Muzaffarnagar News: प्रशिक्षण कार्यशाला हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारतीय जन स्वास्थ प्रतिष्ठान के द्वारा सडक सुरक्षा एवं प्राथमिक चिकित्सा के संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश भर में सडक सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जनपद मुजफ्फरनगर में भी अनेक कार्यक्रम एवं जागरुकता अभियान चलाये जा रहे है।
इसी क्रम में दिल्ली के भारतीय जन स्वास्थ प्रतिष्ठान के द्वारा सडक सुरक्षा एवं प्राथमिक चिकित्सा के संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित सडक दुर्घटना को लेकर प्रीती कुमार एम०बी०बी०एस, एम०एस०सी०, पी०एच०डी० निर्देशक इण्डिया इन्सटीटयूट ऑफ पब्लिक हेल्थ दिल्ली, वी०पी हेल्थ सिस्टम, पब्लिक हेल्थ फॉउडेशन ऑफ इण्डिया के द्वारा अवगत कराया गया जनपद मुजफ्फरनगर में सडक दुर्घटनाओ को रोकने के लिये अधिक से अधिक जागरुकता अभियान चलाया जाये और इसका प्रचार-प्रसार किया जाये।
उक्त कार्यशाला में वरिष्ठ सलाहकार डा० मैथ्यू वर्गिस द्वारा सडक दुर्घटना से बचाव के उपाय एवं किस प्रकार दुर्घटना स्थल पर जागरुक व्यक्तियों के द्वारा गम्भीर घायलों को फर्स्ट ऐड देकर उनकी जान को बचाया जा सकता है। डा० मैथ्यू वर्गिस द्वारा कार्यशाला में प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि दुर्घटना के समय प्राथमिक १ घंटे को गोल्डन ऑर कहा गया है और यह घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सबसे उपयुक्त समय होता हैं
उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया है पूर्व की भांति अब किसी भी घायल को उपचार हेतु अस्पताल ले जाने पर पुलिस विभाग द्वारा संबंधित से कोई भी जानकारी देना अनिवार्य नही है तथा ऐसे व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा इनाम स्वरुप धनराशि की भी व्यवस्था की गयी है जिससे कि अधिक से अधिक नागरिक इस संबंध में जागरुक हो सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

