वैश्विक

Chandigarh: Canada में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड ने कराया सिद्धू मूसेवाला का मर्डर-तीन एके-94 की गोलियां मिली हैं घटनास्थल से

Chandigarh: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की रव‍िवार को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्‍या कर दी। हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, पंजाब स‍िंगर की हत्‍या में चौंकाने वाली बात सामने आई है।

गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी कनाडा (Canada) के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पुलिस का दावा है कि आठ हमलावरों ने मूसेवाला पर हमला किया था। घटनास्थल से तीन एके-94 राइफल की गोलियां मिली हैं। पंजाब में एके-94 का प्रयोग रेयर ही है।

पुलिस अधिकारियों को इससे पहले आज के क्राइम में अज्ञात गैंगस्टरों के शामिल होने का संदेह था। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया था कि हाल ही में पंजाबी फिल्म इंडस्‍ट्रीज के गायकों और अभिनेताओं को गैंगस्टरों की ओर से फिरौती के लिए कॉल करने के मामले सामने आए थे। वहीं पंजाब में विपक्षी दल राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। बावजूद इसके पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सिद्धू मूसेवाला समेत 424 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली।

दरअसल पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की छात्र राजनीति से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई उभरा है। इसकी पंजाब में दविंदर बंबीहा ग्रुप से गैंगवॉर चल रही है। दविंदर बंबीहा 2016 के एनकाउंटर में मारा गया था। इसके बावजूद उसका ग्रुप अभी भी चलाया जा रहा है।

सूत्र बताते हैं क‍ि बंबीहा ग्रुप को आर्मेनिया में बैठा लक्की पटियाल चलाता है। मोहाली में 7 अगस्त 2021 को यूथ अकाली नेता विक्रम सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा का मर्डर हुआ। बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर बताया कि विक्की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था, इसलिए उसका मर्डर किया।(Social Media)

Shyama Charan Panwar

एस0सी0 पंवार (वरिष्ठ अधिवक्ता) टीम के निदेशक हैं, समाचार और विज्ञापन अनुभाग के लिए जिम्मेदार हैं। पंवार, सी.सी.एस. विश्वविद्यालय (मेरठ)से विज्ञान और कानून में स्नातक हैं. पंवार "पत्रकार पुरम सहकारी आवास समिति लि0" के पूर्व निदेशक हैं। उन्हें पत्रकारिता क्षेत्र में 29 से अधिक वर्षों का अनुभव है। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Shyama Charan Panwar has 341 posts and counting. See all posts by Shyama Charan Panwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 9 =