Muzaffarnagar News:अपर जिलाधिकारी वित्त ने ली समीक्षा बैठक
मुजफ्फरनगर।Muzaffarnagar News: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के संबंध में बैठक आहूत की गई। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में आज लोकवाणी सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार के अध्यक्षता में जनपद में बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई
जिसमें अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन के नए निर्देश के अनुसार जनपद के समस्त अंत्योदय कार्ड धारकों का एवं पात्र पंजीकृत श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है
जिसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त उचित दर विक्रेता को निर्देशित करें कि उनके केंद्र पर पंजीकृत समस्त अंत्योदय कार्ड धारकों का जन सेवा केंद्र के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
उक्त बैठक में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री हेमंत गौड जी, जनपद स्तरीय आयुष्मान टीम एवं जन सेवा केंद्र प्रबंधक उपस्थित रहे।

