खबरें अब तक...

समाचार

डीएवी कालेज में छात्र-छात्राओं ने किया मार्चपास्ट7 1 |
मुजफ्फरनगर। आर्यसमाज रोड स्थित डीएवी काॅलेज के कार्यक्रम अधिकारी डा.सुरेन्द्र पाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि डीएवी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनो इकाईयों का दूसरा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे तीनो इकाइयों के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय प्रागण मे साफ-सफाई कर श्रम दान किया। इसके उपरान्त सभी छात्र-छात्राओ ने मार्च पास्ट किया। आज सभी छात्र छात्राओं को प्राचार्या डा.शशि शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के नियमों एवं उददेश्यों से परिचित कराया। इसके बाद डा.कल्पना एवं डा.नीना अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर डा.कुलदीप सिह, डा.योगेश कुमार, डा.सुरेन्द्र पाल, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।

 

 

ईट-राईट अभियान में जनपद को प्रदेश में मिला चतुर्थ स्थान- जिलाधिकारी को शासन से मिला विशिष्ट प्रशंसा पत्र
कन्या सुमंगला योजना के अधिक संख्या में आवेदन पत्र अपलोड करने पर- जिलाधिकारी को मिला प्रशस्ति पत्र
मुजफ्फरनगर। जनपद में नवम्बर माह में शासन के निर्देश पर दस दिवसीय ईट राईट अभियान चलाया गया। जिसमें स्वतः स्टैण्डर्ड टाॅकिंग प्वाइन्ट, तीन प्रतिज्ञाएं व दूरगामी प्रभाव हेतु प्रत्येक विद्यालय मे साप्ताहिक एसेम्बली ईट राईट पर आधारित करने की प्रतिबद्धता भी सम्मिलित की गयी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के नेतृत्व, मार्गदर्षन एवं प्रोत्साहन तथा नगर मजिस्टेªट, के सतत् प्रयासों से जनपद-मुजफ्फरनगर के खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 45927 छात्र व 31442 छात्राओं कुल 77369 को इस कार्यक्रम द्वारा जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों को स्वच्छ भोजन, स्वास्थ्यकर भोजन एवं सतत् प्रयोग वाले भोजन के विषय में जानकारी दी गयी। साथ ही पैकेट बन्द खाद्य पदार्थों पर लेबिलिंग नियमों की एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान करने के सरल तरीको की भी जानकारी दी गयी। प्रतिज्ञाएं क्रमषः 1-नमक, तेल, चीनी, थोडा कम थोडा कम, 2-थाली में भोजन उतना लें जितना खा सकें और व्यर्थ ना जाए एवं 3-गिलास में पानी उतना लें जितना पी सकें और फेंका ना जाए को भी विद्यालयों में कराया गया। कार्यक्रम समाप्ति पर जनपद-मुजफ्फरनगर को प्रदेष में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है। इस अतुलनीय उपलब्धि के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव, डाॅ0 अनिता भटनागर जैन द्वारा श्रीमती सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को विषिष्ट प्रषंसा पत्र प्रदान किया गया है।

शासन द्वारा कन्या सुमंला योजना के शुभारम्भ के अवसर पर अधिक संख्या में पात्रों के आवेदन पत्र अपलोड करने लिए जिलाधिकारी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए महिला कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव मोनिका एस.गर्ग द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत जनपद द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’’ के शुभारम्भ हेतु अधिक संख्या में आवेदन पत्र पोर्टल पर अपलोड किये जाने पर जनपद को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जनपद को प्रथम टाॅप टेन सूची में दर्ज करने के लिए जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. की मेहनत व लग्न से ही सफल हो पाया है।

जिलाधिकारी महोदया योजना के लागू होने के बाद से ही जिला स्तरीय स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति तत्काल बैठक आयोजित की गयी, इस समिति में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विधालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा समिति के अधिकारियो के अतिरिक्त समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा समस्त उप जिलाधिकारी के माध्यम से योजना का उच्च स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया। जनपद को इस मुकाम पर लाने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव के निर्देशन एवं अथक प्रयासों एवं जिला स्तरीय स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति के सभी सम्मानित अधिकारियों के सहयोग से ही पोर्टल पर अधिक संख्या में आवेदन पत्र पोर्टल पर फीड किये गये।

दो नशे के सौदागर गिरफ्तार2 1 | 1 1 |
भौराकला। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे चल रहे जीरो ड्रग्स अभियान मे जनपद पुलिस को सफलता मिल रही है। बीते दिन भी थाना सिविल लाईन पुलिस व क्राईम ब्रान्च टीम ने नशे के 3 सौदागरों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस टीम की इस कार्यवाही से उत्तर प्रदेश सरकार को 2 करोड 60 लाख रूपये के राजस्व की हानि होने से बच गई। जनपद पुलिस की इस सफलता को डीजीपी द्वारा सराहा गया तथा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
एसएसपी द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम मे तहत थाना भौराकलंा पुलिस ने चैकिंग व तलाशी के दौरान क्षेत्र के मुण्डभर चैराहे पर चैकिंग के आरोपी अजेन्द्र कुमार पुत्र नैन सिह निवासी सिसौली तथा दूसरे आरोपी राजीव जैन निवासी पटेल नगर नई मन्डी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकडे गए अभियुक्त अजेन्द्र कुमार के कब्जे से 341 कैप्सूल, टेबलेट 1014, 47 इंजेक्शन बरामद किए तथा अभियुक्त राजीव जैन के कब्जे से 146 इंजेक्शन बरामद किए हैं। आरोपियो को पकडने वाली टीम मे सीओ फुगाना सोमेन्द्र नेगी, एसओ वीरेन्द्र कसाना, सब इंस्पैक्टर गुरूवचन सिह,का.सचिन कुमार, का.प्रमोद कुमार, का.कपिल कुमार शामिल रहे।

अनिश्चितकाल धरने पर बैठे गुड़ व्यापारी 3 1 |
मुज़फ्फरनगर। जनपद में हजारों कोल्हू होने के बावजूद भी गुड़ मंडी में नही आ रहा है गुड़ गुड़ मंडी के पल्लेदार और व्यापारी भूखे मरने की कगार पर । व्यपारियो का आरोप है की गुड़मंडी के सरकारी कर्मचारी अवैध वसूली कर दूसरे राज्यों में गुड़ माफियाओं संग मिली भगत कर गुड़ को करवाते है सप्लाई एक तरफ मंडी शुल्क की चोरी तो वहीं दूसरी तरफ इस कार्य से सरकार को हो रहा है भारी राजस्व का नुकसान। गुस्साए व्यापारियों ने कहा की आखिरकार कोन जिम्मेदार है इस मामले में जो सरकार को नुकसान पहुचाकर अपनी जेब गर्म कर रहा है। व्यापारियों का कहना है की प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से लगा चुके गुहार लेकिन बावजूद इसके नही हो रही कार्यवाही । व्यापारियों ने कहा की जिला प्रशासन सहित प्रदेश के मुखिया तक लगा चुके है अपनी गुहार आखिर कब होगी इन गुड़ माफियाओं पर कार्यवाही । व्यापारी बोले जब तक हमारी मांगे नही मानी जाती तब तक चलेगा गुड़ मंडी में अनिश्तिकालीन धरना प्रदर्शन। इस धरना प्रदर्शन में मुख्यत रूप से हरिशंकर मुंदड़ा, व्यापारी नेता संजय मित्तल, श्याम सिंह सैनी, सुरेन्द्र बंसल अरुण खंडेलवाल, क्रष्ण चन्द मूंदड़ा, संजय , नितिन,राजेश गोयल , श्याम सुंदर, अमरीश , जगदीश सिंह, विनोद कुमार, कमरूदीन, काकन सहित सैंकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे ।

कला प्रतियोगिता में विजयी को किया सम्मानित4 1 |
मुजफ्फरनगर। सर्व हित कल्याण समिति द्वारा कम्पाजिट विद्यालय सरवट मे कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रा सानिया ने प्रथम स्थान, नईम ने द्वितिय स्थान प्राप्त किया तथा नसरीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य सम्मानित होने वाले बच्चों मे मन्ताशा, महक, साक्षी, अरूण,अंजलि, वंशिका,वीर को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नेकी मो.जी को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी पदाधिकारी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.अब्बास इलाही प्रदेशाध्यक्ष ने की तथा संचालन डा.महबूब अली जिलाध्ध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.संदीप शर्मा प्रदेश महासचिव ने सभी प्रतिभावान बच्चों को शुभकामनायें दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की सफलता मे डा.सगीर अहमद, डा.सहीद मुख्तार, डा.नौशाद, सतपाल पाल, जीशान खान, डा.शमशाद राना, नीलम मलिक,अरशद अली, अलका त्यागी, पूनम, जावेद त्यागी आदि मौजूद रहे।

ज्ञापन देकर आरक्षण की मांग5 |
मुजफ्फरनगर। कश्यप, निषाद, बिन्द, मंाझी, प्रजापति, राजभर महासंघ ने राष्ट्रपति कोेेेेे भेजे गए ज्ञापन मे 17 पिछडी जातियों को अनुसूचित जाति आरक्षण मे शामिल करने की मंाग की है।
कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्रित कश्यप,निषाद, बिन्द,मंाझी, प्रजापति, राजभर महासंघ के पदाधिकारियो ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मे अवगत कराते हुए मंाग की है कि प्रजापति, कश्यप जाति सहित 17 पिछडी जातियों को अनुसूचित जाति आरक्षण मे शामिल कर एवं परिभाषित कर लाभ दिया जाए तथा 24जून 2019 के शासनादेश पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के स्टे आदेश दिनांक 16 सितम्बर 2019 के अनुसार भाजपा सरकार द्वारा आरक्षण समाप्त एवं वापसी तािा जातिगत ंजनगनना कराये जाने की मांग की गई। ज्ञापन मे कहा गया कि देश की आजादी को 73 साल व सवैंधानिक शासन लागू हुए 70 वर्ष बीत चुके हैं,लेकिन संविधान मे डा.बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की आरक्षण व्यवस्था के तहत जो जातियंा विकसित नही हुई उन्हे आरक्षण का लाभ देकर देश मे विकसित किया के क्रम मे वर्ष 1960 मे बनाये गए संविधान मे कुम्हार जाति को शिल्पकार अनुसूचित जाति की सूची मे शामिल किया गया किन्दु इस सम्बन्ध मे प्रजापति/कुम्हार जाति को विकसित करने की बात तो दूर अभी तक यह समाज विकास की पटरी पर भी नही चढ पाया। इस दौरान संगठन की और से सिटी मजिस्टैªट अतुल कुमार को एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन सौपने वालो मे संयोजक सत्यवीर सिह प्रजापति, रामशरण कश्यप सेवा निवृत्त प्रशासनिक अधिकारी, े वरिष्ठ नेता विजय कश्यप,रामशरण कश्यप, मदनपाल,नरेश कश्यप, विचन कश्यप, सोमपाल कश्यप, रामकुमार कश्यप,आशीष कश्यप, जयवीर सिह प्रजापति आदि अनेक पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आईपी-पीए सिस्टम का एसएसपी ने किया उदघाटन9 1 |
पुरकाजी। पुरकाजी नगर पंचायत ने पूरे देश में आज एक और रिकार्ड बना दिया है। नगर पंचायत ने पुरकाजी में लगे सभी आईपी कैमरो पर बोलेने वाले आईपी स्पीकर लगाये हैं। यह सिस्टम पूरे देश मे किसी और पालिका में कही नही है। इस सिस्टम का उदघाटन एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव ने पूरे कस्बे को १७ जगह लगे कैमरो/ स्पीकर पर बोलकर जनता को बधाई देते हुए कहा कि आप देश की पहली नगर पंचायत हैं जिसमे यह हाईटेक सिस्टम लगा हुआ है। एसएसपी ने जनता से नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। एसएसपी ने महिला जिम का निरीक्षण करके पुरकाजी की सभी महिला पुलिसकर्मियों को जिम जाने के आदेश दिए। एसएसपी ने कहा कि पुरकाजी की इस पहल से प्रशासन को बहुत मदद मिलेगी। इस सराहनीय कार्य से शासन को अवगत कराकर सभी जगह इस सिस्टम को लगाने का पत्र लिखा जायेगा। एसएसपी ने पुरकाजी चेयरमैन और उनकी टीम की जमकर तारीफ की।

रालोद ने किया प्रदर्शन10 |
मुजफ्फरनगर। रालोद कार्यकर्ताओं ने बढती मंहगाई के विरोध प्याज बेचकर विरोध प्रदर्शन किया। रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी के नेतृत्व सरकूलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर एकत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बढती मंहगाई पर विरोध व्यक्त करते हुए जिला कार्यालय के बाहर प्याज बेचकर रोष व्यक्त किया। रालोद नेताओं का आरोप है कि बढती मंहगाई के कारण आमजन का जीना दुश्वार हो गया है। 90-100 रूपये प्रति किलो की दर से बिकने वाली प्याज ने लोगो को खून के आंसू रूला रही है। रालोद कार्यकर्ताओ ने आज जिला कार्याल य पर 40 रूपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेच कर मंहगाई के मामले मे अपनी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व मंत्री योगराज सिह,अनुज प्रमुख,अभिषेक चैधरी, विकास कादियान, हर्ष राठी,शादाब अली, अशोक बालियान एड., पराग चैधरी, अंकित सहरावत सहित सैकडो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

दवा कारोबारियों के साथ की बैठक6 1 |
मुजफ्फरनगर। जीरो ड्रग्स अभियान को और अधिक सफल बनाने के लिए दवा व्यापारियों के साथ आयोजित बैठक मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान कुछ अहम सुझावों पर भी चर्चा की गई।
एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा चलाये जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान को एक और जहंा अच्छी-खासी सफलता मिल रही है। वहीं आज जनपद के दवा व्यापारियो ने भी जीरो ड्रग्स अभियान को अपना समर्थन दिया। थाना सिविल लाईन क्षेत्र की कोर्ट रोड स्थित जिला परिषद मार्केट परिसर मे दोपहर के दवा व्यापारियों की एक बैठक आयोजित हुई। सीओ सिटी दीक्षा शर्मा आईपीएस की मौजूदगी मे आयोजित इस बैठक मे दवा व्यापारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान दवा व्यापारियों ने एसएसपी द्वारा चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान को समर्थन दिया। बैठक मे जिला परिषद मार्किट व्यापार संघ से जुडे व्यापारी नेता व दवा व्यापारी मौजूद रहे।

 

पुलिस ने दो गौतस्कर को किया गिरफ्तार8 1 |
चरथावल। पुलिस ने मकान मे गौकशी करते दो गौतस्करो को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकडे गए आरोपियो से पूछताछ मे जुट गई है। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते अपराधो पर रोकथाव व अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियाना विशेष के तहत चरथावल पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान सीओ सदर कुलदीप कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सुबेसिंह के नेतृत्व में हिंडन चोकी इंचार्ज जितेंद्र तेवतिया और एस आई योगेंद्र चैधरी ने मुखबिर की सूचना पर अपनी पुलिस टीम के साथ न्यामु गांव में तनवीर के मकान में छापेमारी की पुलिस को देखते ही गोकशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए मौके से तनवीर पुत्र शौकीन मुस्तफा पुत्र सादा निवासी न्यामु को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके दो साथी मौके से फरार हो गये पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गोमांस एक तमंचा ३१५ बोर एक कारतूस एक खोका और गोकशी करने के उपकरण बरामद किये है पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है और फरार आरोपियों के तलाश में जुट गई है।

महिलाओं को किया अधिकारों के प्रति जागरूक
मुजफ्फरनगर। कस्बे में महिला संगठनों की ओर से आयोजित कार्यशाला में वक्ताओं व पुलिस ने महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक किया। महिला आरक्षियों ने पुलिस हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी। नंबर नोट कराते हुए बताया कि कैसे पीड़िता २४ घंटे पुलिस सहायता ले सकती है? मेन रोड स्थित बैंक्वेट हाल में महिला संगठनों की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में पुलिस भी मौजूद रही। अस्तित्व सामाजिक संगठन, ऑक्सफेम तथा आली संस्थान लखनऊ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शादाब, आलिमा, ज्योति तथा प्रतिभा ने कानूनी प्रशिक्षण में शिक्षक की भूमिका निभाई। जेंडर भेदभाव, घरेलू हिसा, कम उम्र एवं जबरन विवाह, लिगभेद तथा कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से जुड़े कानूनों के बारे में महिलाओं को समझाया। थाने से आई महिला सिपाहियों ने महिलाओं व युवतियों से किसी भी तरह के उत्पीड़न के दौरान हेल्पलाइन की सहायता लेने को कहा। हेल्प के लिए महिलाओं से संबंधित सभी नंबर नोट कराए। संस्था ने महिलाओं से घरेलू हिसा का जमकर विरोध करने को कहा। इस दौरान रानी सलमानी, गीता जोशी, कविता राणा, लोकेश, प्रेमलता, अरुण,लता, अर्पित धीमान, पिकी, अनिल कुमार, असीम, रेशमा, मुकुल आदि मौजूद रहे।

हैलमेट जरूर लगाये
मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में को समाज के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। इसमें रोटरी क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हेलमेट पहनकर वाहनों को सड़कों पर दौड़ाया। सड़क सुरक्षा के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब की हेलमेट रैली का शुभारंभ कौशल विकास मंत्री एवं स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने किया। टाउन हॉल से रैली सुबह १० बजे शुरू हुई। रोटेरियंस ने वाहनों पर हेलमेट पहनकर रैली में भाग लिया और लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। रैली शिवचैक से होते हुए महावीर चैक पर जाकर सम्पन्न हुई। रैली में क्लब के अध्यक्ष अनुज स्वरूप, विपुल भटनागर, विपिन, मधुसूदन, मुकेश गोयल, संदीप गर्ग, डा. गौरव पाठक, सचिन गोयल, मनोज मित्तल, अजय सिघल, नितिन जैन, सचिन गोयल, नीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

उड मन पाखी का विमोचन
मुजफ्फरनगर। साहित्यकारों के साझे मंच सकल साहित्य समाज के तत्वाधान में कवियत्री विजय गुप्ता के कविता संग्रह ‘‘उड मन पाखी’’ के सभागार में लोकार्पण एसडी कालेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी के सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डा. उमाकांत शुक्ल ने इस अवसर पर अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा ‘‘उड मन पाखी’’ कविता संग्रह और पे्रम अैार उससे जुडे विविध संवेदनों का संग्रह है। कवियत्री विजय गुप्ता ने अपने मन को तृप्ति के साथ रचनाओं में सहेजा है। समारोह की अध्यक्षता प्रो. जे0वी0सविता ने की डा. बीके मिश्र एवं डा. एसएन चैहान विशिष्ट अतिथि के प में उपस्थित रहे। उत्साद शायर अब्दुल हक सहर के सानिध्य में संग्रह का लोकार्पण हुआ। समारोह संचालन रोहित कौशिक ने किया। इस अवसर पर नगर के साहित्यकारों ने बडी संख्या में सहभागिता की। इनमे सविता वर्मा गजल, राकेश कौशिक, पं. संजीव शंकर महामृत्युन्ज्य मिशन, हरपाल सिंह, नेमपाल प्रजापति, परमेंद्र सिंह, डा. एनएन पंत, मीरा भगनागर, सुशीला शर्मा, सुनील शर्मा, प्रो. आरएन तिवारी, सुशीला जोशी, शिवानंद सिंह, लक्ष्मीनारायण शर्मा, राजबल सागी, वीर सिंह फराज, मा. शौफत फहमी, ब्रहमप्रकाश त्यागी, डा. उपेंद्र निर्मल, ब्रजेश्वर त्यागी, विनयलक्ष्मी भटनागर, डा. आस मौहम्मद अमीन, रामकुमार शर्मा, संतोष शर्मा, ब्रजराज सिंह, ब्रजराज स्वरूप आदि मौजूद रहे।

 

वारंटियांे को दबोचा
मुजफ्फररनगर। थाना को0नगर पर उ0नि0 संजय त्यागी द्वारा वारण्टी अभियुक्त अमित त्यागी पुत्र मांगेराम त्यागी उर्फ अशोक त्यागी निवासी बाडीरायसैन मध्य प्रदेश हाल पता ग्राम जडौदा पांडा थाना बडगांव जनपद सहारनपुर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।
थाना मीरापुर पर उ0नि0 जितेन्द्र शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त नवाब पुत्र मकसूद निवासी मौहल्ला मुस्तर्क कस्बा व थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना बुढाना पर उ0नि0 अजयपाल सिंह द्वाराविद्युत अधि0 मंे वाॅछित अभियुक्तगण 1.सोमपाल उफ्रं सोम पुत्र रणजीत सिंह 2.अश्वनी पुत्र दिलावर निवासीगण ग्राम वहलना थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर मीरापुर बाईपास पुलिस चैकी के पास से गिरफ्तार किया गया।

