मुहर्रम को शांतिपूर्ण और सुव्यस्थित ढंग से कराया जायेगा सम्पन्नः जिलाधिकारी
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि मुहर्रम को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए व्यापक व प्रभावी व्यवस्था की गई है। उन्होने कहा कि मुहर्रम को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी थानों व कोतवाली में शांति समितियों की बैठकें आयोजित सम्बन्धित एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारियों द्वारा की जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत एवं टाउन ऐरिया इस अवधि में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिष्चित कराये और उन्हेने कहा कि सुव्यवस्थित और षांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने अधिषासी अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि मोहर्रम के अवसर पर मजलिसों और नमाज के समय विद्युत आपूर्ति बाधित न होने दी जाये।
उन्होने कहा कि यह भी सुनिष्चित किया जाये कि चिन्हित ताजियां मार्गो पर जर्जर अथवा ढीले तारों को कसवा दिया जाये। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव आज यहां जिला पंचायत सभागार मे मुहर्रम को सुव्यस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में अधिकारियों व मौजिज लोगो के साथ बैठक कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम सहित सभी आयोजन इस प्रकार होने चाहिए कि उनसे किसी को कोई असुविधा न हो। उन्होने कहा कि अराजक तत्वों को पहले से ही चिन्हित कर लिया जाये।
उन्होने कहा कि समाज के मौजिज लोगो का दायित्व है कि हर आयोजन को सुव्यवस्थित और षांति के साथ सम्पन्न कराये और यदि कोई जानकारी उनके पास है तो जिला प्रषासन एवं पुलिस के साथ साझा करे जिससे समस्या का तत्काल निराकरण किया जा सके। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त मौजिज लोगो से मोहर्रम के सम्बन्ध में आने वाली सम्भावित समस्याआें की जानकारी ली और उनके तत्काल निस्तारण के निर्देष सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
उन्होने कहा कि दिनांक 10 से 19 अगस्त तक मोहर्रमे में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित करायी जायेगी तथा एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी इसी निरंतर मॉनिटिरिंग भी करेगे। ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहनी चाहिए। उन्होने नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर की सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का पुनः एक बार जायजा ले ले।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि। किसी भी हालत में गडबडी नही करने दी जायेगी। अगर किसी ने अशांति फैलाने की कोशिश की तो उस पर कडी कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।
अराजकतत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नही जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित आलोक कुमार प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, सभी एसडीएम, सीओं, ई0ओ0 के साथ साथ समाज सेवी एवं मौजिज लोग व सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।