Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: 24 घण्टे के अंदर लूट की घटना का सफल अनावरण, पुलिस मुठभेड मे 2 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहर कोतवाली पुलिस टीम ने 24 घण्टे के अंदर लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार किया है। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधों पर रोकथाम एवं विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुतों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत सीओ सिटी कुलदीप सिंह की मौजूदगी मे कोतवाली पुलिस ने बीते दिन गांव मिमलाना निवासी इरफान पुत्र सलीमुददीन से बाईक सवार अज्ञात बदमाशों ने नकदी एवं मोबाइल फोन लूट लिया था।

पीडित व्यक्ति ने इस सम्बन्ध मे पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने इस सम्बन्ध मे मिली तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन व भागदौड शुरू की। एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम मामले की जांच पडताल मे जुट गई।

सीओ सिटी कुलदीप सिह व शहर कोतवाल आनन्द देव मिश्रा की मौजूदगी मे पुलिस द्वारा निर्माणाधीन हाईवे कछौली मिमलाना चौराहा अभियुक्त अजय पुत्र प्रमोद कश्यप निवासी बाडे वाली गली मौहल्ला रामपुरी व उसके साथी सुमित कुमार पुत्र रविन्द्र कश्यप निवासी ग्राम सलेपुर को मुठभेड के दौरान मय नाजायज असलाहों सहित व लूटी गई एक मो.सा.सपलैण्डर प्लस व लूटी गई धनराशि रूपये 2060 व दो अदद मोबाईल सहित गिरफ्तार कर कर लिया।

आरोपियो ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे बताया कि करीब दो माजह पहले उन पांच लोगो ने इसी मो.सा. से कछौली कछौली से कसिया जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति से स्पललेण्डर मो.सा.व मोबाईल फोन व कुछ पैसे छीने थे वह मो.सा.उन्होने कछौली मिमलाना हाईवे से कुछ आगे बंद पडे मुर्गी फार्म मे छिपा कर खडी कर रखी है।

जिसे अभियुक्तगण की निशानदेही से बरामद किया गया उक्त मो.सा.के सम्बन्ध में थाने पर पूर्व से अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त गणो को पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम मे रोहाना पुलिस चौकी प्रभारी अखिल चौधरी,सब इंस्पैक्टर जितेन्द्र सिंह, है.का.जयप्रकाश सिह, का.मुनेन्द्र सिंह, का.मौ.अशफाक व का. विकास चपराना शामिल रहे।

 

नशीले पदार्थ सहित शातिर को दबोचा

Muzaffarnagar Newsखतौली।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक खतौली द्वारा थाना खतौली पर उ०नि० मागेंराम कर्दम की टीम द्वारा चौकिंग के दौरान अभियुक्त उपेन्द्र शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी ग्राम भैंसी थाना खतौली जिला मु०नगर को गंग नहर पटरी लोहे के पुल के पास सराये की तरफ से गिरफ्तार किया गया

अभियुक्त उपेन्द्र शर्मा उपरोक्त के कब्जे से ०३ कि०ग्रा० गांजा बरामद होना । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० मागेंराम कर्दम, उ०नि० रघुनाथ सिंह, का० प्रवीण भाटी, का० राहुल नागर, का० रजनेश, का० कुलदीप, का० संदीप त्यागी, का० हरेन्द्र सिंह, का० जितेन्द्र सिंह शामिल रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15108 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − nine =