Muzaffarnagar News: दो शातिर शराब सहित किये गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) चरथावल पुलिस ने दो शराब तस्करों को हरियाणा से तस्करी कर लाई गयी शराब व एक एक कार के साथ गिरफ्तार किया। बरामद शराब को विधानसभा चुनावों में सप्लाई के लिए हरियाणा से तस्करी कर लाया गया था। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि चरथावल पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बिरालसी नहर पुलिया से थानाभवन की ओर से आ रही एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो कार में 33 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई।
पुलिस ने शराब व कार को कब्जे में लेकर कार सवार अनिल पुत्र चाप सिंह निवासी शिवकालोनी रोहतक व प्रवीन पुत्र बलवीर निवासी रोहतक को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये अभियुक्तों ने बताया कि वे आगामी विधानसभा चुनावों के लिए हरियाणा राज्य से शराब की तस्करी कर रहे थें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
शराब पकड़ी
खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक खतौली के पर्यवेक्षण मे थाना खतौली की टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर अभि० सतपाल पुत्र ओमपाल निवासी चिपयाना थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर को एक कार बलेनो नं० यूपी १४-डीडब्लू-१०११ में ८१ पव्वे हरियाणा मार्का व १६८ पव्वे अरुणांचल मार्का नाजायज के अलकनन्दा नहर पुल से गिरफ्तार किया गया
।गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में सतपाल पुत्र ओमपाल निवासी चिपयाना थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर बताया। शातिर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० सुरेन्द्र कुमार, का० राहुल कुमार, का० अनुज कुमार शामिल रहे।
अवैध शराब की भट्टी जब्त
शाहपुर। चुनाव के नजदीक आते ही पुलिस ने चैकिंग अभियान तेज कर दिया है जिसके तहत अवैध शराब का कारोबार करने वाले शातिरों को भी पकड़ा जा रहा है।
थाना शाहपुर पुलिस द्वारा जंगल ग्राम गोयला से अवैध शराब भट्टी को जब्त करते हुए ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में देवेन्द्र पुत्र भोरा निवासी ग्राम गोयला थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से २३० लीटर अवैध कच्ची शराब, ४० लीटर लहन तथा अवैध शराब बनाने के उपकरण- ०१ गैस चूल्हा मय रेगूलेटर व पाइप, ०१ सिलेण्डर, ०१ पतिला, ०१ कीप, ०१ टार्च, लकडी के टूकडे आदि बरामद किये।
