शेरनगर मे ड्रोन कैमरे से पुलिस बल द्वारा गांव के व्यक्तियो की निगरानी
मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन के अनुपालन के लिए पुलिस प्रशासन पूरी मशक्कत के साथ जुटा है। एसएसपी के निर्देश पर नई मंडी क्षेत्र के गांव शेरनगर मे ड्रोन कैमरे से पुलिस बल द्वारा गांव के व्यक्तियो की निगरानी की जा रही है।
मरकज की तब्लीगी जमात के दस जमाती शेरनगर स्थित मस्जिद में रुके थे। एक जमाती कोरोना पॉजीटिव आने पर पुलिस ने गुरुवार को शेरनगर गांव को सील कर दिया था। जमातियों के सीधे सम्पर्क में रहे ८ लोगों को खतौली के मैपल्स स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है।
पुलिस अब इनकी चौन तलाश कर रही है। तीन जमातियों व एक महिला के कोरोना पॉजीटिव आने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। केरल राज्य एक कोरोना पॉजीटिव जमाती अपने अन्य ९ साथियों के साथ नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरनगर में स्थित मजिस्द में आकर रुका था।
पुलिस ने इन सभी जमातियों को बीआईटी में क्वारंटाइन कराया था। हांलाकि अब तीनों कोरोना पॉजीटिव जमातियों को बैगराजपुर मैडिकल कालेज में आइसोलेट किया गया है।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि दस तब्लीगी जमातियों के सम्पर्क में आए ८ अन्य लोगों को भी मैडिकल चेकअप के बाद खतौली के मैपल्स स्कूल में क्वारंटाइन करा दिया गया है। इन आठ लोगों से मिलने पर लोगों की तलाश करायी जा रही है। इनके परिवारों को सावधानी बरतते हुए क्वारंटाइन करने की हिदायत दी गयी है। सम्पर्क में आये आठ लोगों में से मोबीन भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुडकली का रहने वाला है।
