Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरेंFeature

एस०डी कॉलेज छात्रा कुमारी अंशु का डिप्टी जेलर के रूप में हुआ चयन

मुजफ्फरनगर। महाविद्यालय एस०डी कॉलेज में ऐतिहासिक इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अजय पाल सिंह के निर्देशन में शोध छात्रा कुमारी अंशु का चयन डिप्टी जेलर के रूप में हो गया है। अंशु मूल रूप से जिला बागपत के गांव सिलाना के एक कृषक परिवार से संबंध रखती है।

उनके पिता श्री राम कुमार की पांच संतानों में कुमारी अंशु तीसरी संतान है अंशु को प्रोत्साहित करने वाले उनके चाचा संजय मलिक जो दिल्ली पुलिस में ए० एस०आई० है जो प्रत्येक समय उन्हें प्रोत्साहन के साथ साथ समसामयिक गतिविधियों स्थानीय भ्रमण एवं साहसी बनाने में हमेशा लगे रहते हैं।

सिरोही निवासी रविंद्र जी हमेशा कुमारी अंशु को प्रोत्साहित एवं उसका मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उसे हमेशा साथ ले जाने और ले आने से लेकर उसको मार्गदर्शन देने एवं कुछ नया एवं उत्तम करने की हमेशा सलाह देते रहे जिसका परिणाम यह है कि कुमारी अंशु अभी तो पीसीएस में चयनित हुई है

संभवत अगली परीक्षा आईएस में भी यह उत्तरण होकर अपने जिले अपना कुल वह अपने गुरुजनों के सम्मान को और ऊंचा करें। योग्यता का परिचय इसी बात से चल जाता है कि इन्होंने हाई स्कूल से लेकर एम ए तक प्रथम श्रेणी में उत्तरण किया है

एम ए इतिहास में कुमारी अंशु विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल भी प्राप्त कर चुके हैं, एमफिल भी इन्होंने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया अपनी पढ़ाई एवं सफलता का श्रेय यह हमेशा अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देती रहती हैं

यह इनके संस्कार और प्रारंभिक शिक्षा का ही परिणाम है कि इतनी मृदुभाषी होने के साथ-साथ यह विभिन्न गतिविधियों में अपने आप को संलग्न रखती हैं कुमारी अंशु अंतर प्रादेशिक शूटिंग में भी मेडल भी प्राप्त कर चुके हैं इनको कविता लिखना किताबें पढ़ना एवं योग की क्रियाओं में लगे रहना अच्छा लगता है।

एक सफल प्रशासनिक अधिकारी के लगभग सभी गुण कुमारी अंशु में दिखाई देते हैं महाविद्यालय परिवार इनके कुशल एवं सफल जीवन के लिए शुभकामनाएं देता है

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य ऐसी वासने ने अंशु मलिक का उत्साहवर्धन किया और एनसीसी कैडेट कैडेटों, बीपीएड के विद्यार्थियों, इतिहास विभाग के विद्यार्थियों और महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को इनसे प्रेरणा लेकर कुछ करने के लिए हौसला बढ़ाया, डॉक्टर पीके श्रीवास्तव जी ने सभी को अंशु मलिक प्रेरणा लेने के लिए कहा

इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष और अंशु मलिक के पीएचडी के गाइड डॉक्टर अजय पाल जी ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और शरीर शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर एसएन सिंह ने सभी विद्यार्थियों को इन से प्रेरणा लेकर अपना लक्ष्य निर्धारित करने की आह्वान किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एस सी वार्ष्णेय, विभागाध्यक्ष इतिहास अजय पाल सिंह, अशोक त्रिपाठी कुमारी, अलका, डॉक्टर निकिता, डॉक्टर एसएन सिंह, डॉक्टर विश्वंभर पांडे, डॉ नागेंद्र, डॉक्टर अंशुल, डॉक्टर नितिन, डॉक्टर संदीप, डॉक्टर संजीव यादव, डॉक्टर चन्द्र मनी, महाविद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक कुमारी अंशु के इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं एवं आशीर्वचन प्रेषित करते हैं।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + one =