हो गया। मंदिरो मे घंटे बजने लगे तथा मां भगवती की पूजा-अर्चना श्रृद्धालुओ द्वारा की गई। पालिका प्रशासन की और से नवरात्रों के मददेनजर मंदिरो के आसपास सफाई का विशेष ख्याल रखा गया तथा कली का छिडकाव कराया गया।
आश्विन माह की पितृ विसर्जनी अमावस्या के अगले दिन आज नवरात्रों के पहले दिन मंदिरो मे खास तौर पर नगर के विभिन्न देवी मंदिरो मे सुबह से ही मां भगवती की पूजा अर्चना करने वाले श्रृद्धालु महिला पुरूषो की भीड जुटनी शुरू हो गई। देवी मंदिरो मे पहुंचे श्रृद्धालुओ ने भगवती की पूजा अर्चना कर प्रसाद व श्रृगांर का सामान अर्पित किया व मां को लाल रंग की चुनरी,नारियल तथा छत्र भेंट किया। इसी क्रम मे गांधी कालोनी स्थित माता वैष्णो देवी मन्दिर,लक्ष्मी नारायण मन्दिर,नदी घाट स्थित प्राचीन देवी मन्दिर, सर्राफा बाजार स्थित दुर्गा मन्दिर,लोहिया बाजार स्थित देवी मन्दिर, नई मन्डी बिन्दल बाजार स्थित माता वाला मन्दिर,कूकडा रोड स्थित देवी मन्दिर आदि विभिन्न मन्दिरो मे पहुंचे श्रृद्धालुओ ने पूजा अर्चना की। नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल के निर्देश पर नगर क्षेत्र के सभी मन्दिरों के आसपास सफाई की उचित व्यवस्था कराई गई। नवरात्रि पर मंदिरो मे कलश स्थापना व अखण्ड जोत प्रजल्लवन के साथ घरो मे भी हुई कलश स्थापना। श्रृद्धालुओ ने घर मे सांझी माई की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की तथा नवरात्रि का व्रत रखा।

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में आज से शुरू हुए धार्मिक उत्सव देवी नवरात्रों के पावन त्यौहार व रामलीला महोत्सव को लेकर पैदल भ्रमण किया। लिए जनता कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ शहरी क्षेत्र मे पैदल भृमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ओर अधीनस्थों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए।

 

नई मंडी पटेलनगर में चल रही श्रीरामलीला

मुजफ्फरनगर। नई मंडी पटेलनगर में चल रही श्रीरामलीला में भगवान राम द्वारा साधु-संतों को राक्षसों से भयमुक्त किया तथा ताड़का समेत, सुबाहु व अन्य राक्षसों का बध कर दिया। मिथिला नरेश के निमंत्रण पर गुरु विश्वामित्र राम-लक्ष्मण के साथ सीता स्वयंवर में पहुंच गए।
पटेलनगर रामलीला में आयोजित रामलीला महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में संजय इलेक्ट्रिकल के स्वामी संजय अग्रवाल, अमरचन्द जैन लवली साड़ी वाले सपरिवार ने भगवान राम की आरती कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। जंगल में राक्षसों के अत्याचारों से परेशान होकर मुनि विश्वामित्र अयोध्या में राजा दशरथ के पास पहुंचे तथा साधु-संतों की रक्षा के लिए भगवान राम व लक्ष्मण को उनसे अनुमति लेकर अपने साथ वनों में ले आए। श्रीराम ने साधु-संतों का उत्पीड़न करने वाले सुबाहु नामक राक्षस का वध कर दिया तथा मारीच नामक राक्षस को तीर से बींदकर लंका पहुंचा दिया। भगवान श्रीराम ने ताड़का नाम राक्षसी को भी यमलोक पहुंचाया। मिथिला में राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता का स्वयंवर आयोजन किया, जिसके लिए राजा महाराजाओं के साथ गुरु विश्वामित्र को भी राम-लक्ष्मण को साथ लाने के लिए निमंत्रण भेजा गया। गुरु विश्वामित्र श्रीराम व लक्ष्मण के साथ जनकपुर पहुंच गए।
रामलीला मंचन के दौरान राजा दशरथ की भूमिका निदेशक पंकज शर्मा, विश्वामित्र की भूमिका में विमल मोहन धन्नू, श्रीराम के रूप में आशीष शर्मा, लक्ष्मण के रूप में नारायण ऐरन ने अपनी भूमिका का सुंदर निर्वाह किया। जितेन्द्र चायवाले ने ताड़का के रूप में मंच पर आकर अपने हाव-भाव से दर्शकों की जमकर तालियां बंटोरी।
कार्यक्रम में अनिल ऐरन, सुरेन्द्र मंगल, विकल्प जैन, प्रमोद गुप्ता, अनिल जैन, जितेन्द्र कुच्छल, अमित भारद्वाज, संजय शर्मा, पीयूष शर्मा, भगवती प्रसाद, सोहनलाल, प्रदीप बोबी, रिंकू, मीना ऐरन, वंशिका जैन, अनन्या जैन आदि का सहयोग रहा।व्यास गद्दी से रामायण वाचक मास्टर रामपाल सिंह, ढोलक पर जगदीश प्रसाद व हार्मोंनियम पर रावत जी ने रामायण जी की चौपाईयां पढ़कर सुनाई।

