उत्तर प्रदेश

स्योहारा, बिजनौर- एआरटीओ ने कसा ओवरलोडेड वाहनों पर शिकंजा

स्योहारा, बिजनौर –नगर में फर्राटे भर रहे ओवरलोडेड गन्ना ट्रकों पर लगाम कसने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर एआरटीओ मनोज सिंह ने अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड मिल प्रतिनिधि को चेतावनी देते हुए 1 हफ्ते का समय दिया।

शुगर मिल के प्रतिनिधि के तौर पर आए राजन दुबे को फटकार लगाते हुए एआरटीओ ने निर्देश दिए कि यदि 1 हफ्ते के अंदर ओवरलोड ट्रकों की हाइट, लोडेड वाहनों के पीछे लाल कपड़ा, रिफ्लेक्टर और शुगर मिल की ओर से हर चौराहे पर ओवर लोडेड वाहनों पर बंदिश लगाने के लिये अपने गार्ड नियुक्त नहीं किए

तो वह किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे और कानूनी कार्रवाई करने में नहीं हिचकिचाएँगे। एआरटीओ मनोज सिंह ने बताया कि एक ट्रक 25 से 28 टन तक लोड में पास है।

उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से स्योहारा क्षेत्र से शिकायतें मिल रही थी कि ओवरलोड वाहन सड़कों पर दुर्घटना की वजह बन रहे हैं।

एआरटीओ मनोज सिंह ने बताया कि 4 दिनों के अंदर अंदर लगभग 5लाख रुपया प्रशमन शमन शुल्क के रूप में वसूल किया जा चुका है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =