Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: चोरी की अवैध खनन सामग्री व ट्रक सहित किया गिरफ्तार

Muzaffarnagar News:पुरकाजी। थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा दौराने गश्त दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर चोपडा होटल के सामने से उत्तराखण्ड राज्य भोगपुर से चोरी की अवैध खनन सामग्री ट्रको मे ओवर लोड भरकर ले जाते समय ०८ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

दौराने पूछताछ बताया कि यह सामग्री लक्सर से भरकर लायी गयी है। पुलिस पूछताछ मं शातिरों ने निसार पुत्र मौहर्रम अली निवासी कांसी सोलाना थाना परतापुर जनपद मेरठ, अहमद पुत्र महताब निवासी हुसैनबाद भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मु०नगर, आजाद पुत्र रफिया निवासी नगला थाना रतनपुरी जनपद मु०नगर, आसमौहम्मद पुत्र याद इलाही निवासी नगली थाना किठौर जनपद मेरठ, आदिल पुत्र आबिद निवासी खरदौनी थाना इन्चौली जनपद मेरठ, राकिब पुत्र शाहिद निवासी सिकरोडा थाना मंसूरी जनपद गाजियाबाद, आजाद पुत्र जब्बार निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ, सलीम पुत्र खुर्शेद निवासी मौ० मौसम खानी कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ।

जिसके कब्जे से ट्रक (बजरी से भरा हुआ ) कुल वजन ७८१७० कि०ग्रा०, ट्रक नं० (बजरी से भरा हुआ) कुल वजन ६८४९५ कि०ग्रा०, ट्रक नं० (बजरी से भरा हुआ ) कुल वजन ६५०१० कि०ग्रा०, ट्रक नं० (बजरी से भरा हुआ ) कुल वजन ५५१२३ कि०ग्रा०, ट्रक नं० (बजरी से भरा हुआ) कुल वजन ६८७२० कि०ग्रा० बरामद किया।

स्मैक के साथ दबोचा
मुजफ्फरनगर। अवैध नशीले पदार्थ सहित शातिर को गिफ्रतार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त व0उ0नि0 राकेश कुमार शर्मा द्वारा अभियुक्त अय्यूब उर्फ पासी पुत्र याकूब पठान निवासी जसवन्तपुरी मौ0 बाडा थाना सिविल लाइन जनपद मु0नगर को बाल्मिकी मन्दिर रूडकी रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 80 ग्राम स्मैक को बरामद किया गया।

चाकू सहित पकड़ा
मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 अमरेश कुमार द्वारा अभियुक्त वशीम पुत्र शलीम अख्तर निवासी ग्राम कबाल थाना जानसठ जनपद मु0नगर को पिमोडा पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।

मछली सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। प्रवेश कुमार वन रक्षक जानसठ रेन्ज द्वारा अभियुक्त कमल पुत्र काला चन्द निवासी नवलपुर थाना कोतवाली बिजनौर जनपद बिजनौर को गंगा बैराज थाना क्षेत्र रामराज से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 किग्रा0 मृतक मछली को बरामद किया गया ।

शराब खाम को बरामद
मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त उपिल उर्फ विपिन पुत्र वीर सिंह निवासी वैली थाना बुढाना जनपद मु0नगर को बडकता रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर शराब खाम को बरामद किया।

 

Shyam Panwar

एस0सी0 पंवार (वरिष्ठ अधिवक्ता) टीम के निदेशक हैं, समाचार और विज्ञापन अनुभाग के लिए जिम्मेदार हैं। पंवार, सी.सी.एस. विश्वविद्यालय (मेरठ)से विज्ञान और कानून में स्नातक हैं. पंवार "पत्रकार पुरम सहकारी आवास समिति लि0" के पूर्व निदेशक हैं। उन्हें पत्रकारिता क्षेत्र में 23 से अधिक वर्षों का अनुभव है। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Shyam Panwar has 266 posts and counting. See all posts by Shyam Panwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =