Muzaffarnagar: दोपहर के समय बाजारों और सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम, गर्मी से लोग हुए परेशान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) दिनों दिन गर्मी का प्रकोप बढता जा रहा है गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है अभी आगामी दिनों में गर्मी और अधिक बढेगी। मौसम के गर्म मिजाज ने मुश्किलें खड़ी करनी शुरू कर दी है। पारा लगातार चढना शुरू हो गया है। गरम हवाओं ने लोगों को खूब झुलसाया। बढ़ती गर्मी में लोग हलकान होने लगे हैं। घर, दुकान, प्रतिष्ठान व दफ्तरों में पंखे, कूलर व एसी से भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों की संख्या भी बढ़ गई है।
मच्छर बढ़ने से बीमारियों का खतरा भी मंडराने के आसार हैं। दोपहर के समय बाजारों और सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम होनी शुरू हो गयी है। अप्रैल के शुरूआत में ही मौसम का गरम मिजाज मुश्किलें खड़ी करने लगा है। बुधवार के भी बेहद अधिक गर्मी का प्रकोप रहा।
वरिष्ठ फिजीशियन का कहना है कि लू से बचकर रहें। शरीर में पानी की कमी न होने दें। पानी का पर्याप्त मात्रा में सेवन करना जरूरी है। गर्मी से बचने के लिए धूप में काला चश्मा पहनकर निकले। सडक पर चलने वाले लोग मुंह लपेटकर जाते दिखे। कई स्थानों पर ठंडे पानी के ठेलियों पर लोगों की भीड नजर आई। तेज धूप व उमस भरी गर्मी में माहे रमजान के पाक महीने में रोजेदारों को भी खासा परेशानियों का सामना करना पडा। तेज धूप लोगों को चुभ रही थी। सुबह से हवा भी गुम रही।
दोपहर के समय तेज धूप से चिपचिपी व उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी। गर्मी में लाइट के चले जाने के बाद लोग पसीने में तर-बतर हो गए। गर्मी के चलते लोग पेड़ के नीचे खड़े नजर आए। तेज धूप को देखते हीए अधिकांश लोग अपने घरों में रहें। मार्ग से गुजरने वाले लोग गर्मी से बचने के लिए मुंह पर कपड़ा लपेटकर जाते नजर आए।
कई स्थानों पर बढती गर्मी से बचाव को लोग ठंडा पानी, शर्बत व नीबू पानी पीते नजर आये। रस के जूस की ठेली पर भी लोगों की भीड लगी रही। तेज धूप से बचने को महिलाऐं आंखों पर काला चश्मा व छाता लेकर निकली। तेज धूप में निकलने वाले दुपहिया वाहन चालकों को खासा परेशानियों का सामना करना पडा।

