Muzaffarnagar News:अखिल भारत हिंदू महासभा 2022 के चुनावों में प्रत्याशियों को उतारेगी मैदान में
Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा लिंक रोड स्थित एक रेस्टोरेट में आयोजित प्रेसवार्ता में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा द्वारा काशी कॉरिडोर के उद्घाटन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद दिया गया।
हिंदू महासभा सभी राजनीतिक पार्टियों से पुरानी राजनीतिक पार्टी है जिसकी स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा हरिद्वार में एक जनसभा के दौरान की गई थी। उन्होंने कहा कि २०२२ के चुनाव में अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश अपने प्रत्याशियों के साथ मैदान में उतरेगी।
उन्होंने कहा कि भारत के हिंदू राष्ट्र होने के बावजूद भी भारत के हिंदुओं को समान अधिकार नहीं मिला हुआ है उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि भारत सरकार सभी के लिए एक समान कानून बनाएं। साथ ही भारतवर्ष में हो रही गौ माताओं की हत्या को रोकने के लिए कठोर कानून बनाए
जिससे गौ माताओं की हत्या पर रोक लग सके। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के प्रदेश स्तर के एक कार्यकर्ता को पदमुक्त कर दिया गया है। अखिल भारत हिंदू महासभा के केंद्र के स्तर पर उक्त कार्यकर्ता पर मनमानी करने का आरोप लगाया
जिस कारण उक्त कार्यकर्ता को अखिल भारत हिंदू महासभा ने सभी पदों से हटा दिया है । इस दौरान वीरेश त्यागी, संजीव राणा, सुरेश, डॉक्टर सतीश कुमार, सुरेंद्र मित्तल सहित कई गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

