उत्तर प्रदेश

याद किये गये Homeopathy के जन्मदाता हैनिमैन

Homeopathy के जन्मदाता सैमुएल हैनिमैन की जयंती सोमवार को माहुरी वैश्य सेवा सदन, मिर्जापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसके मुख्य अतिथि भूतपूर्व सिविल सर्जन नवादा के श्री डॉक्टर विमल प्रसाद एवं डाक्टर अंजनी कुमार (वीडियो नवादा सदर प्रखंड) की अध्यक्षता में नवादा के सभी चिकित्सकों व होम्योपैथ से रिलेशन रखने वाले दवा विक्रेता सैमुएल हैनिमैन के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन् किया. इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में डा. निधि कुमारी ने आयुष छात्रों को सैमुएल हैनिमैन और होम्यापैथी औषधियों के कारगर प्रयोग की विस्तार से जानकारी दिया.

ले मशाले चल पड़े हैं नवादा के होम्योपैथ चिकित्सकों।
अब अधेंरा जीत लेंगे होम्योपैथिक के चिकित्सकों।।

डा. अनंत कुमार ने बताया कि सैमुएल हैनिमैन का जन्म 1755 में हुआ था. वह यूरोप देश के जर्मनी के निवासी थे वे एलोपैथी के चिकित्सक थे साथ में बहुत सारी यूरोपियन भाषाओं के ज्ञाता भी थे . उनके पिताजी एक पेंटर थे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी . स्कूली शिक्षा के बाद एक मेडिकल की तैयारी करने के लिए कॉलेज गए इनकी पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के कारण इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा इनके कॉलेज के एक अध्यापक ने इनकी गरीबी को देखकर इनकी पढ़ाई में इनका सहयोग किया

पैसे की तंगी के के बाद भी इनकी पढ़ाई लगातार चलती रही जब उन्होंने मेडिकल कंप्लीट किया तो इन्हें प्रैक्टिस करना था प्रेक्टिस करने के लिए ये गांव गांव में प्रैक्टिस करने लगे लेकिन प्रैक्टिस करने के दौरान उन्हें उस समय की चिकित्सा प्रणाली ठीक नहीं लगी क्योंकि उस समय आधुनिक तरह-तरह से चिकित्सा करने की प्रणालियों की कमी थी जिस वजह से उन्होंने अपनी प्रेक्टिस को बीच में ही छोड़ दिया और होम्योपैथी चिकित्सा का वरदान समूचे विश्व को दिया.

Homeopathy छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये डा. अरविंद ने बताया कि होम्योपैथी लक्षणों पर आधारित चिकित्सा पद्धति है और इसके द्वारा अनेक असाध्य रोगों को दूर किया जा सकता है. भारत सहित दुनियां भर में इसके लाखों प्रमाण है. डा. सुधीर ने बताया कि कोरोना में भी आर्सेनिक अलबम, होम्योपैथ का चिरैता कारगर साबित हो रहा है. मरीजों को चिकित्सक से परामर्श लेकर ही औषधि लेना चाहिये.

इसी तरह वह अपने वाणी से लोगों को मोहित करते रहे और भावुक होकर के एकाएक रो पड़े और इसी दौरान उनके आंख से आंसू भी निकल पड़े थे।सैमुएल हैनिमैन की जयंती पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर रिजवान आलम, डॉ वेद प्रकाश, डॉ सुधीर कुमार, डॉ अनंत कुमार, डॉ रितेश, डॉ निधि कुमारी, डॉ वी. एन. झा आदि उपस्थित थे।

Dr. Ved Prakash

डा0 वेद प्रकाश विश्वप्रसिद्ध इलेक्ट्रो होमियोपैथी (MD), के साथ साथ प्राकृतिक एवं घरेलू चिकित्सक के रूप में जाने जाते हैं। जन सामान्य की भाषा में स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी को घर घर पहुँचा रही "समस्या आपकी- समाधान मेरा" , "रसोई चिकित्सा वर्कशाप" , "बिना दवाई के इलाज संभव है" जैसे दर्जनों व्हाट्सएप ग्रुप Dr. Ved Prakash की एक अनूठी पहल हैं। इन्होंने रात्रि 9:00 से 10:00 के बीच का जो समय रखा है वह बाहरी रोगियों की नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श के लिए रखा है । इनका मोबाइल नंबर है- 8709871868/8051556455

Dr. Ved Prakash has 74 posts and counting. See all posts by Dr. Ved Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =