News
खबरें अब तक...

समाचार

29 मार्च को बंद रहेगी शराब की दुकानें
मुजफ्फरनगर। जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे द्वारा शान्ति व्यवस्था के हित में आबकारी अधिनियम की धारा-५९ में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन, मॉडल शॉप, भांग की दुकानों, एफ०एल०-६/७ बार अनुज्ञापन तथा एफ०एल०-१६/१७ अनुज्ञापन को होली (रंग) पर्व के दिन २९ मार्च २०२१ को सांय ५ बजे तक बन्द रखने के आदेश दिये गायक है। इस बन्दी हेतु अनुज्ञापियों को किसी प्रकार का प्रतिफल देय नही होगा।

 

कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त सलमान पुत्र लियाकत फॉरमेन नि0 मुस्तफा कालोनी सुजडू थाना को0नगर मु0नगर को सुजडू कट बाईपास रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। वहीं थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 राहुल कुमार द्वारा अभियुक्त कपिल पुत्र मंगल सिंह नि0 ग्राम नूनी खेडा थाना जानसठ मु0नगर को नया गांव रजवाहे की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

शहीद ए आजम सरदार भगत सिह, राजगुरू व सुखदेव को याद किया
मुजफ्फरनगर। शहीद भगत सिंह एकता मंच के तत्वाधान मे गांधी कालोनी स्थित आर्य समाज मन्दिर मे शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद ए आजम सरदार भगत सिह,राजगुरू व सुखदेव को याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ यज्ञ के साथ अनमोल छाबडा,मास्टर विजय सिहव देवेन्द्र राणा ने किया। जिसमे सैकडो लोगो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अन्त मे भाजपा कार्यसमिति सदस्य विकास पंवार ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस दौरान सरदार बलविन्द्र सिह सल्ल,स.बलजीत सिह, कुलदीप सिह, राकेश ढींगरा, विजय छाबडा,सुमित गोयल, लोकेश, अश्वनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त व0उ0नि0 राकेश शर्मा द्वारा अभियुक्त पवन कुमार उर्फ पन्नु पुत्र हेमराज नि0 ग्राम चीती थाना दनकोर गौतमबुद्धनगर , देवराज पुत्र स्व0 चुन्नी लाल नि0 ग्राम मुडाखेडा थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर को जंगल ग्राम पिनना रजवाहे की पटरी के पास बने खण्डहर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 जरिकेन में 05 लीटर कैमिकल व 01 बोतल में रंग व 180 पेटी अपमिश्रित देशी शराब व 01 सेन्ट्रो कार नं0 डीएल 4सी एजी 0811 को बरामद किया गया। वहीं थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त आमिर पुत्र नबाब नि0 जामियानगर मौ0 खालापार थाना को0नगर मु0नगर, गुलजार पुत्र इस्लाम नि0 जहांगीर पटटी ग्राम सुजडू थाना को0नगर मु0नगर को ईदगाह के पास खेडा पटटी सुजडू से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 25 ग्राम स्मैक, 4.5 किग्रा डोडा पाउडर, 30 अदद छोटी पन्नी पाउच एवं 40250 रूपये नगद बरामद किया गया।वहीं थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त मौ0 आजम पुत्र दिलशाद नि0 मौ0 झोजगान कस्बा व थाना पुरकाजी मु0नगर को रजवाहे की पटरी एनएच-58 से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 06 बोतल मैजिक मूमेन्ट अंग्रेजी शराब व 22 अद्धे वोदका शराब को बरामद किया गया।इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 श्री राहुल कुमार मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त कपिल उर्फ कुल्हड पुत्र मेनपाल नि0 ग्राम नूनी खेडा थाना जानसठ मु0नगर को सोहजनी तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया गया।

बाबा खाटू श्याम जी की विशाल यात्रा निकाली
मुजफ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार द्वारा आयोजित बाबा खाटू श्याम के निशानो की एक विशाल यात्रा नगर की हृदय स्थली शिवचौक से प्रारम्भ होकर नई मन्डी भरतिया कालोनी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर नई मंडी तक पहुंची। खाटू श्याम जी की इस विशाल यात्रा मे प्रदेश सरकार मे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल,वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गर्ग,राजीव गर्ग,समाजसेवी भीमसैन कंसल सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं श्रृद्धालूगण मौजूद रहे।

सिटी मजिस्टै्रट ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह द्वारा पीएचसी खालापार का औचक निरीक्षण करने से स्वास्थ्यकर्मियो मे हडकम्प मच गया। आज दोपहर के वक्त अचानक शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। बताया जाता है कि निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह को स्वास्थ्य केन्द्र पर डाक्टरों की टीम अनुपस्थित मिली। सिटी मजिस्टै्रट ने इस सम्बन्ध मे कडी कार्यवाही करते हुए डीएम सेल्वा कुमारी जे. को जांच रिर्पोट भेजी। नगर मजिस्टै्रट द्वारा औचक निरीक्षण से वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियो मे हडकम्प मचा रहा।

 

डीएम ने चुनावी तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक3 News 8 |
मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनपद के आला अधिकारियों के साथ डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की।
कचहरी प्रांगण स्थित जिला पंचायत सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बारे में अधिकारियों से मंत्रणा की और अधिकारियों को पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरे जोरों शोरों से करने के दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि बिजली लाइट कैमरे बस ट्रांसपोर्टेशन आदि की पूरी तरह व्यवस्था चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले अधिकारी कर लें। तैयारी में कोई खामी नजर नहीं आनी चाहिए। चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले ही जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर ले। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों से एक बैठक हो चुकी है और बैठक भी होती रहेंगी जिससे चुनाव कराने में किसी भी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार, एडीएम फाइनैंस आलोक कुमार सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह,जिला चकबंदी अधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी व जनपद के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
तितावी। थाना तितावी पुलिस द्वारा मुकन्दपुर झाल से ०१ शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त खुर्शीद पुत्र जमीर नि० ग्राम हुसैनपुर कलां थाना बुढाना मु०नगर जिसके कब्जे से ३०.५०० किग्रा गांजा, ०१ चोरी की मो०सा० हीरो होण्डा सीडी डिलक्स फर्जी नम्बर प्लेट आदि बरामद किया।

 

कई ट्यूबवैल से तार एवं स्टार्टर चोरी, एसएसपी पहुंचे मौके पर
मुजफ्फरनगर। रात्रि को थाना बुढाना क्षेत्र के ग्राम सुलतानपुर के जंगल में अज्ञात चोरो द्वारा कई ट्यूबवैल पर चोरी की घटना को कारित किया गया जिसमें चोरों द्वारा मोटर के तार एवं स्टार्टर के अपकरण चोरी किये गये थे। वहीं आज एसएसपी अभिषेक यादव घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया तथा क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी बुढाना को तत्काल कार्यवाही कर चोरी के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

जन-जागरूकता रैली का आयोजन7 News 4 |
मुजफ्फरनगर। जनपद के जिला क्षय रोग केन्द्र के द्वारा आज विश्व क्षय रोग दिवस के परिप्रेक्ष्य में जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ माननीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा जिला क्षय रोग केन्द्र से हरी झन्डी दिखाकर किया गया। रैली को सम्बोधित करते हुये माननीय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि हमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत के सपने को शीघ्र ही साकार करना होगा। टीबी को वर्ष 2025 से पूर्व ही देश से समाप्त करने हेतु संकल्प लेते हुये पूर्ण मनोयोग से एक साथ मिलकर काम करना होगा ताकि वर्ष 2025 से पूर्व ही हम टीबी मुक्त भारत बना सके। रैली से पूर्व जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 लोकेश चन्द्र गुप्ता द्वारा माननीय मंत्री जी को टीबी से बचाव का सन्देश देता मास्क पहनाया। रैली में सैकडों टीबी कर्मचारियों द्वारा अपने वाहनों पर सन्देश देती तख्तियां लगाकर एव टीबी जन- जागरूकता लिखा हुआ सन्देश देता मास्क लगाकर शहर के मुख्य मार्गो से रैली निकाली गई। डा0 एस0के0 अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टी0बी0 से बचाव के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि रोगी को खॉसते छीकते समय मुॅह पर कपडा अवश्य रखना चाहिये। रोगी इधर-उधर न थूके। रोगी अपने घर के से समस्त सहयोग की टीबी रोग के लिए जॉच कराये। रोगी नियमित रूप से पूरा इलाज कराये। बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब आदि बुरे व्यसनों से दूर रहे। उन्होंने बताया कि टी.बी. के ऐसे रोगी जो अपना इलाज पूर्ण नही करते है उन रोगियो में एम0डी0आर0 रोगी होने की सम्भावना बढ़ जाती है। एमडीआर टी0बी0 रोगी की बलगम की जॉच कल्चर एवं ड्रग सेन्टीविटी टेस्ट विधि द्वारा डीआरटीबी सेन्टर पर की जाती है। वर्ष 2021 की थीम ज्ीम ब्सवबा पे ज्पबापदह रखी गई है। डा0 लोकेश चन्द्र गुप्ता जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा रैली को सम्बोधित करते हुये बताया कि 24 मार्च 1882 को रार्बट कॉक नामक वैज्ञानिक ने टी0बी0 रोग को फैलाने वाले बैक्टीरिया की खोज की थी तथा उसके सौ वर्श बाद 24 मार्च 1982 को यूनियन ऑफ चेस्ट एण्ड लंग्स डिजीज ने 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस घोशित किया गया तब से यह दिन प्रतिवर्श विश्व क्षय रोग दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिला क्षय रोग अधिकारी मुजफ्फरनगर ने टी0बी0 रोग की व्यापकता के बारे मे बताया कि उन्होने यह भी बताया कि भारत में प्रतिदिन लगभग 5000 व्यक्ति टी0बी0 रोग के शिकार होते है एवं 1000 व्यक्तियो की प्रतिदिन टी0बी रोग मृत्यु होती है। डा0 लोकेश चन्द्र गुप्ता जिला क्षय रोग अधिकारी ने टीबी0 के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि दो सप्ताह या अधिक समय से लगातार खॉसी व बलगम आना, शाम के समय बुखार, सीने में दर्द, भूख न लगना, वजन में अचानक कमी, बलगम में खून का आना। पिछले एक माह में छाती में दर्द आदि हैं। उन्होंने बताया कि टी0बी0 के रोगी के बलगम की दो जॉच की जाती है। वह यह एक मात्र तरीका है तथा इसमे रोगी के बलगम में टी0बी0 के कीटाणुओ की जॉच की जाती है। टी0बी0 की जॉच में एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड, सीबीनैट तथा अन्य सभी जॉच सहायक जॉच होती है। उन्होंने बताया कि इस समय जनपद में एन0टी0ई0पी0 कार्यक्रम के अन्तर्गत सीबीनॉट एवं ट्रूनॉट जैसी आधुनिक मशीनों द्वारा भी बलगम की जॉच निःशुल्क की जा रही है एवं निःशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है। रैली में डा0 एस0के0 अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 लोकेश चन्द्र गुप्ता, जिला क्षय रोग अधिकारी, डा0 नरेन्द्र गुप्ता, उप जिला क्षय रोग अधिकारी, डा0 गीतांजली वर्मा, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, सहबान उल हक, प्रवीन, सुनील सिंह, सुरेन्द्र, अभिषेक, अतुल, विपिन, संजीव शर्मा एवं सभी ब्लॉक के एसटीएस, एसटीएलएस, टीबीएचवी एवं डाटस प्रोवाइडर आदि उपस्थित रहे।

 

आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा9 News 9 |
मुजफ्फरनगर। जमीनी विवाद मे आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। भोपा थाना क्षेत्र की पौराणिक तीर्थ स्थली शुकतीर्थ क्षेत्र के फिरोजपुर बागर स्थित शिवधाम आश्रम के महन्त बृजगिरी महाराज पुत्र नागा प्रेमगिरी ने सौपे गए प्रार्थना पत्र मे अवगत कराया कि वह 2007 से एक छोटा सा आश्रम बनाकर निवास कर रहा है। उसका आरोप है कि उसकी चार बीघा जमीन वर्ष 2012 मे केसो निवासी फिरोजपुर से खरीदी थी। जिसमें उसके अनपढ होने के कारण सम्बन्धित पटवारी एवं कुछ व्यक्तियों द्वारा धोखाधडी से अनुसूचित के पटटे की जमीन की रजिस्ट्री करा दी गयी थी। पीडित व्यक्तियो ने इस सम्बन्ध मे मामले की छानबीन कराकर उचित कार्यवाही कराने की मांग की।

 

 

खेत मे पडा मिला युवक का शव, मचा हडकंप11 News 8 |
बुढाना। खेत मे युवक का शव पडा देख आसपास के खेतो मे काम कर रहे ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार बुढाना कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव जौला के जंगल मे करीब 24 वर्षीय युवक का शव पडा देखे ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक का शव मिलने की खबर से पुलिस मे हडकम्प मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही इंस्पैक्टर एम.एस.गिल मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब घटना स्थल पर मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया तो मृतक की पहचान शादाब पुत्र मनसफ के रूप मे हुई। शादाब की मौत से उसके परिजनो मे कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन व कुछ अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। युवक की मौत से परिजनो मे शोक छाया हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है।

 

फूड प्रोसेसिंग से तैयार केले के पापड़, चिप्स और आचार की धूम रही
मुजफ्फरनगर। झांसी में स्ट्राबेरी महोत्सव, लखनऊ में राज्य गुड़ महोत्सव, सिद्धार्थनगर में कालानमक चावल महोत्सव का सफल आयोजन करा चुकी योगी सरकार कुशीनगर में बनाना फेस्टिवल (केला महोत्सव) करा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने की मंशा से २२ मार्च से कुशीनगर के बुद्धा पार्क में शुरू इस चार दिवसीय केला महोत्सव में ३५ किसानों और उद्यमियों ने स्टाल लगाए हैं। यहां पहुंच रहे लोग यह देख उत्साहित हैं कि जिस केले को हम खाकर उसका छिलका फेंक देते हैं, उस केले के पौधे का तो हर भाग उपयोगी है। केले के रेशे से बनाए गए कपड़े, चप्पल, दरी और तमाम सजावटी समान लोगों का मन मोह ले रहे। फूड प्रोसेसिंग से तैयार केले के पापड़, चिप्स और आचार की भी इस फेस्टिवल में धूम मच रही है।
केले से बने उत्पाद कुशीनगर जिले की ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) योजना में शामिल हैं। बनाना फेस्टिवल के आयोजन से जिले में ओडीओपी योजना को भी धार दी जा रही है। आयोजन के जरिये केले के हर भाग के व्यावसायिक उपयोग से किसानों व इसकी प्रोसेसिंग में लगे उद्यमियों की आर्थिक उन्नति की राह प्रशस्त करने की मंशा है। प्रदेश में किसानी के साथ उद्यमिता को बढ़ावा देने पर सरकार का विशेष ध्यान है। जिलों में पारम्परिक कृषि उत्पादों को नई प्रविधियों से प्रोसेस कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से कैसे जोड़ा जा सकता है, इसकी बानगी लखनऊ के राज्य गुड़ महोत्सव और सिद्धार्थनगर में कालानमक चावल महोत्सव के बाद कुशीनगर के केला महोत्सव में देखने को मिल रही है।
५०० से अधिक लोग जुड़े प्रोसेसिंग के कार्य में २०१८ में प्रदेश सरकार ने पारम्परिक उद्यम को बढ़ावा देने के लिए एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना शुरू की। कुशीनगर में केले की अच्छी खेती को देखते हुए केले के रेशे (फाइबर) से बने उत्पादों को जिले की ओडीओपी में चयनित किया गया। बाद में इसमें केले के अन्य उत्पादों को भी जोड़ दिया गया। वर्तमान में जिले में ४४०० हेक्टेयर से अधिक भूमि पर केले की पैदावार हो रही है। ४००० किसान इसकी खेती से जुड़े है तो ओडीओपी में शामिल होने के बाद करीब ५०० लोग इसकी प्रोसेसिंग में रोजगाररत हैं। जिला उपायुक्त, उद्योग व उद्यम प्रोत्साहन सतीश गौतम आशान्वित हैं कि बनाना फेस्टिवल से यह संख्या और बढ़ेगी। प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने के लिए यहां एक सीएफसी (कॉमन फैसिलिटी सेंटर) की कार्ययोजना भी अंतिम प्रक्रिया में है। जिले में अभी बनाना फाइबर प्रोसेसिंग की तीन यूनिट हैं और सीएफसी बनने से यह संख्या तेजी से बढ़ेगी।
केले के हर भाग का उपयोग-केला फल के रूप में एक सम्पूर्ण पोषक खाद्य सामग्री तो है ही, प्रोसेसिंग के जरिये इसका हर भाग उपयोगी है। सरकार द्वारा प्रोसेसिंग को बढ़ावा दिए जाने से पहले फल का उपयोग कर बाकी हिस्से को फेंक दिया जाता था। अब केले से चिप्स, अचार व पापड़ बनाए जाने के साथ ही इसके पत्तों ओर तने के रेशों का विभिन्न उत्पाद बनाने में इस्तेमाल हो रहा है, अपशिष्ट से जैविक खाद भी बनाई जा रही है। पत्तों से प्लेट बन रही है तो तने से निकाले गए रेशों से कपड़े, टोपी, फुटमैट और अन्य सजावटी सामान। बनाना फेस्टिवल में इन उत्पादों को स्टालों पर प्रदर्शित किया गया है। साथ ही किसानों को अधिक उत्पादकता हेतु प्रेरित करने को टिश्यू कल्चर से तैयार केले के पौधों के कई स्टाल लगाए गए हैं। आयोजन २५ मार्च तक है।

 

होली मिलन समारोह मनाया10 News 6 |
मुजफ्फरनगर। जिला महिला हितकारी परिषद मे प्रतिवर्ष की भांति होली मिलन समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि इनर व्हील की अध्यक्ष श्रीमति स्मृति गोयल ने दीप प्रज्जलवित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया अन्य विशिष्ठ अतिथि धीरज त्यागी,राष्ट्रीय सेवक संघ के पर्यावरण प्रान्त प्रमुख,होतीलाल,समाज सेवक संदीप शर्मा,अनुज गुप्ता,श्रीमति बॉबी सिह, अरविन्द शर्मा, श्रीमति गीतांजलि समारोह मे संस्था की छात्राओं सन्धया,प्रिया, इकरा, बुशरा, शिखा गोयल,अर्चना, नीतू ,भावना,पायल, कात्यायनी ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच संचालन शिखा गोयल ने किया। पूनम ने हास्य कविता प्रस्तुत की। संस्था की सचिव रेणुका जैमिनी व कार्यवाहक अध्यक्षा अलका कपिल ने भी होली के गीत प्रस्तुत किए। सभी अतिथियो ने कार्यक्रम की सराहना की। इस दौरान अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्था की अध्यक्षा श्रीमति अनिता शर्मा सचिवि श्रीमति रेणुका जैमिनी प्रधानाचार्या श्रीमति मीरा शर्मा ने सभी को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के आयोजन मे प्रधानाचार्या श्रीमति मीरा शर्मा व प्रशिक्षिका श्रीमति अलका रानी व कर्मचारी विनोद सिह का सराहनीय योगदान रहा।

 

कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 सुखवीर सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त अक्षय शर्मा पुत्र देशराज नि0 रामलीला टिलला थाना को0नगर मु0नगर, शुभम उर्फ सुक्का पुत्र देशराज नि0 उपरोक्त को चुंगी नं0 2 से गिरफ्तार किया गया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 नीरज कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त बिजेन्द्र उर्फ बल्लू पुत्र स्व0 मोहनलाल नि0 पंचमुखी थाना को0नगर मु0नगर को घास मण्डी चौराहा से गिरफ्तार किया। वहीं थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र सुक्का नि0 ग्राम खेडा थाना सरधना मेरठ को रोहाना तिराहा कस्बा चरथावल से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 मुकेश कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त विनोद पुत्र जगदीश नि0 ग्राम मोहददीनपुर थाना खतौली मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 धीरेन्द्र पाल सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त मनीष पुत्र पवन कुमार नि0 ग्राम बोपाडा थाना मन्सूरपुर मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त सचिन पुत्र जनेश्वर नि0 ग्राम चन्दहेडी थाना बुढाना मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त ब्रिजेश पुत्र सुरेश नि0 मोरना थाना भोपा मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 सुनील शर्मा द्वारा विद्युत अधि0 में वारण्टी अभियुक्त सूरजमल पुत्र हृदयपाल नि0 नई बस्ती कस्बा भोकरहेडी थाना भोपा मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।
वहीं थाना ककरौली पर नियुक्त व0उ0नि0 महेन्द्र त्यागी द्वारा अभियुक्त इकबाल पुत्र इसार नि0 ग्राम चौरावाला थाना ककरौली मु0नगर को ग्राम बेहडा सादात उमानन्द इन्टर कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + nine =