Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

गुरू गोबिन्द सिँह महाराज जी के प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभातफेरी  निकाली गई

3 18 |
मुजफ्फरनगर। गुरू गोबिन्द सिँह महाराज जी के प्रकाश पर्व को समर्पितसुबह ६बजे प्रभातफेरी गुरूद्वारा बाबा बुढ्ढा साहिब घास मंदी सरवट गेट मुजफ्फरनगर से निकाली गई ! जो नगर के मुख्य मार्ग अंसारी रोड़ , साकेत कालोनी , गाँधी कालोनी फाटक होते हुये गली नम्बर २३ मे सरदार सतनाम सिँह हँसपाल के निवास हँसपाल हाऊस पर पहुँची !

जहाँ जथ्थेदार देविन्दर सिँह कालू जी ने शब्द कीर्तन से संगतों को निहाल किया ओर गुरू गोबिन्द सिँह महाराज जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये बताया कि गुरू साहब ने देश ओर धर्म की रक्षा के लिये पिता ओर चारो पुत्र ओर माता गुजरी जी को शहीद कराया अरदास उपरान्त दूध ओर पकौड़ा का लंगर संगतों को छकाया ! प्रभातफेरी का जगह जगह संगतों ने फूलों की वर्षा एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया !

प्रभातफेरी में मुख्य रूप से सश रणजीत सिँह , सश सतनाम सिँह हंसपाल , सश गुरूजीत सिँह साहनी , सश हरमिन्दर सिँह रूपराय , सश गगनदीप सिंह , सश गुरूमीत सिंह , सश शरनजीत सिंह गम्भीर , सुभाष साहनी ,सुरेन्द्र वर्मा, तिलकराज , सश प्रिंस कथूरिया , शालू मलिक , सश गुरिंदर सिंह कोहली , रामनिवास पाल , डाश दामोदर त्यागी , डाश शेलेन्दर गौतम , जय कुमार अरोरा , सश जयइन्द्र सिंह हँसपल , सश कुलदीप सिंह भट्टी , सश संता सिंह हँसपाल , पवन मिनोचा , नीरज खन्ना , मनीष मखीजा , आदि शामिल रहे ! प्रभातफेरी की समाप्ति वापस गुरूद्वारा साहिब घास मंडी पर हुई ।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk