पाकिस्तान वायुसेना : एफ-16 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट नौमान अकरम की मौत
पाकिस्तान वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया हो गया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान दिवस की परेड के लिए रिहर्सल के दौरान बुधवार को पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) का एफ-16 विमान शकरपेरियन, इस्लामाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान के पायलट विंग कमांडर नौमान अकरम की मौत हो गई।
#UPDATE Wing Commander Nauman Akram has lost his life in the F-16 aircraft crash near Shakarparian, Islamabad: Pakistan media https://t.co/8PFwWHYWSh
— ANI (@ANI) March 11, 2020
पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से हादसे की पुष्टि की गई है। विमान गिरने के बाद उसमें आग लग गई और धुआं उठने लगा। जिस जगह विमान गिरा वहां से कुछ दूरी पर ही पाकिस्तानी स्पोर्ट्स बोर्ड के कर्मचारियों की कालोनी है। पुलिस ने कहा कि इलाके को घेरे में ले लिया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।
पाकिस्तान वायुसेना की ओर से भी इस बारे में बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि दुर्घटना का कारण निर्धारित करने के लिए एयर मुख्यालय द्वारा आदेश दिया गया है।
