वैश्विक

France: सीरिया में रासायनिक हथियारों की आपूर्ति के के संदेह में एक गिरफ्तार

France:  फ्रांसीसी न्यायिक अधिकारी ने बताया कि France और Syria की दोहरी नागरिकता रखने वाले व्यक्ति को दक्षिण फ्रांस से उस समय हिरासत में लिया गया जब वह परिवार के साथ छुट्टियां मना रहा था.उन्होंने सीरिया के अधिकारियों को रासायनिक हथियार में इस्तेमाल की जा सकने वाली सामग्री की आपूर्ति करने के संदेह में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

उसे युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध में शामिल होने के प्राथमिक आरोप में हिरासत में लिया गया है. उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ता सीरिया सरकार पर करीब एक दशक से जारी गृहयुद्ध में जहरीली गैस और ‘नर्व एजेंट’ का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते रहे हैं.

फ्रांस में हिरासत में लिए गए व्यक्ति पर संदेह है कि उसने फ्रांस और United Arab Emirates में परिवहन कंपनी का इस्तेमाल सीरिया को इन गैसों के निर्माण में सामग्री की आपूर्ति करने में किया जो कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन है. न्यायिक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध पर शनिवार को प्राथमिक आरोप तय किए गए और वह हिरासत में है. हालांकि, गोपनीयता नियमों की वजह से जांच एजेंसी ने आरोपी और उसकी कंपनी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

 सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस व्यक्ति का जन्म 1962 में हुआ था और वह ज्यादातार फ्रांस से बाहर ही रहता था. शख्स पर आरोप है कि मार्च 2011 में इसने सीरिया में जारी गृहयुद्ध के समय गैसों के लिए सामग्री उपलब्ध कराना शुरु किया था और वह उन्हें जनवरी 2018 तक इस सामाग्री की आपूर्ति करता रहा था.

वहीं एक अन्य कानूनी सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार,  Franceमें ऐसा पहली बार है जब किसी को ऐसे आरोप में गिरफ्तार किया गया हो. उल्लेखनीय है कि सीरिया में हुए इस युद्ध में  करीब पांच लाख लोगों की मौत हुई थी. 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − three =