अब कोल्हुओं पर पन्नी कचरा,जुते चप्पल आदि फूंक फैलाया जा रहा pollution,अधिकारी बैठे हैं अपनी आंखें मूंदे
दिल्ली एनसीआर जिला घोषित होने के बावजूद भी अन्य कचरा पर नहीं लगाई जा रही लगाम कागजों का भरा जा रहा है पेट
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिले भर में फिर से बढ़ने लगा pollution पन्नी कचरा जूते चप्पलों आदि को फूंक कर लोगों के जीवन से किया जा रहा है खिलवाड ग्रामीण इलाकों के कई कोल्हू संचालक मीठे में घोल रहे हैं जहर
गुड़ ,शक्कर आदि बनाने को पन्नी कचरे सहित जूते चप्पलों और टायरों को फूंक कर फैला रहे हैं खुलेआम प्रदूषण, स्थानीय प्रदूषण विभाग से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों से लेकर जिले भर के संबंधित अधिकारी बैठे हैं अपनी आंखें मूंदे, अब तक ईट भट्टा प्रदूषण फैलाने को होते रहे बदनाम अब ग्रामीण इलाकों में संचालित कोल्हुओं पर पन्नी कचरा सहित कूड़ा कबाड़ खुलेआम जलाकर फैलाया जा रहा है
प्रदूषण नेशनल हाईवे ५८ सहित भोपा रोड ,जौली रोड, जानसठ रोड, पर पन्नी कचरो के अनगिनत डम्प बनाकर चल रहा है गोरखधंधा कई बड़े सफेदपोश भी पन्नी कचरा माफियाओं के संरक्षण में लगे रहते हैं
यही नहीं यदि कोई अधिकारी कर्मचारी कार्रवाई करता है तो उस पर भी यह सफेद पॉश बना लेते हैं दबाव। आखिर चंद दिनों की कार्यवाही के बाद मोन क्यों बैठ जाता है. संबंधित विभाग और उसके अधिकारी, जिले की इन तीन चर्चित सड़कों नेशनल हाईवे ५८, भोपा रोड,जोली रोड,जानसठ रोड पर पन्नी कचरा आदि पर जिला प्रदूषण विभाग कब लगाएगा लगाम।।

