Khatauli में जयंत चौधरी के रोड शो को लेकर संजीव बालियान का बडा बयान, आजम खान को लेकर भी हमला
Khatauli/ मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर दंगों में सजा के ऐलान के बाद खतौली विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद जनपद का शांत पडा राजनीतिक माहौल अचानक गर्मा गया है। जहां विधायक विक्रम सैनी द्वारा रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को मुजफ्फरनगर से चुनाव लडने तथा जमानत जब्त कराने की चुनौती देने के बाद खतौली में जयंत चौधरी के रोड शो का ऐलान कर दिया गया, वहां अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान ने बडा बयान दिया है।
महावीर चौक स्थित गेस्ट हाउस पर आयोजित सीधा संवाद कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी पर बडा हमला किया। खतौली विधानसभा से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने के बाद आगामी 15 नवंबर को खतौली कस्बे में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के रोड शो पर संजीव बालियान ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी इच्छा है यह लोकतंत्र है सबको अधिकार है वह रोड शो करें या रैली करे यह उनका अधिकार है। लेकिन जब चुनाव आएगा तो हमारी तरफ से भी जवाब दिया जाएगा।
संजीव बालियान ने कहा कि हम भी सवाल पूछेंगे कि जब मुजफ्फरनगर संकट में होता है तो कौन कहा होता है कहां गायब रहते हैं और कुछ आजम खान की वकालत कर रहे हैं जो मुजफ्फरनगर दंगों का दोषी है। जो हमने कई साल यहां पर घुसने नहीं दिया। उसकी वकालत में आजकल कुछ नेता लगे हुए हैं दुर्भाग्य की बात है।

