Muzaffarnagar News: तीन दिवसीय प्रशिक्षण में पीठासीन एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
मुजफ्फरनगर| (Muzaffarnagar News)भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए इस कड़ी में आज पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन एस.डी. पब्लिक स्कूल भोपा रोड मुजफ्फरनगर में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जिसमें प्रथम दिन प्रशिक्षण में पार्टी सं0 01 से लेकर 1020 तक के मतदान कार्मिको द्वारा प्रशिक्षण ग्रहण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में चुनाव प्रक्रिया के संबंधी सभी पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में 122 कार्मिक अनुपस्थित रहे। उपरोक्त सभी के विरूद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारियों के विरूद्ध जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।
प्रेक्षको द्वारा, एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया । कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को प्रेक्षक महोदय चरथावल विधानसभा द्वारा पोस्टल बैलेट स्थल पर जाकर भी समीक्षा की गई। जिस कार्मिको का द्वितीय डोज जिसके 90 दिन पूर्ण हो चुके उनको बूस्टर डोज लगाने के स्थान का भी निरीक्षण किया।
उन्होने कहा कि निर्वाचन का कार्य पूर्ण निष्ठा एवं लग्न से सम्पन्न कराये। प्रेक्षको ने निरीक्षण करते हुए सभी मतदान कार्मिकों को स्पष्ट करते हुए कहा कि मतदान को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में सभी पीठासीन अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारियों/ मतदान कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में गहन अध्ययन कर लें और मतदान के दौरान समस्त प्रक्रिया आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो सके।
कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत रूप से भाग लेकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायतराज अधिकारी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।
1- निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक – 04 फरवरी, 2022 (शुक्रवार)
2- नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक – 11 फरवरी, 2022 (शुक्रवार)
3- नाम निर्देशनों की जांच हेतु दिनांक – 14 फरवरी, 2022 (सोमवार)
4- नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक – 16 फरवरी, 2022 (बुधवार)
5- मतदान का दिनांक – 03 मार्च, 2022 (बृहस्पतिवार)
6- मतदान का समय – पूर्वाह्न 8ः00 बजे से अपराह्न 4ः00 बजे तक
7- मतगणना का दिनांक – 12 मार्च, 2022 (शनिवार)
8- वह दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा – 15 मार्च, 2022 (मंगलवार)

