जनपद के जिला क्षय रोग केन्द्र के द्वारा जन-जागरूकता रैली का आयोजन
मुजफ्फरनगर। जनपद के जिला क्षय रोग केन्द्र के द्वारा आज विश्व क्षय रोग दिवस के परिप्रेक्ष्य में जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ माननीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा जिला क्षय रोग केन्द्र से हरी झन्डी दिखाकर किया गया।
रैली को सम्बोधित करते हुये माननीय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि हमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत के सपने को शीघ्र ही साकार करना होगा। टीबी को वर्ष 2025 से पूर्व ही देश से समाप्त करने हेतु संकल्प लेते हुये पूर्ण मनोयोग से एक साथ मिलकर काम करना होगा ताकि वर्ष 2025 से पूर्व ही हम टीबी मुक्त भारत बना सके।
रैली से पूर्व जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 लोकेश चन्द्र गुप्ता द्वारा माननीय मंत्री जी को टीबी से बचाव का सन्देश देता मास्क पहनाया। रैली में सैकडों टीबी कर्मचारियों द्वारा अपने वाहनों पर सन्देश देती तख्तियां लगाकर एव टीबी जन- जागरूकता लिखा हुआ सन्देश देता मास्क लगाकर शहर के मुख्य मार्गो से रैली निकाली गई।
डा0 एस0के0 अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टी0बी0 से बचाव के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि रोगी को खॉसते छीकते समय मुॅह पर कपडा अवश्य रखना चाहिये।
रोगी इधर-उधर न थूके। रोगी अपने घर के से समस्त सहयोग की टीबी रोग के लिए जॉच कराये। रोगी नियमित रूप से पूरा इलाज कराये। बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब आदि बुरे व्यसनों से दूर रहे। उन्होंने बताया कि टी.बी. के ऐसे रोगी जो अपना इलाज पूर्ण नही करते है उन रोगियो में एम0डी0आर0 रोगी होने की सम्भावना बढ़ जाती है। एमडीआर टी0बी0 रोगी की बलगम की जॉच कल्चर एवं ड्रग सेन्टीविटी टेस्ट विधि द्वारा डीआरटीबी सेन्टर पर की जाती है।
वर्ष 2021 की थीम रखी गई है। डा0 लोकेश चन्द्र गुप्ता जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा रैली को सम्बोधित करते हुये बताया कि 24 मार्च 1882 को रार्बट कॉक नामक वैज्ञानिक ने टी0बी0 रोग को फैलाने वाले बैक्टीरिया की खोज की थी तथा उसके सौ वर्श बाद 24 मार्च 1982 को यूनियन ऑफ चेस्ट एण्ड लंग्स डिजीज ने 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस घोशित किया गया तब से यह दिन प्रतिवर्श विश्व क्षय रोग दिवस के रूप में मनाया जाता है।
जिला क्षय रोग अधिकारी मुजफ्फरनगर ने टी0बी0 रोग की व्यापकता के बारे मे बताया कि उन्होने यह भी बताया कि भारत में प्रतिदिन लगभग 5000 व्यक्ति टी0बी0 रोग के शिकार होते है एवं 1000 व्यक्तियो की प्रतिदिन टी0बी रोग मृत्यु होती है।
डा0 लोकेश चन्द्र गुप्ता जिला क्षय रोग अधिकारी ने टीबी0 के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि दो सप्ताह या अधिक समय से लगातार खॉसी व बलगम आना, शाम के समय बुखार, सीने में दर्द, भूख न लगना, वजन में अचानक कमी, बलगम में खून का आना। पिछले एक माह में छाती में दर्द आदि हैं।
उन्होंने बताया कि टी0बी0 के रोगी के बलगम की दो जॉच की जाती है। वह यह एक मात्र तरीका है तथा इसमे रोगी के बलगम में टी0बी0 के कीटाणुओ की जॉच की जाती है। टी0बी0 की जॉच में एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड, सीबीनैट तथा अन्य सभी जॉच सहायक जॉच होती है।
उन्होंने बताया कि इस समय जनपद में एन0टी0ई0पी0 कार्यक्रम के अन्तर्गत सीबीनॉट एवं ट्रूनॉट जैसी आधुनिक मशीनों द्वारा भी बलगम की जॉच निःशुल्क की जा रही है एवं निःशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है।
रैली में डा0 एस0के0 अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 लोकेश चन्द्र गुप्ता, जिला क्षय रोग अधिकारी, डा0 नरेन्द्र गुप्ता, उप जिला क्षय रोग अधिकारी, डा0 गीतांजली वर्मा, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, सहबान उल हक, प्रवीन, सुनील सिंह, सुरेन्द्र, अभिषेक, अतुल, विपिन, संजीव शर्मा एवं सभी ब्लॉक के एसटीएस, एसटीएलएस, टीबीएचवी एवं डाटस प्रोवाइडर आदि उपस्थित रहे।

