Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar- सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत डीएवी कालेज में कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर जनपद के समस्त विद्यालयों द्वारा मानव श्रृंखला महावीर चॉक से लेकर सूजडू चुंगी तक बनाई गयी। मानव श्रृखला को नरेन्द्र बहादुर सिंह अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं आर०टी०ओ० द्वारा हरी झण्ड़ी दिखाकर प्रारम्भ किया। जिला अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं सन्दीप कुमार भंगिया(सी०डी०ओ०), एस०एस०पी० ट्रैफिक, ए०आर०टी०ओ०, गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर, शैलेन्द्र कुमार त्यागी प्रधानाचार्य रा०इ०कॉ० मु०नगर, सनील कुमार शर्मा प्रधानाचार्य डी०ए०वी०इ०कॉ० मु०नगर के द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बंध में सपथ दिलाई गयी 

सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित की गयी। साथ-ही-साथ सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की जानकारी दी गई। मानव श्रृखला में जनपद के राजकीय इण्टर कॉलेज, डी०ए०वी० इण्टर कॉलेज, इस्लामियां इण्टर कॉलेज, जैन इण्टर कॉलेज, एम०जी० पब्लिक स्कूल, चौ० छोटूराम इण्टर कॉलेज मु०नगर सहित विभिन्न विद्यालयों के लगभग १२००० छात्रध्छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

मानव श्रृखला में श्री ब्रजेश कुमार उप-प्रधानाचार्य रा०इ०कॉ० मु०नगर, प्रमोद कुमार प्रधानाचार्य रा०इ०कॉ० मेहलकी जानसठ, गया प्रसाद प्रजापति शा०शि० रोहाना, नितिन कुमार जी, भुपेन्द्र कुमार आर्य, नरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, ब्रह्मप्रकाश, राजीव गोयल, मोहित शर्मा का सहयोग रहा।

 

यातायात नियम पालन की ली शपथ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ४ जनवरी से ५ फरवरी तक के लिए चल रहे यातायात सुरक्षा माह के तहत सोमवार को जिला अस्पताल के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने यातायात नियम पालन करने की शपथ ली। सीएमएस डॉ राकेश कुमार ने सभी को नियमों का पालन करने और निर्धारित सीमा में ही वाहन चलाने की शपथ दिलाई।

मुजफ्फरनगर में ४ जनवरी से ५ फरवरी तक यातायात सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत लोगों को यातायात नियम पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। अभियान के तहत सड़क पर बिना हेलमेट चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों को जागरूक करते हुए निशुल्क हेलमेट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

यातायात नियम पालन की दिलाई गई शपथ-हेलमेट में वाहन चलाने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान भी किया जा रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ राकेश कुमार ने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को यातायात नियम पालन की शपथ दिलाई।

वाहन चलाते हुए सीट बेल्ट का करें प्रयोग-उन्होंने शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी साथी दुपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट और चौपहिया वाहन चलाते हुए सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि वाहन संचालन के समय कोई भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करेगा। नशे में बिल्कुल भी ड्राइविंग नहीं करेगा। इसके अलावा अपनी साइड में गाड़ी चलाएंगे और यातायात के अन्य नियमों का भी पालन किया जाएगा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =