Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

जिलाधिकारी को शासन से मिला विशिष्ट प्रशंसा पत्र

मुजफ्फरनगर। जनपद में नवम्बर माह में शासन के निर्देश पर दस दिवसीय ईट राईट अभियान चलाया गया। जिसमें स्वतः स्टैण्डर्ड टाॅकिंग प्वाइन्ट, तीन प्रतिज्ञाएं व दूरगामी प्रभाव हेतु प्रत्येक विद्यालय मे साप्ताहिक एसेम्बली ईट राईट पर आधारित करने की प्रतिबद्धता भी सम्मिलित की गयी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के नेतृत्व, मार्गदर्षन एवं प्रोत्साहन तथा नगर मजिस्टेªट, के सतत् प्रयासों से जनपद-मुजफ्फरनगर के खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 45927 छात्र व 31442 छात्राओं कुल 77369 को इस कार्यक्रम द्वारा जागरूक किया गया।

ईट-राईट अभियान में जनपद को प्रदेश में मिला चतुर्थ स्थान
कन्या सुमंगला योजना के अधिक संख्या में आवेदन पत्र अपलोड करने पर- जिलाधिकारी को मिला प्रशस्ति पत्र

कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों को स्वच्छ भोजन, स्वास्थ्यकर भोजन एवं सतत् प्रयोग वाले भोजन के विषय में जानकारी दी गयी। साथ ही पैकेट बन्द खाद्य पदार्थों पर लेबिलिंग नियमों की एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान करने के सरल तरीको की भी जानकारी दी गयी। प्रतिज्ञाएं क्रमषः 1-नमक, तेल, चीनी, थोडा कम थोडा कम, 2-थाली में भोजन उतना लें जितना खा सकें और व्यर्थ ना जाए एवं 3-गिलास में पानी उतना लें जितना पी सकें और फेंका ना जाए को भी विद्यालयों में कराया गया। कार्यक्रम समाप्ति पर जनपद-मुजफ्फरनगर को प्रदेष में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है। इस अतुलनीय उपलब्धि के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव, डाॅ0 अनिता भटनागर जैन द्वारा श्रीमती सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को विषिष्ट प्रषंसा पत्र प्रदान किया गया है।

शासन द्वारा कन्या सुमंला योजना के शुभारम्भ के अवसर पर अधिक संख्या में पात्रों के आवेदन पत्र अपलोड करने लिए जिलाधिकारी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए महिला कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव मोनिका एस.गर्ग द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत जनपद द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’’ के शुभारम्भ हेतु अधिक संख्या में आवेदन पत्र पोर्टल पर अपलोड किये जाने पर जनपद को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जनपद को प्रथम टाॅप टेन सूची में दर्ज करने के लिए जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. की मेहनत व लग्न से ही सफल हो पाया है।

जिलाधिकारी महोदया योजना के लागू होने के बाद से ही जिला स्तरीय स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति तत्काल बैठक आयोजित की गयी, इस समिति में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विधालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा समिति के अधिकारियो के अतिरिक्त समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा समस्त उप जिलाधिकारी के माध्यम से योजना का उच्च स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया। जनपद को इस मुकाम पर लाने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव के निर्देशन एवं अथक प्रयासों एवं जिला स्तरीय स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति के सभी सम्मानित अधिकारियों के सहयोग से ही पोर्टल पर अधिक संख्या में आवेदन पत्र पोर्टल पर फीड किये गये।

 

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20213 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk