ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र.ने अर्नब गोस्वामी की तत्काल रिहाई की मांग की
मुजफ्फरनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र.ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को की गिरफ्तारी की निंदा व भर्त्सना करते हुए श्री गोस्वामी की तत्काल रिहाई की मांग की।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रोहिताश्व कुमार वर्मा के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे पत्रकारो ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन अमित कुमार को सौपा।
सिजमे अगवत कराया गया कि बीते बुधवार की सुबह रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को उनके आवास पर महाराष्ट्र पुलिस प्रशासन द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हे गिरफ्तार किए जाने की घटना को दमनात्मक कार्यवाही किया जाना तथा लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर करारा प्रहार किया जाना निरूपित करता है
इस ाटना की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन घोर निंदा व भर्त्सना करता है,तथा अर्नब गोस्वामी की तत्काल रिहाई की मांग करता है।सादर निवेदन किया जाता है कि इस संबंध मे महाराष्ट्र सराकर से न्यायोचित कार्यवाही किये जाने व श्री गोस्वामी को तत्काल रिहा किये जाने तथा पत्रकारों के सम्मान की रक्षा उनकी सुरक्षा किए जाने हेतु समुचित व सशक्त कदम उठाये जाने हेतु निर्देशित करने की मांग की।
इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहिताश्व कुमार गोस्वामी ने कहा कि अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी कानून विरूद्ध है लोक तन्त्र के चौथे स्तम्भ के उत्पीडल पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए
तुरन्त अर्नब गोस्वामी को रिहा कराना चाहिए। पत्रकार संजय राठी ने कहा कि पत्रकारों को एकजुट होकर अपने अधिकारो की रक्षा करनी होगी। पत्रकार काजी अमजद ने कहा कि पत्रकारों के उत्पीउन की घटनाओं मे लगातार वृद्धि हो रही है
अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार किया जा रहा है। पत्रकार अर्नब गोस्वामी को तुरंत रिहा किया जाए। पत्रकार प्रेमसागर ने कहा कि पत्रकारों के खिलाफ किसी भी कार्यवाही से पूर्व उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
पत्रकार गयूर मलिक ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है, पत्रकारों के उत्पीडन को बर्दाश्त नही किया जाएगा। राष्ट्रपति के नाम सौपे गए ज्ञापन मे उत्तर प्रदेश मे भी पत्रकारों के उपर दमनात्मक कार्यवाही किए जाने
उनका उत्पीडन किए जाने की घटनाए घटित हो रही हैं, जिनके संबंध मे उत्तर प्रदेश सरकार को समुचित कदम उठाने के लिए निर्देशित करें।
ज्ञापन सौपने वालो मे पत्रकार संजय राठी,गयूर मलिक, प्रेमसागर,काजी अमजद अली, कमल वालिया, विपिन पंवार,विकास कर्णवाल, शहजाद साबरी, शाहिद आलम जैदी, वेदपाल कपासिया, कमल वानिरेन्द्र बालियान, रजनीश शर्मा, नूर मौहम्मद, अमजद रजा आदि मौजूद रहे।
