News
खबरें अब तक...

समाचार

दो वाहन चोर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा 02 शातिर वाहन चोर अभियुक्तों सरफराज पुत्र जरीफ अन्सारी नि0 जामियानगर गेट मौ0 खालापार थाना को0नगर मु0नगर, ताहिर पुत्र इदरीश अन्सारी नि0 म0न0 28 माता वालीगली मौ0 खालापार थाना को0नगर मु0नगर को सुजडू बहलना चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 कार ब्रिजा (फर्जी नं0 प्लेट), 01 कार सेन्ट्रो (बिना नं0 प्लेट), 01 कार होण्डा सिटी (बिना नं प्लेट) तथा गिरफ्तार अभियुक्त सरफराज उपरोक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए।
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 प्रवेश शर्मा द्वारा वॉछित 01 ट्रांस्फार्मर चोर अभियुक्त शाहरूख पुत्र शहजाद निवासी ग्राम भैसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन जनपद शामली को चरथावल मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए।

 

सडक हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीशू पुत्र संजीव बाईक द्वारा रामपुर तिराहे पर जाते वक्त कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया तथा घायल के परिजनो को हादसे की सूचना दी। खतौली के मौहल्ला देवीदास निवासी राजकुमार कश्यप स्कूटी द्वारा जानसठ तिराहे से लौटते वक्त मेरठ की और से आ रही प्राइवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे आसपास के दुकानदारो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया तथा घायल के परिजनो को इसकी सूचना दी। एक अन्य सडक हादसे के तहत मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी राकेश शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा मिल मन्सूरपुर बाजार के समीप सडक हादसे मे घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया। बुढाना के गांव विज्ञाना निवासी यशपाल पुत्र सैददा खेतो से पशुओ के लिए चारा लाते वक्त ट्राली से गिरकर घायल हो गया। घायल यशपाल को उसके परिजनो ने उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।

 

 

सफाई कर्मचारी संघ ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा18 News News |
मुजफ्फरनगर। सफाई कर्मचारी संघ नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष चमन लाल छिंगान के नेतृत्व मे सफाई कर्मचारी संघ के नेताओ ने सफाईकर्मियो से जुडी विभिन्न समस्याओ के सम्बन्ध मे ई.ओ.पालिका को एक ज्ञापन सौपा। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद,मुजफ्फरनगर को सौपे गए पालिका मे कार्यरत सफाई कर्मचारियो की प्रमुख मांगो को निम्नप्रकार रखा गया कि पालिका प्रशासन द्वारा सफाई कार्य पर आउटसोर्सिंग पर रखे गए सफाई कर्मचारियो का वेतन जो कि पिछले 4 माह से बकाया है जिस कारण सफाई कर्मचारियो की भूखे मरने की नौबत आ गयी है उनको उनका वेतन अतिशीघ्र दिलाया जाए। पालिका प्रशासन द्वारा आउटसोर्सिंग पर रखे गए सफाई कर्मचारियों का जो पी.एफ.उनके वेतन से काटा जा रहा है उसका अभी तक कुछ अता पता नही है। उसका पूर्ण भुगतान ठेकेदार के माध्यम से तुरन्त दिलाया जाये व पालिका द्वारा जमा कराया गया अंशदान का भी भुगतान कराया जाये। पालिका में कार्यरत स्थाई कर्मचारियों को 1500 रूपये ठण्डी वर्दी के जो देय है तुरन्त दिलाया जाये। सभी सफाई कर्मचारियो का आयुष्मान कार्ड नगर पालिका अपने माध्यम से कैम्प लगवाकर बनवायें जिससे सफाई कर्मचारी किसी बीमारी से ग्रस्त होने पर अपना इलाज करा सकें। कार्यवाहक सफाई नायकों का स्थायीकरण करते हुए उन्हे स्थाई सफाई नायक के पद पर पदोन्नत किया जाये। स्वास्त्य विभग मे हल्का नं.5 मे स्थायी सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक स्थाई बाबू लिपिक की नियुक्ति की जाये जिससे सफाई कर्मचारियो की समस्याओं का समय पर निदान हो सके। ज्ञापन सौपने वालो मे सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चमन लाल ढिंगान, महामंत्री अरविन्द उर्फ सोनू मचल,सूरज प्रकाश सफाई नायक,शिवकुमार सफाई नायक, बबलू जी,देवी प्रसाद सफाई नायक, जितेन्द्र कुमार सफाई नायक, संजय भारती, दीपक पारचा,राकेश ढिंगान, भूषणलाल सफाई नायक, अर्जुन सफाई नायक,सोमपाल सफाई नायक, राजेश ठेकेदार,अवनीश ठेकेदार, संजय नवजोत, राजेन्द्र रामपुरी, मिलन सिह आदि मौजूद रहे।

 

पुलिस ने कई शातिर दबौचे
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 नेत्रपाल सिंह द्वारा वॉछित चोर अभियुक्तों महबूब पुत्र अजीमूद्ीन निवासी मौहल्ला मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन मु0नगर, नीशू सैनी पुत्र मानसिंह निवासी मौहल्ला सुभाषनगर थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर को फैज धर्मकाटें के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया 160 किलो ग्राम लोहे का सरिया बरामद किया गया।
बुढ़ाना। थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 विजयपाल सिंहा द्वारा अभियुक्तों गुफरान उर्फ गुफा पुत्र अलीशेर निवासी ग्राम हुसैनपुर कला थाना बुढाना मु0नगर, शादाब पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम हुसैनपुर कला थाना बुढाना मु0नगर को लुहसाना रोड से से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे 750-750 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 योगेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ नीटू पुत्र ओमकांर निवासी ग्राम छछरौली थाना भोपा जनपद मु0नगर को टैम्पों स्टैण्ड मोरना से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर बरामद किया गया। इसके अलावा थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त सोनू उर्फ फरमान पुत्र इमरान कांधलिया निवासी मौहलला कुरैशियान कस्बव बघरा थाना तितावी मु0नगर को ढिन्ढावली नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया।

 

कई अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना मन्सुरपुर पर नियुक्त उ0नि0 श्री शिवकुमार शर्मा मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्तों सुमन कुमार शाह पुत्र मांगन शाह निवासी ग्राम जमुनिया थाना शाहपर्वत जनपद भागपुर बिहार, दिनेश शाह पुत्र शंकरशाह निवासी पजेलीगंज थाना मुंगेर जनपद तारापुर बिहार को दौलतपूर तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 24-24 पव्वे गोवा प्रीमियम स्पेशल विस्की नाजायज शराब को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 मुकेश कुमार द्वारा अभियुक्त नितिन पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम ढाकपुरी थाना खतौली मु0नगर को ग्राम ढाकपुरी मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 10 लीटर नाजायज शराब को बरामद किया गया।इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त बाबूराम पुत्र नवल सिंह निवासी ग्राम करहेडा थाना भोपा जनपद मु0नगर को जगंल ग्राम ककराला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 05 लीटर कचची शराब को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना ककरौली पर नियुक्त का0 गौरव कुमार द्वारा अभियुक्त देवदत्त पुत्र बनारसी निवासी बेहडा सादात थाना ककरौली जनपद मु0नगर को ग्राम दरियापुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 05 लीटर कचची शराब को बरामद किया गया।इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 श्री अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त शाहनवाज पुत्र अरशद निवासी मौ0 खाकरोबान कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर को कांधला रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 22 पव्वे देशी अवैध शराब को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 श्री संजय कुमार मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त नरेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौ0 भटवाडा कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर को शिवा ढाबा बायवाला रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 27 पव्वे देशी अवैध शराब को बरामद किया गया।

मोतीझील में तैरता मिला युवक का शवCapture 1 2 |
मुजफ्फरनगर। शामली रोड पर मोतीझील पर्दाफाश में दो दिन पूर्व कूदने वाले युवक का शव तैरता है। उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
मुजफ्फरनगर थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के काली नदी के निकट दो दिन पूर्व एक युवक मोती झील में डूब गया था। उसे कुछ लोगों ने वहां आत्महत्या के इरादे से छलांग लगाते देखा। इसके बाद पुलिस ने उसे तलाश करने की भी कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था। आज युवक के शव को झील की सतह पर तैरते देख कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

 

भारत की आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम किया गया आयोजन2 News News 1 |
मुजफ्फरनगर। आजादी की ७५ वी वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव डीएम सेल्वा कुमारी जे तथा तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। जीआईसी मैदान से आज आजादी की ७५ वीं वर्षगांठ का अमृत महोत्सव को मनाने के लिए एक साइकिल रैली निकाली गई इस साइकिल रैली में सैकड़ों की तादाद में साइकिल सवारों ने जीआईसी मैदान से लगाकर प्रकाश चौक झांसी रानी चौक शिव चौक मीनाक्षी चौक से होते हुए नुमाइश मैदान स्थित शहीद स्मारक पर यह साइकिल रैली दांडी उत्सव के अंतर्गत जाकर समाप्त हुई आपको बता दें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी की ७५ वीं वर्षगांठ व दांडी यात्रा के महोत्सव को अमृत महोत्सव के रूप में इसका शुभारंभ कर रहे हैं यह महोत्सव १५ अगस्त २०२३ तक चलेगा यह अमृत महोत्सव शहीदों की याद में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मनेगा और इसमें अनेको अनेक रंगारंग कार्यक्रम होंगे जिसका शुभारंभ आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा नुमाइश ग्राउंड स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि देते हुए व श्रद्धांजलि देते हुए मनाया गया और इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस कार्यक्रम में आज जनपद के सरकारी स्कूलों प्राथमिक स्कूलों कॉलेजों व गैर सरकारी स्कूलों में भी अमृत महोत्सव को बड़ी धूमधाम से रंगारंग कार्यक्रम करके मनाया जाएगा इस पर कई काव्य गोष्ठी भी आयोजित की जाएंगी जो लगातार चलती रहेंगी आज इस कार्यक्रम की शुरुआत बड़ी धूमधाम से की गई इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एडीएम प्रसासन अमित कुमार एडीएम फाइनैंस आलोक कुमार सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह डीआईओएस गजेंद्र सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम वह कई सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के छात्र और प्रधानाचार्य व शिक्षक मौजूद रहे।

 

पीड़ित बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की6 News News 2 |
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा शुक्रवार को प्रातः ११ बजे उमेश मशीनरी स्टोर कोर्ट रोड पर क्षय रोग से पीड़ित बच्चों को खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष नवीन सिंघल, प्रान्तीय चौयरमेन अनिल गोपाल गर्ग, विनोद संगल, जिला सचिव अमित तायल व अजय गुप्ता जी का सानिध्य प्राप्त हुआ शाखा संस्थापक परमकीर्ति शरण अग्रवाल ने सभी अतिथियों को मंचासीन कराया। अध्यक्ष सुनील गर्ग व कार्यक्रम चौयरमेन के.के.बंसल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। शाखा द्वारा क्षय रोग से पीड़ित छह बच्चों को गोद लिया हुआ है। इन बच्चों के स्वस्थ होने तक शाखा द्वारा प्रत्येक माह इनको खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी इसी क्रम में आज सभी बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में प्रदेश की राज्य पाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा घोषित क्षय रोग से पीड़ित बच्चों को सम्राट शाखा द्वारा गोद लेने पर शाखा की बहुत प्रशंसा की एवं आशा व्यक्त की कि शाखा आगे भी इसी प्रकार सामाजिक कार्य करती रहेगी सभी अतिथियों ने शाखा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे अन्य शाखाओं को भी इस प्रकार के कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम चौयरमेन कृष्ण कुमार बंसल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुष्पेन्द्र अग्रवाल, रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट, आलोक अग्रवाल, प्रेम प्रकाश एडवोकेट,का पूर्ण सहयोग रहा।

 

भंडारे का आयोजन
मुजफ्फरनगर। रोहाना चौकी के निकट मुजफ्फरनगर सहारनपुर स्टेट हाईवे पर शिव मंदिर स्थित है यहां पर आज जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता अनिल त्यागी बेहडी व आईपीएल रोहाना शुगर मिल के जीएम लोकेंद्र कुमार ने रोहाना शिव मंदिर पर पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में रोहाना क्षेत्र के भक्तों ने मौजूद रहे वह प्रसाद ग्रहण किया शिव मंदिर के पुजारी पंडित रविंद्र शर्मा वे राजकुमार कश्यप ने बताया कि यह भंडारा ३२ साल से चल रहा है और सभी क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा इस भंडारे का आयोजन किया जाता है हर साल की तरह इस साल भी भारी संख्या में भक्त यहां पर प्रसाद ग्रहण करते हैं महाशिवरात्रि के उपलक्ष में यहां पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है

