Muzaffarnagar: सड़को पर झमाझम बारिश सेहुआ जलभराव
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar)। सावन के पहले सोमवार को सुबह से हो रही बारिश से शहर पूरी तरह जलमग्न हो गया। नगर की हृदय स्थली शिवचौक,नई मन्डी, द्वारकापुरी, गांधी कालोनी कम्बल वाला बाग, नदी रोड, नया बांस आदि मौहल्लो मे अच्छा-खासा जलभराव हो गया।
जिससे नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पडी। श्रावण माह के पहले सोमवार को लेकर एक और जहां शिवभक्त कांवडियो सहित श्रृद्धालुओ ने शिव चौक तथा विभिन्न शिव मंदिरो मे जलाभिषेक के लिए सुबह से श्रृद्धालुओ का तांता लगा गया। सुबह करीब 7 बजे अचानक आई तेज बारिश से मंदिरो मे जलाभिषेक का सिलसिला कुछ देर के लिए थम गया। परन्तु बारिश थमते ही शिव चौक व अन्य मंदिरो मे शिवभक्त पूजा अर्चना की।
बारिश के कारण शिव चौक पर अच्छा-खासा जलभराव हो गया। शहर के चन्द्रा चौराहा, रामपुरी, नई मन्डी, कम्बल वाला बाग आदि विभिन्न गली-मौहल्लो मे जलभराव की स्थिती उत्पन्न हो गई। जिस कारण लोगों का अपने घर से निकलना मुश्किल हो गया। श्रावण माह मे हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की और जा रहे शिव भक्त कांवडिये इस सुहाने मौसम का लाभ उठाते हुए शिव चौक की परिक्रमा कर अपने गंतव्य की और बढ गए।
कांवड यात्रा के मददेनजर जिला पुलिस-प्रशासन, पालिका प्रशासन एवं जिला पंचायत द्वारा विभिन्न व्यवस्थाए की जा रही है। स्वयं जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं एसएसपी अभिषेक सिंह ने बारिश के बावजूद विभिन्न पाइंटस पर पहुंच कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। तथा अधिनस्थो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।