गुर्जर समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह का आयोजन
मुजफ्फरनगर।। तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित गुर्जर धर्मशाला में गुर्जर समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में जिले के नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य, गांव प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्यो को सम्मानित किया गया।
वक्ताओं ने गुर्जर समाज मे फैली कुरीतियों को खत्म करने और मतभेदों को दरकिनार कर आगे बढने का आहवाहनकिया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा पश्चिम प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज पोसवाल ने कहा कि समाज की उन्नति चाहते हो तो हक के लिए संघर्ष करना होगा।
युवा को सही दिशा मिलेगी तो सफलता हर हाल मे मिलेगी। शिक्षा और समाज के लिए किया गया संघर्ष कभी निष्फल नहीं जाता। समारोह को भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह, सूरत सिह वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल सिह, जिला पंचायत सदस्य भीष्म सिंह, सर्तें आर्य, डा कलम सिंह, बबलू गुर्जर आदि ने संबोधित किया।
समारोह में जिलेभर में गुर्जर समाज से नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य, गांव प्रधान एंव जिला पंचायत सदस्यों को मुख्य अतिथि ने माला पहनाकर सम्मानित किया।
समारोह में योगेश, राजीव, अकुंर खटाना, जय करण, मोहित मुखिया, जिर्तें, अमित , अनमोल कपासिया, महकपाल, संसार सिंह, डा रार्जें सिंह, मेनपाल आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