वाहन चैकिंग अभियान चलाया
रोहाना। चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा ने एक सफ्ताह से स्टेट हाईवे, ओर खामपुर रोड के मेंन बाजार के पास चौकिंग अभियान चला रखा है। जिसमे इनके नेतृत्व में पुलिस टीम बड़ी मुस्तेदी के साथ वाहनों की चेकिंग कर सन्दिग्ध लोगो की तलाशी ली रही है और व्यापारी की दुकानों पर जाकर उनकी समस्याओं की जानकारी ले रहे है। चौकी प्रभारी का उद्देश्य है की क्षेत्र में कही भी किसी प्रकार की कोई घटना न घटे ओर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाया जाएगा।

 

टीकाकरण अभियान चलाया9 News News 2 |
मुजफ्फरनगर। जैसा की आप सभी को विदित है की कोरोना बीमारी ने सम्पूर्ण विश्व को हिलाकर रख दिया लेकिन आखिर उस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा वैक्सीन आ गईं है, और सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का पूरे भारत ने स्वागत किया हैं सरकार के निर्णय के अनुसार यह टिका सर्व प्रथम उन व्यक्तियों को लगाया जा रहा जिनकी उम्र या तो ६०वर्ष या उससे अधिक हो गईं हैं या यदि कम हैं तो उसे कोई बीमारी हैं तो उसकी पुष्टि के पश्चात ही टिका लगाया जा रहा हैं। यह टीका सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल में फ्री लगाया जा रहा हैं सुबह १०बजे प्रातः से सायं ५बजे तक यह टिका लगाया जा रहा हैं यह टीका कोविड शील्ड कैम्प का लगाया जा रहा है। जो कि पूर्णतः सुरक्षित है। प्रथम टिके के बाद दूसरा वेक्सिनेशन २८दिन बाद लगाया जायेगा। आज यह टिका विख्यात कवि अशोक गोयल पिलखुवा व कवयित्री बीना गोयल ने दिनेश नगर हॉस्पिटल मेँ लगवाया उनका सभी से अनुरोध हैं कि आप निःसंकोच बिना किसी डर के लगवाने जाय और सरकार के इस टीकाकरण अभियान मेँ सहयोग दे।

 

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया10 News News 1 |
मुजफ्फरनगर। पी.आर. पब्लिक .स्कूल, पचेंडा रोड, मुजफ्फरनगर के विद्यालय प्रांगण में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बी. बी. एस. एम. शूटिंग रेंज मेरठ द्वारा आयोजित आनंद प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा दस से ’मास्टर कार्तिक कुमार’ ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। श्री बलदेव सिंह शूटिंग रेंज देवबंद जिला सहारनपुर द्वारा आयोजित शूटिंग चौंपियनशिप प्रतियोगिता में कक्षा दस से ’मास्टर कार्तिक कुमार ने सिल्वर तथा कक्षा ९ से मास्टर प्रणव कुमार ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए’। पूर्व में भी मास्टर प्रणव शर्मा डॉ. बी.आर. आंबेडकर स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित और उत्तर प्रदेश गेम्स २०१७ शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। विद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक कुमार सिंघल जी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी व भविष्य में अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के निदेशक अनघ सिंघल व प्रधानाचार्या श्रीमती मानसी सिंघल ने भी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक प्रवीण कुमार द्वारा किया गया।

 

सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
मंसूरपुर। शुगर मिल में चार मार्च को शुरू किए गए सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले कर्मचारियों और पदाधिकारी को उपहार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शुगर मिल के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित ने बताया कि इसका उद्देश्य शुगर मिल में कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सुरक्षित रहकर कार्य करने के करने के लिए प्रेरित किया गया था। पर्यावरण सुरक्षा के बारे में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जागरूक किया गया। कर्मचारियों ने चार्ट, बैनर, स्लोगन के द्वारा उद्योगों में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव की जानकारी दी। ३९ कर्मचारियों को अग्निशमन तथा प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षित किया गया। खाद्य सुरक्षा से जुड़ी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। जिसमें सुरक्षा से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे गए। संचालन फैक्टरी मैनेजर रविंद्र कुमार शर्मा ने किया। दीपक त्यागी, बृजेश, करण सिंह, पवन कुमार, सुभाष प्रसाद, कुलदीप शर्मा, चंद्रप्रकाश, योगेश, राजीव आदि कर्मचारियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम आने पर सम्मानित किया गया। गन्ना महाप्रबंधक बलधारी सिंह, संजीव कुमार शर्मा, राकेश त्रिपाठी, ब्रजराज सिंह, शिव कुमार पुंडीर, अजय गुप्ता आदि का सहयोग रहा।

जिलाधिकारी ने समस्याएं सुनी
मुज़फ्फरनगर। कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर सुबह सवेरे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जन समस्याएं सुनी और जन समस्याओं का निवारण किया वही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनकी समस्या सुनकर उनसे पूरी डिटेल ली और उन्हीं समस्याओं का तुरंत मौके पर ही निवारण किया जिससे पीड़ित भी खुश नजर आए।

क्षेत्रीय समाचार – आस-पास से

छात्रा कुमारी अंशु का डिप्टी जेलर के रूप में हुआ चयन15 News News |
मुजफ्फरनगर। महाविद्यालय एस०डी कॉलेज में ऐतिहासिक इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अजय पाल सिंह के निर्देशन में शोध छात्रा कुमारी अंशु का चयन डिप्टी जेलर के रूप में हो गया है। अंशु मूल रूप से जिला बागपत के गांव सिलाना के एक कृषक परिवार से संबंध रखती है। उनके पिता श्री राम कुमार की पांच संतानों में कुमारी अंशु तीसरी संतान है अंशु को प्रोत्साहित करने वाले उनके चाचा संजय मलिक जो दिल्ली पुलिस में ए० एस०आई० है जो प्रत्येक समय उन्हें प्रोत्साहन के साथ साथ समसामयिक गतिविधियों स्थानीय भ्रमण एवं साहसी बनाने में हमेशा लगे रहते हैं। सिरोही निवासी रविंद्र जी हमेशा कुमारी अंशु को प्रोत्साहित एवं उसका मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उसे हमेशा साथ ले जाने और ले आने से लेकर उसको मार्गदर्शन देने एवं कुछ नया एवं उत्तम करने की हमेशा सलाह देते रहे जिसका परिणाम यह है कि कुमारी अंशु अभी तो पीसीएस में चयनित हुई है संभवत अगली परीक्षा आईएस में भी यह उत्तरण होकर अपने जिले अपना कुल वह अपने गुरुजनों के सम्मान को और ऊंचा करें। योग्यता का परिचय इसी बात से चल जाता है कि इन्होंने हाई स्कूल से लेकर एम ए तक प्रथम श्रेणी में उत्तरण किया है एम ए इतिहास में कुमारी अंशु विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल भी प्राप्त कर चुके हैं, एमफिल भी इन्होंने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया अपनी पढ़ाई एवं सफलता का श्रेय यह हमेशा अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देती रहती हैं यह इनके संस्कार और प्रारंभिक शिक्षा का ही परिणाम है कि इतनी मृदुभाषी होने के साथ-साथ यह विभिन्न गतिविधियों में अपने आप को संलग्न रखती हैं कुमारी अंशु अंतर प्रादेशिक शूटिंग में भी मेडल भी प्राप्त कर चुके हैं इनको कविता लिखना किताबें पढ़ना एवं योग की क्रियाओं में लगे रहना अच्छा लगता है। एक सफल प्रशासनिक अधिकारी के लगभग सभी गुण कुमारी अंशु में दिखाई देते हैं महाविद्यालय परिवार इनके कुशल एवं सफल जीवन के लिए शुभकामनाएं देता है इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य ऐसी वासने जी ने अंशु मलिक का उत्साहवर्धन किया और एनसीसी कैडेट कैडेटों, बीपीएड के विद्यार्थियों, इतिहास विभाग के विद्यार्थियों और महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को इनसे प्रेरणा लेकर कुछ करने के लिए हौसला बढ़ाया, डॉक्टर पीके श्रीवास्तव जी ने सभी को अंशु मलिक प्रेरणा लेने के लिए कहा, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष और अंशु मलिक के पीएचडी के गाइड डॉक्टर अजय पाल जी ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और शरीर शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर एसएन सिंह ने सभी विद्यार्थियों को इन से प्रेरणा लेकर अपना लक्ष्य निर्धारित करने की आह्वान किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एस सी वार्ष्णेय, विभागाध्यक्ष इतिहास अजय पाल सिंह, अशोक त्रिपाठी कुमारी, अलका, डॉक्टर निकिता, डॉक्टर एसएन सिंह, डॉक्टर विश्वंभर पांडे, डॉ नागेंद्र, डॉक्टर अंशुल, डॉक्टर नितिन, डॉक्टर संदीप, डॉक्टर संजीव यादव, डॉक्टर चन्द्र मनी, महाविद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक कुमारी अंशु के इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं एवं आशीर्वचन प्रेषित करते हैं।

 

साक्षी सिंघल ने गोल्ड मैडल जीतकर नाम रोशन किया16 News News |
मुजफ्फरनगर। श्रीराम कालेज की छात्रा साक्षी सिंघल को एमएफए (टैक्सटाइल डिजाइनिंग) में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में टावर बनने पर कुलपति स्वर्ण पदक (गोल्ड मैडल) से 32वें दीक्षान्त समारोह में प्रशस्ति पत्र सहित विभूषित किया गया। यह पुरस्कार विश्वविद्य़ालय में आयोजित समारोह में कुलपति एमके तनेजा, प्रति कुलपति, वाई विमला ने प्रदान किया। दीक्षिन्त समारोह में उत्तर प्रदेश की मां. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कुलाधिपति ने वर्चुअल रूप से पदक प्राप्त सभी विजेताओं को अपना आर्शीवाद प्रदान किया। समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्मयंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा एवं एमएन पटेल (पूर्व कुलपति गुजरात विवि अहमदाबाद) भी विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत सुशील कुमार वर्मा की सुपुत्री ने सन् 2014 में भी बी.एफ.ए. (फैशन डिजाइनिंग) में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। साक्षी सिंहवाल अपने इस गौरमवीय उपलब्धि का श्रेय श्रीराम कालेज के ललित कला विभाग के निदेशक मनोजज धीमान व विभागाध्यक्ष रूपल मलिक सहित समस्त गुरूजनों एवं अभिभावकगणों को देती है। साक्षी सिंहवाल वर्तमान में अपने क्षेत्र फैशन डिजाइनिंग में व्यक्तिगत तौर पर कार्यरत है तथा इसके अतिरिक्त साक्षी की रूचि हैण्डीफ्राफ्ट, कुकिंग व स्पोर्टस आदि में भी है।

परि हत्याकांड का खुलासाः आरोपी गिरफ्तार17 News News |
जानसठ। पुलिस ने चार वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या के मामले मे आरोपी चिनाई मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि तीन-चार दिन पूर्व कस्बा निवासी 4 वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी गई थी। बच्ची की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया तथा मौहल्लावासियो मे शोक छा गया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जानसठ कोतवाली प्रभारी डी.के.त्यागी ने बच्ची के हत्यारोपी चिनाई मिस्त्री अफजाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी मे जुट गई है। बताया जाता है कि ंहत्यारोपी चिनाई मिस्त्री अफजाल बच्ची के घर के सामने ही चिनाई कार्य कर रहा था। जानसठ कोतवाली पुलिस ने बच्ची की हत्या के मामले मे दो आरोपियो को जेल भेजा है।

मुजफ्फरनगर शहर – सिटी न्यूज

मंडलायुक्त ने निरीक्षण किया19 News News |
मुजफ्फरनगर। सहारनपुर मंडलायुक्त ने एक दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न विभागो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सहारनपुर से चलकर जिला मुख्यालय पहुंचे कमिश्नर ए.राजामौली ने आईटीआई व कलैक्टै्रट स्थित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचने पर डीएम सेल्वा कुमारी जे.,एडीएम प्रशासन अमित कुमार,एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिह,एसडीएम कलैक्टै्रट आदि अधिकारियो ने मंडलायुक्त को बुके भेंट कर स्वागत किया। जिसके पश्चात मंडलायुक्त ए.राजामौली ने कचहरी स्थित विभिन्न विभागो का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे.,एडीएम प्रशासन अमित कुमार,एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिह सिह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी अनमोल त्यागी आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 16 =