Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News-विभिन्न विकास खंड पशु चिकित्सकों ने किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के विभिन्न पशु चिकित्सकों द्वारा संबंधित क्षेत्रों के स्थाई गोवंश आश्रय स्थल एवं अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया, बीमार पशुओं का उपचार, लंपी स्किन बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण, एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एमपी सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के विभिन्न विकास खंड पशु चिकित्सकों द्वारा निम्न गतिविधियां करवाई गईः-डा अनिल कुमार शर्मा उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी खतौली द्वारा अस्थाई गौ आश्रय स्थल गंगधाड़ी का भ्रमण किया गया। दो गोवंश की चिकित्सा की गई। गौ आश्रय स्थल पर जल भराव की कोई समस्या नहीं है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर के दिशा निर्देशन में डा० मंशाराम गौतम उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बुढ़ाना द्वारा कान्हा गौशाला नगर पंचायत बुढ़ाना पर नियमित भ्रमण कर पशुओं का स्वास्थ परीक्षण किया गया।दो बीमार पाये गये पशुओं का उपचार किया गया।

अन्य व्यवस्थाएं सही पाई गई। नियमित भ्रमण के क्रम में डॉ हर्षवर्धन पशु चिकित्सा अधिकारी बहेड़ी द्वारा अस्थाई गो आश्रय स्थल रोहाना कला में गोवंश स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए भ्रमण के समय पर्याप्त मात्रा में भूसा हरा चारा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध मिला.साफ सफाई की व्यवस्था ठीक पाई गई। ग्राम मुथरा में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत डॉ अमरदीप सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी चरथावल द्वारा सूकर पालकों को जे.ई./ए.ई.एस. आदि रोगों से बचाव संबंधी जानकारी देकर जागरुक किया गया।

अस्थाई गोवंश आश्रयस्थल नगरपंचायत जानसठ का डॉ डीपी सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जानसठ द्वारा सभी गोवंश ओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए। हरा चारा एव भूसा पर्याप्त मात्रा में पाया गयाद्य स्टोर किए गए भूसे को बरसात के पानी से बचाव करने के निर्देश केयर टेकर को दिए गए। ग्राम कुतुबपुर में डॉ राजीव त्यागी और डॉक्टर समीर बिंदल के द्वारा अपनी टीम के माध्यम से ग्राम में एल एस डी से ग्रसित गोवंश को चिकित्सा प्रदान कराई गई 

कुछ अवशेष को टीकाकरण किया गया। डा अनिल कुमार शर्मा उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी खतौली द्वारा अस्थाई गौ आश्रय स्थल खतौली के भ्रमण में साफ सफाई तथा चारा पानी की उपयुक्त व्यवस्था मिली। कान्हा गौशाला सिसौली का निरीक्षण डॉ सत्येन्द्र कुमार प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी सिसौली एवम अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सिसौली द्वारा किया गया। गौशाला में साफ सफाई रखने, एवं चारे पानी की व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिए गए ।

श्री दिनेश कुमार पशु धन प्रसार अधिकारी बुढ़ाना द्वारा ग्राम लुहसाना एवं हबीबपुर सीकरी में सूकर पालकों घ्के यहां जाकर संचारी रोगों से बचाव सम्बंधित जानकारी दी गई।तथा सूकर बाडो की नियमित साफ सफाई रखने तथा कीटनाशक दवाई छिड़काव हेतु दी गई। ग्राम चोकड़ा में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत डॉ अमरदीप सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी चरथावल द्वारा सूकर पालकों को जे.ई.ध्ए.ई.एस.आदि रोगों से बचाव संबंधी जानकारी देकर जागरुक किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी मोरना/ककरौली द्वारा विकास खण्ड मोरना के ग्राम बेहडा सादात, करहड़ा, अलीपुर तीसा, मोरना आदि मे लंपी स्किन बीमारी के नियमित सर्विलेंस हेतु भ्रमण करते हुए प्रभावित गोवंश का उपचार करते हुए जन जागरण अभियान चलाया गया।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14897 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =