Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

राजनैतिक दलो से समर्थित एवं निर्दलीय प्रत्याशियो ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये

मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के मददेनजर कचहरी मे जिला पंचायत सदस्य पद के लिए विभिन्न राजनैतिक दलो से समर्थित एवं निर्दलीय प्रत्याशियो ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनावी कार्यक्रम के तहत 7 व 8 अप्रैल 2021 को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 नामांकन स्थल पर विभिन्न जिला पंचायत प्रत्याशियो द्वारा नामांकन कराया गया।

जिसके तहत न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन, न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, न्यायालय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को नामांकल स्थल बनाया गया। जहां विभिन्न राजनैतिक दलो के समर्थित एवं निर्दलीय प्रत्याशियो के रूप मे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस दौरान सभी प्रत्याशी अपने प्रस्तावको के साथ कचहरी स्थित नामांकन स्थल पर पहुंचे। चकबन्दी न्यायालय नामांकन स्थल पर एआरओ विवेक सारस्वत,न्यायालय एडीएम वित्त एवं राजस्व पर नामांकन स्थल पर एआरओ डा.एम.पी.सिह, न्यायालय चकबन्दी अधिकारी सदर पर एआरओ के रूप मे पीडब्लूडी के एक्जीक्यूटीव अधिकारी सतपाल सिह मौजूद रहे। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु आज नामांकन के प्रथम दिन वार्ड 33 से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी समर्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य ईलमसिह गुर्जर ने वार्ड 33 से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

वार्ड 2 से उनके बेटे समित पंवार ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला पंचायत के वार्ड 7 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे उमेश धीमान ने नामांकन किया। वार्ड 12 से सतेन्द्र बालियान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र दाखिल किया।

वार्ड 34 से रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी की पत्नि सविता राठी ने जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया। वार्ड 41 से सपा समर्थित गांव बरूकी निवासी जगपाल गुर्जर ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वार्ड 5 से बागोवाली निवासी रिजवान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र भरा। वार्ड 43 से पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाला किन्नर ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वार्ड 12 से बसपा समर्थित अरशद राणा ने नामांकन भरा। जिला पंचायत के वार्ड 36 से भाजपा समर्थित सविता रानी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

वार्ड 3 से अरूण त्यागी ने प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र दाखिल किया। वार्ड 10 से सपा समर्थित अलीम सिददकी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अलीम सिददकी के साथ प्रस्तावक के रूप मे मौ.सलीम एवं सपा नेता शलभ गुप्ता मौजूद रहे। जिला पंचायत चुनाव मे जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आज नामांकन के पहले दिन विभिन्न प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिला पुलिस प्रशासन द्वारा नामांकन प्रक्रिया को लेकर पूर्व मे ही विभिन्न व्यवस्था जैसे बैरिकेटिंग, सीसी कैमरे, मास्क एवं सैनीटाइज की व्यवस्था तथा कचहरी परिसर मे वाहन पार्किग आदि व्यवस्थाओ को दुरूस्त किया गया।

एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार सिह,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह,सीओ सिटी कुलदीप सिह आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ने डीएम सेल्वा कुमारी जे. एवं एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =