Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: SSP विनीत जायसवाल के निर्देशन में कांवड मार्गो का किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) काँवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व कावंड यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा भोर से ही पुलिस बल के साथ अपने-२ क्षेत्रों में भ्रमण कर कांवड मार्ग का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।

कांवड़ यात्रा २०२२ को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने तथा कावंड यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रातः ०३ः३० बजे से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने- अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए कांवड़ मार्ग के चिन्हित स्थानों पर क्कक्रङ्क वाहनों को , रुट डायवर्जन ड्यूटी, काँवड़ शिविर ड्यूटी , सेक्टर जोनल पुलिस अधिकारी एवं पोस्टर पार्टी आदि पर लगे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण को चेक किया गया।

काँवड़ शिविरों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उनकी सकुशलता जानी। कांवड़ मार्ग में कावंड़ यात्रियों के लिए की गयी सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को चेक किया गया।

ट्रैफिक डायवर्जन होने के उपरान्त ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु लगातार भृमणशील रहकर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने एवं कांवड़ यात्रियों की हर सम्भव मदद करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

वांछित को खतौली पुलिस ने दबोचा

खतौली (Muzaffarnagar  News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० संजय कुमार आर्य द्वारा वांछित अभि० विनय जैन उर्फ किक्की जैन पुत्र विनोद जैन नि० मौ० मिट्ठूलाल थाना खतौली मु०नगर को गिरफ्तार किया गया।

शातिर को किया गिरफ्तार

खतौली (Muzaffarnagar  News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० मांगेराम कर्दम द्वारा वांछित अभि० संदीप उर्फ चूनी पुत्र आशाराम नि० ग्राम गालिबपुर थाना खतौली को गिरफ्तार किया।

 

बैग ढूंढकर करा सुपुर्द

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) पुलिस तन मन और लगन से कावड़ियो की सेवा में लगी हुई है। खोया पाया से लेकर, रूट प्लान, डाक्टरी उपचार, कानून वयवस्था सभी समस्याओं का तुरन्त निदान । गंग नहर पटरी कावड़ मार्ग पर गस्त कर रही पीआरवी २२३२को एक भोले ने बताया कि तुगलपुर पुल पर उनका बैग छूट गया है।

जिसमे कावड़िया का मोबाइल ,पैसे , आईडी प्रूफ सहित सभी कीमती सामान है। पीआरवी कर्मचारियों द्वारा पहले कावड़िया के जल कावड़ सहित सुरक्षित झुलवा कर अपने साथ लेकर गए और उनका कीमती सामान से भरा बैग ढूंढ कर उनके सुपर्द कर उन्हे उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =