electricity
वैश्विक

Pakistan की हालत पस्त: बिजली नहीं होने से कई शहरों में हाहाकार

 दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया Pakistan की हालत अब पस्त होती जा रही है. Pakistan राजधानी इस्लामाबाद के साथ-साथ कई और इलाकों में घंटों से पावर कट है. बिजली नहीं होने से कई शहरों में हाहाकार मचा हुआ है. Pakistan के इस्लामाबाद, लाहौर और कराची समेत कई और इलाकों में घंटों से बिजली गुल है. पाकिस्तान के कई शहरों में अंधेरा हो गया है. पावर कट हो जाने से लोगों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालात ये हैं कि पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय को हालात को लेकर एक बयान जारी करना पड़ा. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि मेंटेनेंस का काम चल रहा है. उम्मीद है कि जल्द बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी.

Pakistan घोर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. उसपर से बिजली की आसमान छू रही कीमतों ने लोगों के सामने मुश्किल हालात पैदा कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में खाने-पीने के सामान के साथ-साथ बिजली भी काफी महंगी हो गई है. पाकिस्तानी अखबार द डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में बिजली के दामों में 3.30 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है.

Pakistan की आर्थिक हालत बुरी तरह चरमरा गई है. देश में खाने पीने की चीजों का घोर अभाव हो गया है. महंगाई आसमान छू रही है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ फंड के लिए अन्य देशों से गुहार लगा रहे हैं, ताकि देश की अर्थव्यवस्था को गति मिल सके. वहीं, घोर कंगाली के बीच सियासी खींचतान से पूरे देश की हालत बद से बदतर हो गयी है. अब कई शहरों में हुए बत्ती गुल ने देश के सामने नई समस्या खड़ी कर दी है.

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 13609 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + five =