जिलाधिकारी ने ग्राम बसेडा में चैपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं
विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के स्टाॅल लगाकर ग्रामवासियों को11 | 12 |
कल्याणकारी योजनाओं से किया जा रहा लाभान्वित
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज ग्राम बसेडा में जन चैपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण किये जाने के निर्देश भी दिये। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कैम्प भी लगाये गये। जिसमें पात्रों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से फार्म भी भरवाये गये। जिसमे आयुष्मान योजना, पेशन, कन्या सुमंगला योजना आदि। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणपरक योजनाआंे के द्वारा आम जनमानस को मिलने वाली सुविधाओं व जनसस्याओं के निस्तारण को लेकर बहुत गम्भीर है। जिलाधिकारी गांव गांव जाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण करा रही है साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार की चल रही लोक कल्याणकारी योजनाआंे से ग्रामवासियों को आच्छादित भी कर रही है।
जिलाधिकारी ने ग्राम बसेडा में जनसमस्याए सुनते हुए कहा कि शासन की योजनाओं केा सही प्रकार से क्रियानिवत किया जाये। जिलाधिकारी ने बाल विकास एंव पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाये गये पोषण स्टाॅल व विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅल का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों की मुख्य समस्याओं को सुन सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों केा निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराई जाये। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियांे को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी व उसके लाभ दिये जाने के लिए इस कार्यक्रम का आयेाजन किया गया है ताकि ग्रामवासियेां को भी कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी मिल सके और वे इसका लाभ ले सके। उन्होने कहा कि गंाव गांव जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उनहोने ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान योजना, राशन कार्ड, पेशन, के बारे में जानकारी दी। उनहोने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि पराली व गन्ने की पत्तियों का न जलाये। उन्होन बताया कि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गांव में किसानों के पास मशीन को प्रयोग कर निस्तारण कराया जाये। जिसे किसान उपयोग कर इस समस्या का समाधान हो जायेगा। उन्होने ग्रामवासियांे से अपील करते हुए कहा कि अपने घर व आसपास में सफाई रखे सभी इसमे सहयेाग करे। प्लास्टिक व पाॅलिथीन का प्रयोग बिलकुल न करे। उन्होने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये कैम्प में महिलाओ, किशोरियों व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। सभी अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करा ले। उन्होने श्रमविभाग की योजनाओं, स्वच्छता ही सेवा अभियान, जलशक्ति अभियान, आदि अभियानों के सम्बन्ध में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने ग्राम बसेडा में पेय जल परियोजना का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसडीएम सदर श्रीमती अनुज मलिक, सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी, ग्राम प्रधान व ग्रामवासी उपस्थित थे।

सम्मेलन का आयोजन
मुजफ्फरनगर। महर्षि दयानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंसूरपुर में मातृ सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ पर अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। अतिथि समृद्धि त्यागी ने कहा कि बच्चे वहीं सीखते हैं, जो अपने चारों ओर देखते हैं। अभिभावक और शिक्षक बच्चों को ऐसे माहौल दें, जिससे वे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो। प्रतिभा त्रिपाठी ने कहा मा की किसी से तुलना नहीं की जा सकती है। महिलाओं को बालिकाओं के बारे में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। शिक्षक बच्चों को मोबाइल के दुष्परिणामों के बारे में समय-समय पर जानकारी देते रहे। कुलदीप सिवाच ने कहा शिक्षा से छात्र-छात्राओं के चरित्र का निर्माण होता है। डॉ. कीर्तिवर्धन ने कहा कि मां बालक की प्रथम गुरु तथा परिवार प्रथम पाठशाला होती है। वर्तमान में चिता का विषय है कि बालक मोबाइल एवं टेलीविजन के ज्यादा नजदीक रहते हैं। बालकों को सच्ची एवं देशभक्ति की कहानियां सुनानी चाहिए। केवल भौतिक सुख सुविधाएं देने से बालकों का भविष्य नहीं बनता है। डॉ. रचना सिंह ने कहा कि मां की महिमा को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता है। रजनीश कुमार ने कहा कि विवेकानंद, श्रीराम एवं श्रीकृष्ण को भी महान बनाने में उनकी माताओं का योगदान रहा है। विद्यालय प्रबंधक संदीप कुमार व प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने सभी का आभार जताया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk