Muzaffarnagar News- वर्कशॉप डेमोन्सट्रशम श्रृंखला का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) स्पिक मैके (सोसाइटी फॉर द प्रोमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ ) द्वारा वर्कशॉप डेमोन्सट्रशम श्रृंखला का शुभारंभ आज जैन कन्या इंटर कालेज नई मंडी में तथा ग्रेन chamber इंटर कॉलेज में भरतनाट्यम नृत्यांगना सयानी चक्रबर्ती द्वारा किया गया । श्रृंखला का उद्घाटन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि भारतीय विरासत के समुचित परिचय के बिना शिक्षा अधूरी है ।
स्पिक मैके मुजफ्फर नगर चैप्टर ने माध्यमिक विद्यालयों में डब्ल्यू डी श्रृंखला के तहत आज जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी व ग्रेन चौंबर इंटर कॉलेज में सयानी चक्रबर्ती के छह दिवसीय कार्यक्रमों का जोरदार शुभारंभ किया गया । भरतनाट्यम कलाकार सयानी ने विद्यार्थियों को नृत्य की बारीकियों से परिचित कराते हुए उनसे भरतनाट्यम की कुछ मुद्राओं का अभ्यास कराया तथा मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किये
एक ओर जहाँ जैन कन्या इंटर कॉलेज में उन्होंने कंस वध कथा के माध्यम से नव रसों का सुन्दर प्रदर्शन किया तो ग्रेन चौम्बर में देवी दुर्गा के विभिन्न रूप प्रस्तुत किये । कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने दोनों विद्यालयों में स्पिक मैके के अनूठे प्रयासों को प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय में ले जाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा मुजफ्फर नगर के प्रत्येक विद्यालय में कार्यक्रम कराने का वचन दिया । वे दोनों विद्यालयों में पूरे समय उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर डीप प्रज्ज्वलन की औपचारिकता विद्यालय के प्रधानाचार्यो डॉ कंचन प्रभा शुक्ला व विजय शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक, सयानी चक्रबर्तीतथा अन्य अतिथियों के साथ सम्पन्न की तथा कलाकार का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे । स्पिक मैके की ओर से डॉ मृदुला व नीति मित्तल,भावना सिंघल, हर्ष, नंदिनी मिनोचा आदि ने अपना योगदान दिया।