रोहाना। शहर कोतवाली क्षेत्र के शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में रोहाना चौकी प्रभारी अखिल चौधरी ने रोहाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान शराब ठेकों पर गहनता से चकिग अभियान चलाया वाहन चलाकर में मचा हड़कंप। रोहाना चौकी प्रभारी ने शराब ठेका के सैलमनो को कहां है कि क्षेत्र में किसी भी तरह का ओवररेट न लिया जाए समय पर ठेका खोलें किसी भी तरह की लापरवाही मिली तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए रोहाना चौकी प्रभारी अखिल चौधरी व्यापारियों से भी उनकी समस्या जानी का है कि किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी कोई भी क्षेत्र में सुगंधित व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना रोहाना पुलिस या ११२ नंबर पर दे चौकी पर सभी को सम्मान दिया जाएगा मेरी प्राथमिक अपराध मुक्त रोहाना क्षेत्र होगा जिससे आज क्षेत्र के व्यापारियों ने रोहाना चौकी प्रभारी अखिल चौधरी की भूरी भूरी प्रशंसा भी की

 

विजय कौशल जी महाराज के श्रीमुख से  श्री राम कथा का आयोजन

मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित बिन्दल्स फार्म्स पर सुप्रसिद्ध कथा वाचक विजय कौशल जी महाराज के श्रीमुख से  श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। 07 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2021 तक होने वाली श्री राम कथा से जुडी सभी व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि बिन्दल परिवार की और से श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। प्रसिद्ध कथावाचक विजय कौशल जी महाराज द्वारा 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2021 तक श्री कथा का श्रवण कराया जाएगा। भोपा रोड स्थित बिन्दल्स फार्म्स पर आयोजित होने वाली श्री राम कथा की समस्त तैयारियां अब अपने आखिरी पडाव पर हैं। श्री रामकथा प्रतिदिन शाम 5ः00 से रात्रि 8ः00 तक आयोजित होगी। कथा उपरान्त प्रतिदिन भोजन के साथ व्रत के भोजन की भी व्यवस्था करायी जा रही है। ब्रहस्पतिवार 14 अक्टूबर 2021 के प्रातः 10 बजे कथा समापन के पश्चात 12 बजे दोपहर महाप्रसाद की भी व्यवस्था रहेगी। बिन्दल परिवार से सुरेश चन्द बिन्दल,अशोक बिन्दल,राकेश बिन्दल,अनिल बिन्दल,अमित बिन्दल, विकास बिन्दल, सचिन बिन्दन,अंकुर बिन्दल,मयंक बिन्दल, आयुष बिन्दल सात्विक बिन्दल सभी कथा के सफल आयोजन के लिए व्यवस्था बनवाने मे लगे हैं।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18618 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − eight =