उत्तर प्रदेश

Muzaffarnagar: हमें वह पॉलिसी बता दो कि मीटर लगने पर बिजली के आधे रेट कौन से होंगे- राकेश टिकैत

Muzaffarnagar: बिटावदा गांव में मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने अग्नीपथ योजना सहित किसानों के अन्य मुद्दों को लेकर एक पंचायत का आयोजन किया . जिसमें आसपास के क्षेत्र से हजारों किसानों ने हिस्सा लिया तो वहीं इस पंचायत की अध्यक्षता राकेश टिकैत  ने की.राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जहां जमकर अपनी भड़ास निकाल दे तो वही श्रीकांत त्यागी  के मामले में राकेश टिकैत ने कहा कि शासन-प्रशासन उसके बच्चों को परेशान ना करें।

15 अगस्त को मुज़फ्फरनगर जनपद में निकलने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर राकेश टिकैत ने “अपना ट्रैक्टर अपना तिरंगा” नाम देते हुए कहा है कि हर गांव में प्रशासन किसानों को तिरंगा उपलब्ध कराने का काम करें जिससे किसान अपने ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर यात्रा में शामिल हो सके

बिहार की राजनीति में हो रही उथल-पुथल को लेकर राकेश टिकैत ने कहा की हम 20 दिन पहले बिहार गए थे हमने तभी कहा था कि जितना जल्दी हो सके नीतीश कुमार इन से अपना पीछा छुड़ा ले वरना उनका हाल भी उद्धव ठाकरे की तरह होगा मीडिया से बात करते हो राकेश टिकैत ने कहां की किसान करेगा इस बार इनका इलाज ट्रैक्टर होगा हमारा टैंक और उससे होगा युद्ध ….

 मुजफ्फरनगर में 21 तारीख के बाद किसान जिला कलेक्ट्रेट पर पहला धरना देगा तो वही 5 सितंबर को शामली जनपद के जिला कलेक्ट्रेट पर किसानो द्वार धरना देने की घोषणा की गई।

राकेश बताया कि बिटावदा गांव से तीन रास्ते हैं जो आरपार हो रहे हैं उन रास्तों पर अंडरपास बने उनके नीचे से बराबर की सड़कें बने यहां पुल है इसकी लंबाई बढ़ानी पड़ेगी एन एच के अधिकारियों से बातचीत हुई थी आज उनके आने का वादा था लेकिन सरकार के ही कुछ लोगों ने यह कह दिया कि मुझे उनके साथ बाहर जाना है।

पहला धरना मुजफ्फरनगर में होगा जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे किसान 21 तारीख के बाद तारीख तय हो जाएगी गन्ना और बिजली के अलावा जो और समस्या है उसके लिए क्योंकि गन्ना भुगतान की एक बड़ी समस्या है और 5 तारीख से शामली में धरना होगा गन्ना भुगतान और बिजली के लिए किसान धरने पर बैठेगे यह जो बिजली 23,23 हॉर्स पावर और 25,25 हॉर्स पावर करी जा रही है।

किसानों का देने का हिसाब तो है नहीं आधे देश में किसानों को बिजली फ्री है हम कोई अफीम की खेती नहीं कर रहे है या कोई हमारा अवैध व्यापार नहीं चल रहा जिसकी हम खेती करें उसका नहीं है हमें वह पॉलिसी बता दो कि मीटर लगने पर बिजली के आधे रेट कौन से होंगे और घोषणा पत्र में फ्री बिजली देने का वादा किया था वह फ्री बिजली कैसे आएगी मीटरों का पूरा विरोध है ना मीटर लगेंगे हमें कम से कम 40 हॉर्स पावर की वोल्टेज चाहिए ना मीटर चेक होंगे।

गन्ना भुगतान का मुद्दा है और अग्निवीर जो भी अधिकारी एक अदा मुजफ्फरनगर का या आजा उत्तर प्रदेश का जो अधिकारी अग्निवीर बनना चाहता है जिसकी नौकरी 5 साल से ज्यादा हो गई वह भी एक बार आ जाए कोई भी राजनीतिक आदमी विधायक एमपी जो अग्निवीर बनना चाहते हो तो वह भी इस्तीफा दे या एफिडेविट दे ,दे कि मैं 1 साल लडूंगा चुनाव अगला में चुनाव नहीं लड़ूंगा अग्निवीर ये खाली किसान के बालक नहीं बनेंगे बनना इन्हें भी पड़ेगा।

15 अगस्त को तो हम झंडा फ़राएगे वहां पर हां मुजफ्फरनगर में भी परेड करेंगे अपना ट्रैक्टर अपना तिरंगा 5000 झंडे तो यहां के एसडीएम ने कहा है हर ट्रैक्टर पर तिरंगा लगेगा लेकिन हम सरकार से कहेंगे के जितने ट्रैक्टर हमारे हैं उनके हिसाब से तिरंगे गांव में हमें दे, श्रीकांत त्यागी में यह तो वैसे ही दिखाना चाह रहे हैं कि हमने एक के खिलाफ यह कर दिया देखो हम दूसरे को डरा रहे हैं उसके बालकों को परेशान ना करें

वह तो अपना जहां रहेगा तो रहेगा ही एक आदमी के कुछ करने से देश नहीं चलता यह सारी की सारी सरकार ऐबदारी कर रही है अरे वह को जिताने अपने वालों को मुख्यमंत्री जी यह कह दे कि मैं बीजेपी का मुख्यमंत्री हूं मुख्यमंत्री तो सबका ही है मुख्यमंत्री जी से हमें शिकायत है हम पूरी अपील करेंगे।

बिहार में हम 15 से 20 दिन पहले गए थे हमने बताया था कि जितना जल्दी नीतीश कुमार इन से अपना पीछा छुड़ा लेगा उतना ही ठीक है नहीं तो अगला उद्धव ठाकरे नीतीश कुमार बनेगा उसने अपनी जान बचा ली ठीक कर लिया यह झारखंड की सरकार भी गेरेगे यह जहां जहां दूसरों की सरकार है यह गेरेगे विपक्ष इकट्ठा हो जाये इनसे अपनी जान बचा लो हम तो राजनीतिक है नहीं पर अपनी जान बचा लो

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − seven =