Gorakhpur में गौ-तस्करी विरोधी ‘स्पेशल ड्राइव’ की बड़ी कामयाबी: कुख्यात पप्पू शाह मुठभेड़ में घायल, 25 हज़ार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
Gorakhpur गिरफ्तार आरोपी की पहचान पप्पू शाह उर्फ़ पप्पू पुत्र मन्नू शाह, निवासी अहिरौली दुबौली तकिया, थाना गोपालपुर, जिला गोपालगंज (बिहार) के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, पप्पू शाह लंबे समय से गौ-तस्करी, अवैध हथियार रखने और पशु क्रूरता के मामलों में वांछित था।





